16.4.20

April 16, 2020

GO-DADDY par apna khudh ka account kaise create karen-hindhi man jankari

नमस्कार दोस्तों, जो नए internet user है वो शायद नहीं जानते होंगे कि Godaday क्या है। और इस पर अपना खुद का Account kaise create करें आज का time internet का है। और हर कोई user अपनी खुद की website या blog बनाना चाहता है जो लोग पुराने है उनको तो सब मालूम हैं, लेकिन new user को यह समझने में बहुत परेशानी होती हैं। कि kaise हम Godaddy पर अपना account बनाएं इस टाइम हर रोज सेंकेडों website और blog बनते हैं, और new user की यही चिंता बनी रेहेती है कि कहां से Domain नाम Buy करेंगे और कहा से होस्टिंग sarver buy करेंगे तो users आप मेरी इस post को अंत तक जरूर read करना - GO-DADDY par apna khudh ka account kaise create karen-

Domain खरीदने के लिए ऐसे तो internet पर बहुत सारी companyya है और site मौजूद हैं जहां से आप अपनी website और blog के लिए अपना खुद का domain और hosting buy कर सकते हो लेकिन में आपको सलाह दुंगा की आप Godaddy से buy करें क्यों की मैनें खुद भी godaddy से ही domain buy किया हुआ है यह compny papular और trusted भी है इस company से आप आसानी से अपना domain hosting खरीद सकते हो।


अगर आप godaddy से domain hosting buy करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास अपना खुद का godaddy account hona जरूरी होता है तबी आप इस compny से कोई चीज buy कर सकते हो। तो चलिये अभी जो अपनी post का जो titel है उस पर आते हैं और आपको बिल्कुल सरल तरीका से जानकारी देता हूं कि GO-DADDY par apna khudh ka account kaise create karen
  • सबसे पहले आपको Godaddy.com की website पर जाना होगा
  • अब उसके बाद आपको right side में signln बटन पर click करना है फिर create my account पर click करना होगा।
उसके बाद आपके सामने एक new page open होगा उसमें आपको अपनी सारी diteil भरनी होगी
1. सबसे पहले Email Adreess लिखें
2. फिर दूसरी लाइन में अपना user nam लिखें
3. Password की जगह पर एक मजबूत password डालें
4. फिर 4digit का support pin लिखें यह pin आपको confirmation के लिए मांगा जाता है godaddy के costumer द्वारा।
यह सब हो जाने के बाद में security challenge को tik करें।
Create account पर click करने के बाद आपका godaddy पर आपका खुद का account बनकर तैयार हो गया congralation। अब आप कभी भी अपना user nam और password डालकर godaddy की website में login कर सकते हो.

प्यारे दोस्तों मेरी यह post GO-DADDY par apna khudh ka account kaise create karen आपको कैसी लगी और अगर koi problm आती हैं. तो आप मुझे comment box में अपना qution जरूर रखें मेरी पूरी पूरी कोशिश रहेगी कि पमें आपकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा इसी आशा के साथ की आप इस post ko अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करेंगे,

1.4.20

April 01, 2020

महान वैज्ञानक आर्यभट्ट और चंद्रशेखर वेंकटरमण का जन्म कब- कहां हुआ

महान वैज्ञानक आर्यभट्ट और चंद्रशेखर वेंकटरमण का जन्म कब- कहां हुआ 
आर्यभट्ट- इनका जन्म ईसवी सन् 476 में कुसुमपुर बिहार में हुआ था गणित में त्रिकोणमिति के आविष्कारक; पाई  ( π ) के प्रथम प्रयोगकरता महान भारतीय वैज्ञानिक आर्यभट्ट ही थे। आर्यभट्ट ने ही सबसे पहले यह सिद्य किया कि धरती गोल है और अपनी धुरी पर घूमती हुई सूर्य की परिक्रमा करती हैं। सूर्य ग्रहण व चांद ग्रहण, चन्द्रमा अथवा धरती की छाया के परिणाम है। वृत की परिधि और व्यास के अनुपात के रूप में गणितीय मान 22/7 निकालकर उसका प्रयोग किया। कालांतर में उसका नाम पाई π दे दिया गया।

भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमण- का जन्म 7 नवम्बर सन् 1888  में तमिलनाडु के तिरूूूूू चिरापल्ली में हुआ था। भौतिक विज्ञान में नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले के प्रथम वैज्ञानिक "  विभिन्न पदार्थों द्वारा फैलाए गए प्रकाश के वर्णन पट में नई रंग होते हैं, जो मूल प्रकाश में नहीं होते।" यह खोज भौतिकी में रमन प्रभाव नाम से विख्यात है।

इन दोनों महान भारतीय वैज्ञानिको  भारत में ही नहीं पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया और साथ में भारत की पूरी दुनिया में पहचान बनाई ऐसे महान योद्धा से हमें बहुत कुछसीखने को मिलता है और आज पूरी दुनियां इनको याद करती हैं मुझे आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट- महान वैज्ञानक आर्यभट्ट और चंद्रशेखर वेंकटरमण का जन्म कब- कहां हुआ अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो आप इस post को अपने socil account पर share जरूर करें।
April 01, 2020

कोरोना वायरस ( covid-19 ) के लक्षण-उपचार क्या-क्या है

हैलो दोस्तों आप सब का स्वागत है अभी जो पूरे विश्व में एक ही चीज का डर है वो यह है की पूरा विश्व कैसे इतनी भयानक महामारी से निपटें और अपने नागरिकों को कैसे बचाएं। आज के समय में सभी देश इतना डर रहे है कि कई यह corona वायरस अपने को चपेट में तो नहीं लेले। इस corona virus का अभी तक कोई देश और कोई भी वैज्ञानिक यह दवाई या ओसदी नहीं बना पाया जो इस भयानक महामारी viras से इंसानों को बचा सके। इसलिए इस पोस्ट में आपको बता रहा हूं कि हम सब कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने आपको इस महामारी नामक ( covid-19 )वायरस से दूर रख सकते हैं। मेरी पोस्ट को अंत तक जरूर read- करें 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया. इससे पहले 30 जनवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने corona virus को ग्लोबल हेल्थ इमेरजेंसी घोषित किया था. 11 फरवरी 2020 को इस corona virus को covid-19 का नाम दिया गया. COVID-19 यानी 'कोरोना वायरस डिसीज 2019' चूंकि 2019 में कोरोना वायरस का मामला सामने आया था इसलिए इसे कोविड-19 का नाम दिया गया.

 Corona virus ( covid-19 ) की शुरुवात कब हुई- अमेरिकन मेगजीन नेशनल रिव्यू में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार ये बीमारी सबसे पहले पिछले साल यानी 2019 में चीन के हुबुई के सीफूड मार्केट से शुरू हुई और इसके बाद पूरे चीन में इसने कहर बरपाया चीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक corona viras से अकेले चीन में लगभग 30-40 हजार मौतें हो चुकी है। अभी चीन में इसका प्रकोप कम हुआ है चीन के वूवान शहर में सबसे अधिक लोगों की जान गई थी। कोरोना वायरस के लक्षण-उपचार क्या-क्या है!

