Showing posts with label BLOGGING. Show all posts
Showing posts with label BLOGGING. Show all posts

6.10.24

October 06, 2024

YouTube channel कैसे बनाये - हिंदी में जानकारी

हैलौ दोस्तों नमस्कार, आज में मेरी पोस्ट में आपको बताऊंगा की Youtube channel कैसे बनाये, youtube आज के समय में बहुत ही फैमस social विडियो साइट है.  और हर रोज लाखोँ विडियो youtube पर अपलोड  किये जाते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं.  जो लाखों रुपये हर महीने youtube channel से कमाते हैं इस internet के युग में हर कोई एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करता है.  और सभी एंड्रॉयड फोन में लगभग youtube आता है.  जो लोग अपना खुद का चैनल youtube पर बना लिया है.  उनके लिए और जो अभी नया चैनल बनाना चाहते हैं. तो आप इस post - YouTube channel कैसे बनाये - हिंदी में जानकारी को अंत तक step by step जरूर पढें.

 Account बनायें 

अगर आप youtube पर अपना चैनल बनाना है तो आप अपना GOOGLE Account काम में ले सकते हैं और अगर आपको दुसरे अकाउंट से चैनल बनाना है.  तो आप www.youtub.com पर जाने के बाद top left पर बने बड़े साइन-इन पर क्लिक करके आगे के स्टेप्स फॉलो करे. 
 यह भी read करें Blogger Blog ko website Mai kaise badhlen?

अपना channel सेटअप करें 

Youtube पर अकाउंट बन जाने के बाद आप अपना youtube channel बना सकते हैं इसके लिए top raght पर जाकर Frofil fichar पर क्लिक करें और अपना चैनल का चुनाव करें इसके बाद आपको अपने चैनल का नाम देना होता है.  नाम ऐसा रखें जो दिखने और पढने मे व्यूअरस को सुंदर लगे और अपनी और आकर्षित करता हो फिर उसके बाद आपको कस्टमाइज चैनल बटन पर क्लिक करते हैं तो चैनल आर्ट और अपना Frofil fichar ऐड कर सकते हो.  

Video apload kaise kare 

Video  अपलोड करने के लिए Frofil fichar पर क्लिक करके youtube studeo ओॅप्शन पर जाकर आप विडियो अपलोड कर सकते हैं.  किस किस को विडियो दिखाना चाहते हैं इसके लिए आप पब्लिक प्राइवेट, अनलिस्टेड और शेड्यूल का विकल्प चुन सकते हैं विडियो अपलोड होने के बाद आप टाइटल टैग संबंधित जानकारी जोड़ सकते हो.  

अपने channel का मोनेटाइज करके पैसा कमाऐ

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो youtube channel से लाखों रुपये हर महीने कमाते हैं अगर आप भी अपने चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं.  तो अपने चैनल को मोनेटाइज करना जरूरी होता है.  इसके लिए आपके चैनल पर लास्ट 12 महीने में चार हजार वाॅच्ड आवर्स होना जरूरी है और कम से कम एक हजार सब्सक्राइबर होना भी जरूरी है 
यह सब होने के बाद अपने चैनल को google adsense Account approved करवाना पडता है अगर अपने चैनल को approwe मिल जाता है तो हम अपने चैनल पर एड लगाकर सुपर चैट से कमाई कर सकते हैं.  

मुझे उम्मीद है कि आपको आज की मेरी post YouTube channel कैसे बनाये - हिंदी में जानकारी,  अच्छी लगी होगी आपको अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box पुछ सकते हो दोस्तों पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. 

5.3.22

March 05, 2022

ADS LIMIT GOOGLE ADSENSE SE KAISE REMOVE KARE_HATAyE

 Hallo दोस्तों बहुत दिनों से गूगल AdSense ने कुछ adsense account publisar पर ad limit कर दिया है जिसके कारण से बहुत सारे blogger को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी erning ना बराबर हो रही है ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen सभी ब्लॉगर के मन में यह ही बात चुबती होगी की adsense ने ऐसा क्यों और किसलिए ऐसा किया जब मैने बहुत सारी website और ब्लॉग के कॉमेंट बॉक्स ऐसे सवाल देखे तो आज मैंने यह पोस्ट के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता हूं की क्या जरूरत थी google adsense को की उनको ad लिमिट करना पड़ा मैंने इस पोस्ट मैं विस्तार से पूरी जानकारी दी है आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें

Adsense ad limit esliy लगाई की बहुत सारे ब्लॉगर फेक ट्रैफिक ला रहे हैं जो adsense पॉलिसी का पालन नहीं करती है। adsense चाहता है की जो भी ब्लॉगर हैं वो असली ट्रैफिक जैसे google orginic se यूजर आए । ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen इसके बहुत सारे कारण है उसको आप सही तरीके से काम करोगे तो आपकी site se ad limit remove ho jayega wo es प्रकार है।

700-800 शब्द डेली एक post अपने ब्लॉग पर कम से कम लिखना शुरू करना होगा ऐसा आपको एक महीने तक लगातार अपडेट post share करना पड़ेगा अपने social platfarm जैसे facebook tvitet whatsaap इन सब पर अपनी पोस्ट को बिल्कुल भी शेयर नहीं करना हैं अपनी site ka link भी कोई दूसरी site ya वेबसाइट से link नही करना होगा। आजकल एक नया trend चल रहा है की blogger अपनी साइट को paisa देकर traffic खरीद करते हैं ऐसा भूल कर भी ब्लॉगर को नही करना चाहिए क्यों की google adsense को सब मालूम पड़ जाता है की कौनसी traffic फेक अकाउंट से आई और कौनसी रीयल है esliy भी आपकी site par ad limit ho सकती हैं।

New ब्लॉगर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अपनी साइट पर बहुत सारे ऐसे हतखंडे अपनाते हैं जो adsense policy के विपरीत होती हैं। और उनका खामयाजा उनको ad limit se भुगतना पड़ता है ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen ad limit अगर आपकी site पर लग गया है तो aap apne adsense account मैं auto ad चालू भी कर सकते हैं।

जिसने अभी ब्लॉगिंग मैं कदम रखा है उन लोगों को खासकर ध्यान रखना चाहिए जितना ham सोचते हैं उतना सरल नहीं है blogging करना। बहुत कठिन मेहनत करना पड़ता है। आपको एक खास बात बताना चाहता हूं कि अगर आप अपनी site यानी blog par ad limit se बचना चाहते हैं तो जो मैने ऊपर bathen बताई है उस पर अमल करना ही होगा। शुरुवात मैं आपको कठिनाई होगी लेकिन सब्र करोगे तो फल bahut मीठा प्राप्त होगा। ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen

Aap logon ko meri post kaisi lagi muje comment box jarur batana apne dosthon aur risthedaron ke sath apne social account par bhi jarur share karna ।

6.6.19

June 06, 2019

Blogger Mai Popular Post Widget Kaise Add Kare - Indian first News

अगर आपने अभी अभी ब्लोगिंग में कदम रखा है. और आपको Blog में popular post widget add करना नहीं आता है. तो मेरी यह post - Blogger Mai Popular Post Widget Kaise Add Kare! आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है में यहां आपको step by step बता रहा हूँ आप मेरी post को बराबर follow किजिए :

Step - 1. सबसे पहले आपको www.blogger.com की site  को open करके अपने अकाउंट में login करना है फिर उसके बाद Blog के Dashboard में जाना है.

- Layout पर click करना है.
2- उसके बाद add a Gadget पर click करना है.
आपके काम की पोस्ट जरूर पढ़े

Step-2. अब आपके सामने एक popup window open होगी जिसमें से आपको popular post widget पर click करना है.
Step - 3

यह सब करने के बाद आपके सामने popular post  का setting का page  आयेगा इसमें आपको नंबर और तीर का निशान लगाकर आपको में बताने जा रहा हूँ. 
1- यहां से आप इस Widget का कुछ भी नाम रख सकते हैं.

2- यहाँ से आप अपने blog में कौनसी post दिखाना चाहते हैं वो सलेक्ट कर सकते हैं.

3- अगर आप अपने post में image को भी दिखाना चाहते हैं तो यहां पर टिक कर दे.

4- आप अपने popular post widget में Title के साथ शुरूआत की कुछ लाइनों को दिखाना चाहते हैं तो यहां पर टिक कर दे.

5- widget में कितनी post दिखानी है वो सलेक्ट करें यह सब करने के बाद लास्ट में save की button पर click करके save कर दे.

मेरी- Blogger Mai Popular Post Widget Kaise Add Kare  post में बताए गए step अगर आपने बराबर follow किया है. तो आपके blog पर popular post widget जरूर add हो गया होगा और हां यह सब करने के बाद भी अगर आपको कोई problem आये तो आप नीचे comment box में अपना question रख सकते हैं. 

