Showing posts with label FACEBOOK. Show all posts
Showing posts with label FACEBOOK. Show all posts

24.4.20

April 24, 2020

Facebook Page kaise Create-karen

आज का युग Internet का युग है. और हम सब किसी ना किसी तरीके से एंड्रायड फोन के साथ सब इंटरनेट से जुड़े हुवे है जितने भी इंटरनेट यूजर्स है वो  इन सब app का इस्तेमाल जरूर करतें हैं. जैसे Facebook whatsaap instagram tviter youtube और भी बहुत सारी ऐसी ऐप्स है जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत लाभदायक होती हैं जिसे हम मनोरंजन के साथ साथ व्यापार bissness photo video यह सब एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने के काम में लेते हैं. facebook का उपयोग तो हर internet यूजर्स करतें हैं लेकिन facebook page क्या होता है और यह कैसे बनाया जाता है वो सबको मालूम नहीं होता है इसलिए आज की मेरी post का titel भी यही है कि - Facebook Page kaise Create-karen

Facebook page create kaise karen

Facebook page बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले फेसबुक पर अपना खुद का account होना जरूरी होता है. अगर आप new यूजर हो और अभी तक facebook पर अपना खाता नहीं है तो सबसे पहले अपनी gmail id से facebook पर लोग इन करके अपना एक account बना लीजिए अगर आपको अकाउंट बनाना नहीं आता है. तो आप youtube और google पर देख कर आसानी से facebook अकाउंट बना सकते हैं वो भी सिर्फ 5 मिनट में, अब में post topic पर आता हूं और आपको बिल्कुल सरल शब्दों में पूरी जानकारी हिंदी में देता हूं कि Facebook Page kaise Create-karen

Read more post
  • सबसे पहले अपने facebook account में log In कीजिए ।
  • Create page- login करने के बाद उपर left side menu के option पर click करें इसमें आपको page का ऑप्शन मिलेगा उस पर click करें उसके बाद create page पर click करें।
  • Get started- जब आप क्रिएट पेज पर click करेंगे तो एक page open होगा उसमें आपको Get started पर click करना है.
  • अपना page नाम इन्टर करें- Get start पर click करनें के बाद में जो page open होगा उसमें आपको अपने facebook page का जो भी नाम रखना चाहते है वो नाम इन्टर करना है page नाम लिखने के बाद Next पर click करना होगा।
  • Select any option- यहां पर आपको अपना page किसके लिए बनाना है उस पर टिक करना होगा।
  • Select category- अब आपको select category को select करने को कहा जायेगा नीचे जो भी आपके page से रिलेटेड category है उस पर टिक कर दीजिए और फिर Next पर click कर देना है।
  • अपनी website url inter करें- अगर आपके पास कोई Blog या website अपनी खुद की है तो उसकी url अपने page में जरूर डालें इसे आपके page पर जो भी यूजर आएंगे वो आपकी site पर भी जाएंगे जिसे आपकी trafic बढ़ने का चांस ज्यादा होगा। फिर भी आपके पास कोई भी यूआरएल नहीं है तो skip पर click कर दें।
  • Select frofile picture- यहां पर आपको अपनी एक अच्छी सी फ्रोफाइल picture aplod करनी है जो आपके page से रिलेटेड हो frofile add करने के बाद next button पर क्लिक कर दें।
  • Add a cover photo- अपने page के लिए एक cover photo जरूर लगाएं यह सब करने के बाद visit page पर click करना होगा।
Dhanewad: अब आपका facebook page बनकर तैयार हो गया facebook page का आपको बहुत फायदा होता है क्यों कि facebook पर हम 5000 से ज्यादा दोस्त नहीं बना सकते है और fb page से हम लाखों लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं google भी facebook page को सबसे उपर रेंक देता है।
तो दोस्तों मैं आशा और उम्मीद करता हूं कि मेरी यह post Facebook Page kaise Create-karen आपको अपना खुद का facebook page बनाने में बहुत मदद करेगी फिर भी आप लोगों को इसमें कोई प्रॉब्लम होती हैं तो आप मुझे comment box में अपने सवाल पूंछ सकते हो मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि में आपकी सहायता जरूर करूंगा। इसी आशा के साथ की आप सभी लोग मेरी इस post को facebook whatsapp tviter youtube पर share जरूर करेंगे।

17.5.19

May 17, 2019

FACEBOOK WHATSAPP GMAIL ACCOUNT को दुसरे PHONE या LEPTOP से साइन-आउट कैसे करें - आइये एक CLICKS से जानते हैं

हैलो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है.  मेरे ब्लॉग पर, आज की मेरी पोस्ट में आपको जानकारी दुंगा की आज की इस भागदौड़ जिंदगी में हम कभी कभी अपने social Account किसी दूसरे के mobile या leptop में open कर लेते तो हैं लेकिन जल्द बाजी में उन अकाउंट को साइन-आउट करना भूल जाते हैं.  या सही तरीके से नहीं कर पाते हैं और ऐसे में अपना अकाउंट हैकिंग होने का खतरा बढ़ जाता है और हमारी जो भी निजी जानकारी होती है वो चुरा ली जाती है.  और उनका गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए आज की पोस्ट में आपको facebook, whatsapp aur gmail accounts की पुरी जानकारी बताऊंगा.

GOOGLE ACCOUNT - 

Google account के लिए आपको सबसे पहले gmail पर साइन-इन करना होगा उसके बाद नीचे दाहिने कोने पर डिटेल्स को खोजना है.  इस पर click  करते ही खुलने वाली विडों में आपको सभी ओपन सेशन की जानकारी मिलेगी sign out all other web sessions पर click करना है. 