Corona virus चीन के अलावा दूसरे देशों में भी बहुत लोगों को मौत के मुंह निगल चुका है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित इटली अमेरिका स्पेन और यूरोप के कई देशों के साथ भारत पाकिस्तान में भी अपने पावों को पसारना शुरू कर दिया है। भारत सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए बहुत ही अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। और पूरे भारत में 21 दिनों का lockdown घोषित कर दिया है जिसे कोई भी नागरिक अपने घरों से बाहर निकल नहीं सकता है। और इसके परिणाम भी बहुत अच्छे आए हैं।
Corona वायरस के लक्षण-wHo ने इस वायरस के लक्षणों की पुष्टि की है जिसे इंसानों पर लक्षण इस रूप में देखा जा सकता है। जैसे शरीर में हल्का दर्द होना,खांसना, गले में खेरांस, हल्का बुखार सर्दी जुखाम,थकान महसूस होना,सांस लेने में दिक्कत होना, अगर आप में भी ऐसे लक्षण दिखाई देते है तो एक बार docter के पास जाकर चेकअप जरूर करवा लेना चाहिए
Corona virus se बचे कैसे- इस घातक महामारी से बचने के लिए बहुत से ऐसे उपाय है।जिसे हम अपने आपको बचा सकते हैं और इसको ज्यादा फैलने से रोकने में सफल हो सकते है। इसकी सबसे ज्यादा रोकने की सफल उपाय सोसियलदिस्ट्टेंस बनाएं रखना जरूरी है भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जानें से अपने आपको बचाएं घरों से बाहर निकलने  से बचें
दिन में 8-10 बार अपने हाथों को साबुन या पानी से साफ करें घर से बाहर जाते हैं तो अपने मुंह पर मास्क जरूर पहनें। सुबह गरम ( नॉर्मल ) पानी का इस्तेमाल करें एक आदमी से दुसरे आदमी की दूरी भी 1 मीटर या 3 फिट तक जरूर रखें अपने घरों के बाहर और दरवाजा पर सेनिटाइजर का छिड़काव जरूर करें और अभी तक जो corona virus से बचने का सबसे पहला उपाय है वो है अपने घरों में रहना क्यों की दोस्तों अभी तक इसका कोई इलाज या वैक्सीन वैज्ञानिकों ने नहीं बनाई है।

मेरे प्यारे दोस्तों  इस-कोरोना वायरस covid-19 के लक्षण-उपचार क्या-क्या है!
 पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना और अपने आपको और अपने पूरे परिवार को बचाना है। इसे आप सोसिल account पर share जरूर करना।facbook whatsaap, tviter instagram आदि पर। और दोस्तों एक बात का जरूर द्यान रखना जरूरी है कि इस भयानक महामारी मै अपने आस पास कोई भी इंसान भूखा या कोई कारण वंश दुःखी नहीं रहना चाहिए हम लोगों से श्रद्धा से जितनी सेवा हो सके जरूर करना चाहिए
Not- इस पोस्ट का किसी सरकार या देश की आलोचना या उसकी कमियां निकालना का कोई मकसद नहीं है यह पोस्ट केवल इंसानों और मानव जाति में जागरूकता अभियान लाना है covid 19 के खिलाफ और मानव जाति को corona पर विजय प्राप्त करना है।

26.3.20

March 26, 2020

गुजरात राज्य का इतिहास

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको भारत के उस राज्य की बात करूंगा जिसका भारत देश में भी नहीं पूरे विश्व में अलग ही जगह बनाई है वो है भारत का राज्य गुजरात। जिसका  गठन सन 1 मई 1960 को हुआ था गुजरात का सबसे बड़ा शहर अहमदाबाद है गुजरात का क्षेत्रफल तकरीबन 196000 वर्ग  k m है गुजरात राज्य का इतिहास
फ़ोटो बय गू्गल