14.12.18

December 14, 2018

Blogger Blog POST Mai Image Kaise Upload/Add Kare - Best Jankari Hindi Mai

जब नये Blogger ब्लोगिंग की दुनिया में कदम रखते हैं. तो उन्हें ब्लोगिंग में सक्सेस होने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. और बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है क्योंकि जब तक उनको ब्लोगिंग की पुरी गणित समझ में नहीं आती है. और यह बात सही भी की जब तक हम किसी भी काम में सफल होने के लिए हम उस की झङ तक नहीं पहुंच पाते हैं. तब तक हम वो काम करने में सफल नहीं होते हैं. और आज की मेरी post में आपको जानकारी दूँगा की ब्लॉग post में photo कैसे add करें अगर आप भी एक ब्लॉगर हो और आपको ब्लोगिंग में सक्सेस होना है. तो आज की यह मेरी पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
आज मेरी post में जानकारी दुंगा कि आप अपनी post में photos कैसे add करें और add करना क्यों जरूरी होता है.
Read more >> Instagram Account ki privacy policy kaise badaye

जब आप अपने Blog पर कोई भी post publis करते हो तो आपकी हर post में एक या दो photo add करना जरूरी होता है. एक image 2000 words के बराबर होती है visitors आपकी image को देखकर समझ जाता है कि आपकी post किस topic पर है. image से visitors को post समझने में help होती है. अब में आपका ज्यादा time नहीं लेते हुए सीधा post topic पर आता हूँ और अब हम जानते हैं कि ब्लॉग post में photo कैसे add करें.

Blog post में image add करने के लिए आप सबसे पहले अपने Blogger के post iditor पर जायें अब जहां पर आपको photo add करना है अपनी post पर वहां पर insert image पर click करना है. यहां पर click करने के बाद screenshot में बतायें अनुसार एक नया page open होगा.
अब आप chose file पर click करें इसके बाद आप अपने कंप्यूटर या आपने जहां पर अपनी photo को सेवकिया है वहां पर जाकर photo को select करना है. और add selected की button पर click करने के आपका photo post में save हो जायेगा.
Post में photo save करते टाईम बहुत सी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है वो में आपको नीचे post में ताने जा रहा हूँ.

आप जो भी photo post में यूज करने वाले हो वो पोस्ट से related का ही होना चाहिए फालतू का image यूज नहीं करना चाहिए पोस्ट से related photo होगा तो आपके blog पर आने वाले visitors को आपकी post समझने में help होगी और उनको मालूम पड़ जायेगा कि किस topic पर आपने post publis किया है.

जब भी post में image यूज करते हो तो image size को बिल्कल छोटा size में रखना जरूरी होता है. अगर आपकी photo size बड़ी होगी तो उसको google में load होने में ज्यादा टाईम लगेगा जिससे आपकी ब्लॉग पर आने वाली ट्राफिक असर पङ सकता है.

तो दोस्तों मुझे पुरी उम्मीद है. कि आप भी अपने Blog post में photo add कर लोगे आज की मेरी post Blogger Blog post mai photo kaise add kare आपको पसंद आयी होगी आप अपने दोस्तों के साथ facebook watsaap tviter instagram youtube share करना ना भूलें.

16.10.18

October 16, 2018

Domain Name Kya Hai Website/Blog Ke Liye Kyo Jaruri Hota Hai - Hindi info

Namaskar. सभी पाठकों का स्वागत है Indianfirstnews.com पर. आज की मेरी post में आपको जानकारी दूँगा. की Domain Name क्या है और यह Website Blog पर कैसे काम करता है. Domains कितने प्रकार के होते हैं. अब जब आप मेरी post पर आ ही गये तो last तक पुरी फॉलो करें.

Domain name क्या होता है?

Internet की दुनिया में Domain name का मतलब एक Address के लिए होता है. जिसके द्वारा आप किसी भी website या blog पर आसानी से पहुंच जाते हैं जैसे मान लेते हैं. मेरी site का नाम Indianfirstnews.com है अगर आप मेरी site पर आना चाहते हैं. या मेरी site से आपको कोई जानकारी चाहिए. तो आप google search में मेरी site का नाम अपने browser लिख कर search करते हैं. उसी नाम को Domain Name कहा जाता है.
अगर हम सरल शब्दों में कहें तो जैसे गांव या शहर में अपने घर का address अलग अलग अपने नाम से मिलता है वैसे ही internet पर कोई भी site को ढुढनें के लिए उसके नाम से search करना ही domain name कहलाता है.