FACEBOOK ACCOUNT - 

Facebook पर अपने अकाउंट के सभी Activ session की जानकारी के लिए आपको इसकी setting के सिक्यूरिटी and लॉगिन teb में जाना होगा नीचे दिए गए वेबपते से आप यहाँ सीधे जा सकते हैं - 
Https://goo.gl/9qGjup इसके बाद यहां where you 're logged in session में see more पर  click किजिये और यहां आपको log out of all sessions का विकल्प मिल जाएगा. 

Whatsapp ACCOUNT-

अगर आपने  whatsapp veb fichar का इस्तेमाल कर अपना whatsapp Account किसी दूसरे computer में open किया है और साइन-आउट नहीं किया है तो इसके लिए आपको menu>whatsapp web>Log out from all computers में जाकर आप अपने whatsapp Account को साइन-आउट कर सकते हैं. 

Whatsapp facebook aur gmail all social network accounts को दुसरे phone   या computer से Logaut कैसे करें आपको यह मेरी जानकारी केसी लगी आप मुझे  Comments box में जरूर बताना और आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करना. 

25.3.19

March 25, 2019

FACEBOOK POKE KYA Hota HAI - एक दुसरे को POKED YOU क्यों करते हैं

Hallo friends we'll come to you Indian first News. दोस्तों आज का जमाना INTERNET का है. और अगर हम internet socail की बात करते हैं.  तो भला FACEBOOK को कैसे भुल सकते हैं आज world में 2 miliyan facebook users लगभग है. और आज के समय की सबसे popular sites है Facebook,   दोस्तों आज की मेरी post का topic है.  की FACEBOOK POKE क्या है. और FACEBOOK यूजर्स एक दूसरे को POKE क्यों करते हैं. इसी विषय पर मेने यह पुरी post लिखी  है. दोस्तों आपको बिल्कुल सरल और आसान शब्दों में  facebook poke क्या है.  यह समझाने की कोशिश की है. अगर आपको मेरी post अच्छी लगे तो अपनो दोस्तों के साथ share जरूर करना.
 Facebook account  बनाना बहुत ही आसान है कोई भी नया user अपना अकाउंट बना लेता है. और अपनी Photo video अपने विचार share  करते हैं. एक दुसरे के साथ जुड़कर अपने विचारों का आदान प्रदान करना हर तरह की जानकारी facebook पर मिल जाती है.  इसके साथ साथ facebook ने और भी कई useful features भी एड किये  है. इनमें से कुछ feature ऐसे भी हैं.  जिनकी जानकारी हर facebook user को नहीं होती है.  और इसी में से एक है facebook poke इस शब्द को ज्यादातर नये यूजर्स नहीं जानते हैं या इसका पता ना बराबर मालुम होता है. की यह facebook poke क्या है.  और यह क्यों जरुरी है. और किसी दूसरे को कब poke करना जरूरी होता है. 

जब नये  user को facebook Notification में POKED you लिखा हुवा आता है.  तो वो सोच में पड़ जाते हैं कि यह क्या और क्यों आया है और इसका मतलब क्या होता है. मेरी जहां तक जानकारी और एक अध्ययन के मुताबिक लगभग 80-85% facebook user को इसका अर्थ मालुम नहीं होता है.  और उन लोगों को जब poke का option दिखाई देता है तो बिना कुछ सोचे समझे एक दुसरे को POKE कर देते हैं.
Read more >> Instagram Account ki privacy policy kaise badaye

FACEBOOK POKE करने से क्या होता है? 

POKE शब्द का अर्थ अगर हम हिन्दीं में समझने की कोशिश करें तो इसका मतलब होता है. " प्रहार "  अगर आपको कोई poke करता है तो आपके facebook notification में POKED you  लिखा हुवा आता है. मतलब आप पर किसी ने facebook poke यानी  प्रहार किया गया है. इसको दुसरे नजरिया से देखें तो इसका मतलब आपको कोई बात याद दिलाना और आपको परेशान करना अगर कोई facebook user बार बार किसी को POKE करता है तो उसकी ID block होने का भी खतरा हो जाता है.

कोई भी facebook users कब कब poke कर सकता है। इसका उत्तर में आपको सरल और आसान शब्दों में आपको बताने जा रहा हूँ.  दोस्तों जैसे आप कभी कभी गल्ती से facebook पर ज्यादा comment sharing spam links share करते हैं तो facebook को लगता है.  कि आपकी वजह से facebook पर जो दुसरे यूजर्स है. उनको problm हो रही है इसलिए fb आपकी ID को थोड़े समय के लिए block कर देता है और  block  होने के बाद आप कई भी comment share spamlinks कुछ भी नहीं कर सकते हैं. 

जब आपकी ID block को unblock  कराने के लिए आप अपने दोस्तों को बोलकर आपको poke करा सकते हो ऐसा करने से facebook को लगता है.  कि यह real ID है और वो आपको जल्द ही spamming से बहार निकाल देते हैं एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि हमें भी किसी को भी ज्यादा poke नहीं करना चाहिए हो सकता है। facebook हमारी भी ID को block  कर दे. 

तो दोस्तों मुझे पुरी उम्मीद है कि आपने मेरी post अंन्त तक जरुर पढी होगी मेने पुरी कोशिश किया आपको सरल और आपकी भाषा में कई facebook poke क्या है. और इसे क्यों करते हैं में आशा करता हूं आपको यह post जरूर पसंद आई होगी।