भारत के पश्चिमी तट पर स्थित गुजरात प्रदेश प्राकृतिक सम्पदा से भरपूर है साथ ही इसका सांस्कृतिक इतिहास भी बहुत समृद्ध है। भगवान् श्रीृष्ण ने इसी प्रदेश को राज्य सथापित करने के लिए चुना और सागर तट पर द्वारका को अपनी राजधानी बनाया। स्वामी दयानन्द सरस्वती का जन्म भी गुजरात में हुवा था हिंदुस्तान बापू के नाम से प्रसिद्ध महात्मा गांधी जी का जन्म भी गुजरात राज्य के पोरबन्दर में हूवा। लौह परुष सरदार वल्लभ भाई पटेल भी गुजरात राज्य के भी सपूत है जिन्होंने सर्धा के केंद्र सोमनाथ के मंदिर का स्वतंत्रता के बाद पुनर्निर्माण करवाने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक रूप में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ( स्टेचू ऑफ़ यूनिटी ) स्थापित की गई जिसकी उचाई 182 मीटर है इस मूर्ति के निर्माण में भारत के हर कस्बा से कर्षी उपकरणों का लोहा इस्तेमाल किया गया था। इस प्रदेश में पालीताणा नामक जैन धर्म तीर्थ स्थान है वहां पर 863 मंदिर है।
यह भी पढ़ें -
कच्छ धोलाविरा मै पांच हजार वर्ष पूर्व के व्यवस्थित नगरीय व्यवस्था के अवशेष अभी प्राप्त हुवे है। जिससे यह पता चलता है कि गुजरात प्रदेश में भारत की सांस्कृतिक विरासत शताब्दियों पूर्व विकसित हो गई थी जो आज भी सुरक्षित है। खेतों में पानी की सिंचाई के लिए नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर नामक बहुउद्देशीय नदी परियोजना का निर्माण पूरा हो चुका है।
गुजरात राज्य में कपड़ा और हीरो का काम भी बहुत जोरदार होता है यहां का हीरा बाजार पूरे विश्व में भारत की पहचान अलग ही बनाता है भारत के वर्तमान प्रधानंत्री ( 2013..से) श्री मान नरेंद्र मोदी का जन्म भी गुजरात के वडनगर में ही हुंवा था।

राज्य के सम्बन्ध में जानने योग्य बातें
गुजरात प्रदेश की राज्य की भाषा गुजराती है।
गांधीनगर गुजरात प्रदेश की राजधानी है।
कांडला उतर पश्चिम भारत का मुख्य बन्दर गाह है
अंकलेश्वर में खनिज तेल और पेट्रोलियम प्राप्त होता है 

गुजरात राज्य का इतिहास पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और आगे भी ऐसी ही जानकारी आपके साथ शेयर करता रहूंगा आप भी मेरी पोस्ट को अपने सोशिल एकाउंट पर शेयर जरूर करें जैसे facebook whatsaap instagram आदि पर

20.3.20

March 20, 2020

भारतीय सेना में कॅरियर कैसे बनाएं

हैलो दोस्तों नमस्कार! कुछ दिन काम में व्यस्त होने के कारण में आपके लिए नयी पोस्ट नहीं लिख सका।इसका मुझे खेद है .आज मैं आपके लिए बहुत ही अच्छी पोस्ट लेकर आया हूं जिसका Topic है- भारतीय सेना में कॅरियर कैसे बनाएं
हर किसी भी देश का नागरिक यही चाहता है कि मैं अपने देश की सेवा करूं ऐसे में सब जोस और जज्बा से अपने देश के लिए कुछ ना कुछ करना जरुर चाहते हैं तो आज की पोस्ट में बताया गया है कि भारतीय सेना में कैसे सामिल हो सकते हैं.

आप अगर देश की सेवा और समर्पण भाव से प्रेरित है और देश के लिए कुछ करने के जज्बे से अभिभूत हैं तो भारतीय सेना के विभिन्न भागों में अपना कॅरियर बना सकते हैं।भा भारतीय सेना में मूल रूप से सशस्त्र सेना बल में इन चार प्रोफेशनल सेवाओं को शामिल किया गया है- भारतीय थल सेना, भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना,औ औ भारतीय कोस्ट गार्ड, इसके अलावा दुसरी पैरामिलिट्री फोर्स-इंटर - सर्विसेज इंस्टिट्यूशस भी भारतीय सशस्त्र सेना कोो सहायता करती है मूल रूप से सेना के तीनों विंग्स आर्मी, नेवी
एयरफोर्स में परमानेंट कमीशंड आॅफिसर्स संघ लोकसेवा आयोग की दो अखिल भारतीय एंट्रेंस एग्जामिनेशंस एनडीए और सीडीएस से की जाती है। तो चलिए दोस्तों अब आपको विस्तार से जानकारी देता हू

मुझे पूरा विश्वास है कि आपको यह मेरी पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी  आप शेयर जरूर करें और अपने दोस्तों के साथ भी  शेयर करें व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम सब पर शेयर करें 