उदाहरण के लिए - Facebook.com Google.Com YouTube.Com tviter.Com abpnews.Com Indianfirstnews.com यह सब domain name ही है

यह भी पढें >> POWERED BY BLOGGER को KAISE REMOVE KARE?

>> अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें :

>>Blogger Blog mai popular post widget kaise add kare

>>Blog Dashboard complete jankari हिंदी में

Domain name website पर कैसे काम करता है?

अब तक आपने पढ़ा की Domain Name क्या है और अब आप जानिये की Domain Name website पर work कैसे करता है. जब internet पर शुरूआत में बहुत कम वेबसाइट होती थी. तो उसको IP Address से पहचाना जा सकता था और उनका IP address संख्या के आधार पर होता था और website का address इस तरह से मिलता था. जैसे 284.299.355.845. और जब internet पर साइटों की तादाद बढती गई. यह सब याद रखना बहुत मुश्किल हो गया. हम भी अगर किसी आदमी या जगह का नाम संख्या से रखते हैं. तो कितना मुश्किल हो जाता है की कौनसे आदमी की संख्या क्या थी इसलिए किसी भी चीज का नाम याद रखना बहुत सरल है.

Internet पर भी यह समस्या ज्यादा होने लगी तब इसको सुलझाने के लिए Domain Name system को बनाना पडा़ और इसको  short में DNS के नाम से जाना जाता है. Domain provide करने का काम America की company Icann ( Internet corporation for assigned names and nambers) करती है.

DNS( Domain name system) work कैसे करता है?

DNS को डोमेन नाम प्रणाली के माध्यम से भी जाना जाता है. DNS हमारे काम को बहुत सरल कर देता है और इसे याद भी हम आसानी से रख सकते हैं. Example - Indianfirstnews.com 

Domain IP address को एक बिलकुल सरल विकल्प देता है. जो हमें domain नाम के रूप में दिखाई देता है. लेकिन internet पर बाद में domain name का IP address में बदल दिया जाता है. और अगर कोई internet user अपने web browser में किसी website में DNS search करता है. तो वह server पर जाकर एक IP address में चेंज हो जाता है. और हम आसानी से IP पता तक यानी website पर पहुंच जाते हैं यह Domain Name जो सबसे बड़ा काम करता है. वो यह है. कि हमारी site का नाम हम बिल्कुल छोटा कर सकते हैं जिसके कारण  हमारे visitor को site नाम याद रखने में भी आसानी रहती है.

Domain name कितने प्रकार के होते हैं?

चलिये अब हम आगे बढते हैं और जानते हैं कि Domain name कितने प्रकार के होते हैं इसके लिए में आपको जानकारी देना चाहता हूं कि ऐसे तो डोमेन नाम बहुत प्रकार के होते हैं कुछ free और कुछ paid domain name internet पर  मौजूद हैं free domain Name के बारे में आपको में बताना चाहता हूं कि free domain को Google search engine में rank नहीं देता है और इसलिए मेरी इस Post में आपको दो प्रकार के paid Domain Name की जानकारी आपके साथ शेयर करूंगा

और दुसरी बात यह है कि अगर आपके पास website या blog है तो आप paid domain ही खरीदे अब जो दो प्रकार के paid domain है उसको आपके सामने रख रहा हूँ -

TLD और ccTLD domain name :

तो पहले हम TLD के बारे में बात करते हैं TLD  का पुरा नाम Top level domain होता है Top level domain के बारे में बताना चाहता हूं कि यह कौन कौन से होते हैं. NET ( natworking). Com ( commercial  ). info ( information ). Gov ( government) यह सब top level domain नाम है 

CcTLD - ( country code top level domain)


इसका मतलब अपना देश या country नाम से होता है आप जिस country से आते हैं उसके नाम से Domain खरीदना जैसे. In ( India). Au ( Australia). Us (united states America) . Ru (rusiya) .jm ( jarmany) . EG(ENGLAND )

अपनी SITE के लिए DOMAIN NAME कहा से खरीदे?