28.9.19

September 28, 2019

Success कठिन है नामुमकिन नहीं- रवीन्द्र जडेजा जीवन स्टोरी

Success कठिन है नामुमकिन नहीं- रवीन्द्र जडेजा जीवन story

Indian क्रिकेट टीम के आॅलराउडंर रवीन्द्र जडेजा आज के समय में पुरे world में क्रिकेट जगत में जाना माना नाम है रवीन्द्र जडेजा का यहां तक पहुंचने का सफर बहुत ही संघर्ष और कठिनाईयों से भरा हुआ रहा।

आपके काम की post- बिजनेस के लिए अपनी Success Teem कैसे चुनें
KYC का क्या मतलब होता है
पैरालिसिस से मुक्ती मात्र सात दिनों में
Medianet-amazon affiliate se online paisa kamaye

रवीन्द्र जडेजा का जन्म गुजरात के जामनगर जिले में 6 दिसंबर 1988 को बहुत ही साधारण परिवार में हुआ जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह था जो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते थे रवीन्द्र जडेजा के पिता की ख्वाहिश थी कि रवीन्द्र को आर्मी आॅफिसर बनाना है लेकिन जडेजा की रूचि छोटी उम्र से ही क्रिकेट में थी और वो क्रिकेट में ही अपने आप को तैयार करने लग गए।

जब रवीन्द्र जडेजा की उम्र 17 साल थी तब उनकी माता का निधन हो गया था और उनको बहुत गहरा धक्का लगने के कारण जडेजा ने क्रिकेट से भी दुरी बना ली थी रवीन्द्र जडेजा की एक बहन भी है और जब उन्हें पता चला कि जडेजा ने क्रिकेट से दुरी बना ली है तो उन्होंने जडेजा को बहुत सपोर्ट किया परिवार का आर्थिक बोझ उठाने के लिए वह नर्स बन गई।
अंडर 19 world cricket cup 2006 में रवीन्द्र जडेजा को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया 2006 में जडेजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। और दलीप ट्राफी में वेस्ट जोन से खेले और साथ ही सौराष्ट्र से रणजी ट्रॉफी भी खेलने लग गये।जब भारत ने अंडर 19 world cricket cup विजेता बना तब रवीन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान थे।

रवीन्द्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 फरवरी 2009 को पदार्पण किया तब भारतीय टीम एक सीरीज खेल रही थी और उस डेब्यू मैच में इस हरफनमौला खिलाड़ी ने शानदार 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी और उसी साल जडेजा ने 10 फरवरी को टी-20 में भी डेब्यू कर लिया था। 2012 में रवीन्द्र जडेजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया जो इसे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में नहीं हुआ था।

इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच खेलने 2012 में जब भारत आई थी तब नागपुर में 13 दिसंबर 2012 को जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था जब भारत में आईपीएल की शुरुआत हुई तो अलग अलग टीमों में जडेजा को खरीदने की होड़ मच गई और तब से लेकर अब तक रवीन्द्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात लाॅयंस, राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों से अपनी समता और जलवा दिखा चुके हैं।


रवीन्द्र जडेजा घुड़सवारी के बहुत शौकीन हैं जडेजा को अपने कैरियर में बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।वो अपने हुनर और मेहनत से अपने आप को साबित करने में कामयाब रहे इसी लिए कहते हैं कि अपने आप को सक्सेस करना कठिन हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं। मेरी पोस्ट Success कठिन है नामुमकिन नहीं- रवीन्द्र जडेजा जीवन स्टोरी आपको कैसी लगी आप मुझे comment box में अपनी राय मुझे जरूर बताएं और अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

10.8.19

August 10, 2019

TikTok पर फैन व फालोवर्स कैसे बढ़ाएं - 6tipsinhindi

Tiktok आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल व अपलोड करने वाला ऐप बन गया है .खासतौर पर भारत में यह ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही फेमस ऐप हो गया है इसमें यूजर्स 1-2 मिनट का विडियो बनाकर tiktok पर अपलोड कर सकते हैं और वो कुछ समय में इतना तेजी से वायरल हो जाता है कि लोगों को फेमस कर देता है और यही जूनून यूजर्स को tiktok की तरफ आकर्षित करता है. पोस्ट को शेयर जरुर करें-TikTok पर फैन व फालोवर्स कैसे बढ़ाएं - 6tipsinhindi

Tiktok की शुरुआत कब और कहां से हूई

इस ऐप की शुरुआत सबसे पहले सितंबर 2016 चीन में लांच हुई एक साल बाद इसे दुनिया भर में लांच किया गया तब से लेकर आज तक इस ऐप को लोगों का जोरदार रिस्पोंस मिल रहा है. 2018 में यह ऐप दुनिया भर के 150 देशो में 75 भाषाओं में मोजूद है 2018 जूलाई में इसी ऐप  को 50-60 लाख मंथली यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं .भारत में भी इस ऐप को 24 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है तो दोस्तों अब आपको जानकारी देता हूं की अगर आप भी tiktok यूजर्स बनने वाले हो या आप tiktok यूजर्स हो तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आइये जानते हैं कि tiktok fan ya यूजर्स कैसे बढ़ाएं.

Read more post -Whatsapp का आविष्कार कब और किसने किया
Youtube channel kaise banaye

डेली विडियो अपलोड करें-

अगर आप tiktok स्टार बनना चाहते हैं तो शिडयूल के अनुसार video aplod करें आप tiktok विडियो के लिए एक टाइम-टेबल तैयार करले की एक दिन छोड़कर या सप्ताह में एक दो बार का हो सकता है अगर आप tiktok यूजर्स को बढ़ाना है तो यह फोर्मुला सही काम आयेगा.

कंटेंट ओरिजिनल post करें-

इसके लिए आपको कुछ अलग करना होता है अगर हम कोई भी काम या कार्य संयम दुसरों की तरह ही करते हैं. तो हमें और दुसरो में क्या फर्क रहा इसलिए आपको खुद को अलग दिखाने और अपनी अलग पहचान बनाने के लिए उनसे हटकर कंटेंट पोस्ट करना होगा आप कैसे कपड़े पहनते हैं, कैसे एंटरटेनमेंट करते हैं यह सब करने से आपके followers
पर सीधा प्रभाव पड़ता है और आपके फैन बढ़ने के चांस ज्यादा रहता है.

पापुलर म्यूजिक भी शामिल करें-

आप  tiktok की लाइब्रेरी से अपनी पसंद का नहीं बल्कि जो हाल के समय में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग म्यूजिक लें और अपने विडियो के साथ अपलोड करें जो इस  समय ज्यादा ट्रेंडिंग में है वो जल्दी वायरल होता है.

डुएटस परफार्म भरना जरूरी है-

Tiktok पर दुसरे लोगों के साथ अपनी खुद की टीम बनाना आपको नये सर्कल्स और ग्रुप तक  पहुंचाने का काम हो सकता है. इसलिए डुएट फीचर्स का इस्तेमाल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है.

Tiktok app को भारत में बैन किया गया-toktok video app को भारत में Google ने ब्लोक कर  दिया है यानी अब कोई नये यूजर्स गुगल प्लेस्टोर से tiktok app को डाउनलोड नहीं कर सकता है .भारत में बैन करने के पिछे का कारण मद्रास उच्च न्यायालय ने अश्लील सामग्री तक पहुंच होने की संभावना के मद्देनजर भारत सरकार से इस tiktok app को भारत में बैन करने का आदेश दिया जिसके चलते google ने इस ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया. दोस्तों आप को मेेी पोस्ट TikTok पर फैन व फालोवर्स कैसे बढ़ाएं - 6tipsinhindi कैसी लगी मुझे अपनी राय comment box में जरूर बताना।