आप अपनी  SITE के लिए DOMAIN NAME खरीदना चाहते हैं. तो में आपको WORLD में सबसे POPULAR SELLING WEBSITE का नाम आपको बता रहा हूँ. आप उस WEBSITE से अपनी BLOG /SITE के लिए अच्छा DOMAIN NAME खरीद सकते हैं. 

अभी के समय में जो सबसे BEST DOMAIN NAME PROVIDER WEBSITE SERVICES है वो नाम में आपके सामने पेश कर रहा हूं. उनकी LIST इसप्रकार है. 

1. GODUDDY. COM 
2. BIG ROCK 
3. CRAZY DOMAINS 
4.TLD6.COM

इस प्रकार आप इन WEBSITE पर जाकर अपनी SITE के लिए DOMAIN खरीद सकते हैं.

 DOMAIN NAME क्या है और यह WEB SITE BLOG पर कैसे WORK करता है. यह मेरी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अगर मेरी POST से आपको फायदा हुआ है. तो आप अपने आसपास के लोगों के साथ भी मेरी POST को शेयर जरूर करें. और अपने SOCIAL MEDIA NETWORK जैसे FACEBOOK . TVITER . GOOGLE. सब पर भी शेयर करें. 

यह सब जानने के बाद अगर आपको कोई PROBLEM आये तो आप नीचे COMMENT BOX में अपना QUTION पुछ सकते हैं. मेरी कोशिश यही रहेगी कि में आपकी HALP जरूर करूंगा. 

11.10.18

October 11, 2018

Disclaimer page kaise create kare or blog websites के लिए क्यों जरूरी होता है - Indian first News

नमस्कार. आज हम बात करेंगे blog और website के लिए disclaimer page क्यों होता है और यह कैसे बनाया जाता है इसे पहले मेनें आपको contact page, about us , page कैसे बनाया जाता है और ब्लॉग पर कैसे add करें. यह सब जानकारी आपको बतायी थी Disclaimer page Blog या website पर add करने से क्या फायदा होता है. यह सारी जानकारी आपको मेरी Disclaimer page kaise create kare or blog websites के लिए क्यों जरूरी होता है post में step by step read करनें को मिलेगी.

Blog या website के लिए क्यों जरूरी है Disclaimer page :?


Disclaimer page blog or site के लिए बहुत जरूरी होता है जैसे हम privecy page Blog पर बनाते हैं. इसलिए ताकि हम अपनी site को fake froud लिस्ट में शामिल होने से बचाया जा सकता है और सबसे बड़ी बात  यह है. कि हमारी site  पर यह सब page जैसे privecy page, contact page about us page commnet policy page disclaimer page का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब Adsense के लिए अप्लाई करते हो तो आपकी साइट को जल्दी approval मिलता है. 

Disclaimer page क्या होता है ?
आपके blog के page में सभी post और post में दी गई जानकारी या फिर किसी कारण कोई problem हो जाती है. तो site  admin की इस पर कोई गारंटी नहीं होती है और Tarms conditions copy write, holds, harmless, reserve righit advertiser, contact information इत्यादि, यह सब जानकारी disclaimer page में रहती है. 

Disclaimer blog में add करने से क्या फायदा होगा?
अपनी  site या blog के post में अगर आपने ऐसी जानकारी दी है. या link add  किया और readers उस link पर click करके उस site पर जायेगा अगर वो site fake या froud होती है. तो आपके visitors disclaimer page ना होने के कारण आपकी site छोड़ भी सकते हैं जिसका सीधा नुकसान यह होगा कि आपकी site पर traffic कम हो जायेगी और आपके blog की ranking भी गिर जायेगी. यह सब को रोकने के लिए ब्लॉग पर disclaimer page का होना जरूरी होता है. 

अगर आपकी site पर disclaimer page add है तो तुम्हारी site पर कोई objection नहीं उठा सकता है. कि आपने यह information अपने readers को गलत बताई है और वो आप पर कानून कार्यवाही भी नहीं कर सकता है क्योंकि आपकी site पर साफ लिखा हुआ है कि ब्लॉग owner किसी भी loss के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. 

Disclaimer page को ganerate kaise kare? 
Disclaimer page कैसे बनाये यह में आपको step by step बता रहा हूँ. आप उसकी मदद से अपनी site के लिए Disclaimer page create कर सकते हो अब आप मेरी post को बराबर follow किजिये.

Step - 1.

सबसे पहले आप अपने ब्रावजर में जाकर यह link open करें.