6.7.19

July 06, 2019

GOOGLE ADSENSE ACCOUNT KAISE CREATE KARE - KILLER TIPS IN Hindi 2019

Google adsense एक ऐसी web site है जिसकी मदद से आप लोग घर बैठे Online Earnyning कर सकते हैं. अगर आप भी Online paisa कमाना चाहते हैं.  तो GOOGLE adsense पर अपना Account बनाना होगा लेकिन इसके लिए आपके पास Website या youtube channel का होना जरूरी है.  मान लो अगर आपके पास पहले से ही कोई Blog या youtube channel है.  और आप उसके मालिक हो तो आप भी आसानी से GOOGLE adsense पर account बनाकर online earning कर सकते हो तो दोस्तों आज की मेरी इस post का Topic यह है.  कि आपने अभी अभी Blog या youtube channel बनाया है या बनाना चाहते हैं. तो आपके लिए मेरी यह post बहुत काम की है. इस post में आपको Google adsense new account kaise create करें की पुरी जानकारी step by step सरल शब्दों में दुंगा इसलिए आप इस post को अंत तक जरुर पढें. 

Adsense policy - adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा अगर आप अपने Blog/web site के लिए aflai कर रहें हैं.  तो पहले आपको अपने blog का content को देखना होगा की यह google adsense policy को follow करता है.  या नहीं अगर आपका blog content Google adsense policy follow करता है.  तो आपका account बन जायेगा और नहीं करता है.  तो account Create नहीं होगा इसके लिए आपको adsense teem की तरफ से एक mail आयेगा उसमें आपको सारी जानकारी बताया दी जायेगी कि आपकी साइट में क्या कमी है.  mail में बताये रिवीजन को सुधार करने आप दुसरी बार google adsense account के लिए aflai कर सकते हैं.

Read more >> Google Adsense Account Aprowe kaise karaye
Google adsense kya hai हिंदी में जानकारी
Google Adsense work kaise karta hai
Instagram Account ki privacy policy kaise badaye
GOOGLE adsense account kaise create kare - Google adsense account के लिए आपको सबसे पहले Adsense.com की site पर जाना है.  उसके बाद singup now पर click करना है.  अब आपके सामने एक page open होगा वहां पर आपको 2option दिखाई देगा एक yes और दुसरा Create use another account होगा अगर Google पर आपका पहले से ही  account  बना हुआ है. तो Yes पर click कर दें और अगर आप new account से Google adsense account create करना चाहते हैं तो Create उसे another account पर click कर दें. 

यह सब करने के बाद अगर आप blog/website के लिए account बनाना चाहते हैं.  तो उसका url डालें और youtube channel के लिए adsense account Create कर रहे हैं.  तो उसका url डालें यह सब करने के बाद आपके सामने continue का option open होगा आपको इसी पर click करना है click करने के बाद एक window open होगी. अब आपको अपनी site और अपना address  पुरी डीटेल से भरना है इस window को भरते समय एक बात का पुरा ध्यान रखना होगा कि सारी  informition सही देना है.  क्योंकि इसी Address पर आपका google adsense aprowe account create होने पर डाक के द्वारा code आयेगा जो आपको अपनी site पर लगाना है.  जिससे google adsense teem  को यह मालुम पडेगा की यह site आपकी ही है.  और इसके मालिक आप ही हैं.  यह डाक आपके account में 10 dolar होने के बाद आती है. और इसी कोरियर से आप तक पहुचने में 8-10 दिन तक लग जाता है .
यह भी पढ़ें Blog Dashboard complete jankari hindi Mai

Continue पर click करने के बाद आपको यह  WELLCOME TO ADSENSE Forum को पुरा क्रम वाइज भरना है इसमें आपको अपनी सही information डालना है.

1. यहां पर आप कौनसी country  से हो उसका नाम डालना है.
2.जैसे मान लो आप india से आते हो तो भारत का Timezone यहां सेट करना है और india का Timezon है utc-5.30indiastandred Time.
3. यहां पर अपनी company का नाम देना है
4.  Payee nam में आपका जो नाम bank account में है वो यहां पर सही भरना है क्योंकि इसी नाम से आपको payment मिलने वाला है.
5. आप जिस जिले से आते हो वो यहां भरना है
6. आपका कौनसा राज्य से हो वो यहां पर लिखना है
7. अपना घर का address बराबर लिखना है
8. आपका pincode नंबर डालना है
9. जो नाम आपका रियल नाम है वो ही यहां भरना है गलत नाम नहीं भरना है.
10. अपना phone number यहां डालना है नंबर वो डाले जिसकी सर्विस चालू हो क्योंकि इस पर आपके पास mail आयेगा.
11.  यहां पर आप google adsense Account किस के लिए बना रहे हो अगर blog के लिए तो उसका नाम डालें 12. यहां पर आप सब पर टिक कर के yes  कर दे.  और आखिरी में submit My Application पर click कर दें.

मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको मेरी post पसंद आयी होगी दोस्तों मेरी कोशिश यही रहती है.  कि में हर नये रोज आपके सामने ऐसी ही post publis करता रहूं और कुछ नया सीखने को मिलता रहे में मुझे आशा है.  कि आप मेरी post को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share जरूर करना. और हां दोस्तों एक बात और अगर आपको कोई मुकाम पाना है तो बहुत मेहनत करना होगा एक ना एक दिन मेहनत अपना रंग दिखायेगी और आपको फल जरूर मिलेगा. 

13.6.19

June 13, 2019

WHATSAPP का आविष्कार कब और किसने किया - आइये जानते हैं

आज के टाईम में हर किसी के जुबान पर जो सबसे ज्यादा नाम आता है उसका नाम है WHATSAPP जी हां  यह वो शब्द है जिसका उपयोग लगभग सभी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले और नहीं करने वाले भी लेते हैं तो मैं भी आपको इसी से जुड़ी खबर आपके साथ शेयर कर रहा हूं कि whatsapp हम सब काम में तो लेते हैं लेकिन हम में से बहुत से  लोगों को  यह पता नहीं  है कि whatsapp का चलन कब हुआ और किसने इसकी शुरुआत किया उस महान आदमी का क्या नाम था इसलिए मेरी इस post का मैन टाॅपिक यह की whatsapp की शुरुआत कब और किसने की थी।

Whatsapp किस किस के लिए काम में आता है 

Whatsapp smartphone पर internet के द्वारा एक दुसरे को संदेस भेजने की सेवा का काम करता है इसे आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर्स दुसरे एंड्रॉयड फोन यूजर्स को टेक्स्ट के अलावा video फाइलें, photo, audio भेजा जा सकता है.  आज के युवा वर्ग लगभग 4-5 केवल whatsapp chatting पर अपना टाइम निकालते हैं इसके वो कोई भी जरूरी चीजें भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस  whatsapp App से आसानी से इधर उधर भी भेज सकते हैं मतलब यूं कहे तो आज के इस internet युग में whatsapp हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.  tviter facebook instagram जैसे ही यह एप है whatsapp,  अब जानते हैं कि इसका आविष्कार कब और किसने किया था। 
Read more post -

 Whatsapp App  इनकाॅरपोरेट की स्थापना सन 2009 में अमेरिकी ब्रायन एक्टन और यूक्रेन के जैन काऊम ने की थी यह दोनों याहू के पुर्व कर्मचारी थे यह company माउंटेन व्यू, सेंटा क्लारा कांउटी, कैलिफोर्निया में स्थित है सन 2014 में facebook के मालिक मार्क जकरबर्ग ने whatsapp को खरीद लिया था कुछ समय बाद इसके मुकाबले कुछ और सेवाएं इसी बीच आ गयी है जो काम एसएमएस ने  mobail phone पर और स्काइप ने computer पर किया, तकरीबन वैसा ही work whatsapp app ने किया whatsapp नाम रखने का मकसद whatsapp और एप्लीकेशंस के एप को एक साथ जोड़ने का होगा whatsapp का अर्थ अंग्रेजी में '' क्या चल रहा है ''  के लिए शब्द का प्रयोग किया जाता है। 

तो दोस्तों आज की मेरी जानकारी आपको कैसी लगी आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम आपके लिए बढिया से बढिया जानकारी आपके साथ शेयर करें अगर आपके मन में indian first news के प्रति कोई सुझाव या कोई सवाल है तो आप जरूर comment के माध्यम से हमारे तक पहुंचाने का प्रयास करें।