Step - 2- अब आप अपनी साइट की पुरी information add contact में site titel site अपनी site की url contact link id no. encryption पर tick करें और last में ganerete disclaimer page पर click करें. 

Step - 3
अब आपकी website/blog की disclaimer page ganerate हो गया है html code के form में अब आपका disclaimer जो कई html code के form में है preview your disclaimer - अब एक web page open होगा इसमें आपके Disclaimer page code है उसको copy कर लें. 

यह सब करने के बाद आपका अगला कदम होता है कि Disclaimer page को अपने blog site पर कैसे add करें. यह में मेरी post में step by step निचे बताने जा रहा हूँ आप मेरी यह  post पढकर अपने blog website पर disclaimer page add कर सकते हो अगर आपको कोई तकलीफ आती है तो comment box में मुझे question पुछ सकते हो.
तो एक बार फिर से तैयार हो जावो  Disclaimer page add करने के लिए आप मेरी पोस्ट को ध्यान से पढिये.

 1. सबसे पहले आप www.blogger.com पर click करें 

2. उसके बाद gmail id और ganerate fill करके sing in पर click करिये. 
3. अब आप अपने blog पर पहुंच गए हैं. 
4. Blog पर जाने के बाद Dashboard में जाकर newpage पर click करें.
5. Newpage पर click करने के बाद screen sot में बताये अनुसार एक box open होगा उसमें titel में Disclaimer नाम लिखना है. और जो निचे वाला box है उसमें जो हमने Disclaimer page उपर बनाकर code copy किया था उसको इस box में paste करना है.
अब आपका Disclaimer page successfully blog पर add हो गया है. और last में हम जैसे blog post लिखने के बाद publish करते हैं वैसे ही इस page को publish कर देना है. 

में उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट- Disclaimer page kaise create kare or blog websites के लिए क्यों जरूरी होता है अच्छी लगी होगी तो आप इसे social media tviter facebook google पर share भी करना जिसे अपने दोस्तों को भी यह सब जानकारी मिल सकती है. 

8.10.18

October 08, 2018

Contact Us page Blog par kaise add kare 9tips in hindimai - 2018

स्वागत है आप सभी का indian first News पर. आज के समय में हर कोई blogging में अपना भाग्य आजमाना चाहता है. लेकिन जब तक आप अपने काम की पुरी ABCD नहीं जानते हो तब तक आप सक्सेस नहीं हो सकते हैं. मेरी इस post - Contact Us page Blog par kaise add kare 9tips in hindimai - 2018 Post में Blog पर Contact Us Page केसे Add करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
आपके काम की पोस्ट >> About us page kaise बनायें और blog par setting kaise kare

Contact Us Page किसे कहते हैं:?

Contact us page में जो question Email add subject और Message यह चीजें होती है. लेकिन यह सब हम पर dipend करता है कि हमें Contact us page में क्या क्या रखना चाहते हैं.

आप लोग जानना चाहेंगे कि contact us page बनाना क्यों जरूर होता है. Blog और website के लिए. और अगर आपकी site पर Contact Us Page add नहीं हो तो क्या फर्क पड़ता है इसके लिए में आपको बताना चाहता हूं अगर आपकी site या blog पर Contact Us Page add है तो कोई भी user , readers, Blog Admin से directly contact कर सकता है. Contact us page होने से आपकी site professional लगती है. यह एक सरल रास्ता है blog Admin से contact करने का. और अगर आप अपने site के लिए Google Adsense के लिए Apply करना चाहते हैं तो भी contact us page का होना जरूरी है. अगर आपकी site पर यह page नहीं है तो Adsense disapprove होने के ज्यादा चांसेज होता है.

Blog पर Contact Us Page केसे Add करें:?
मेरी इस Post में आपको बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहा हूँ. जिसमें अगर आपको codding बिल्कुल भी नहीं आती है. तो भी आप आसानी से Blog पर Contact Us Page add  कर सकते हो. 

अब आप मेरी post को step by step follow किजिये.
Step-1
सबसे पहले आप - Foxyform.Com के site पर चले जाइये.
Step-2
अब आप foxyform.Com. की site पर जाने के बाद Right corner में your oftion में से आपके contact us page में क्या क्या डालना है. उस पर Mark कर दिजिये और अगर आप किसी fild को compulsory रखना चाहते हैं तो उसके आगे Required fild को भी Tik mark कर दें. 
Step-3
उसके बाद Advanced settings में अगर आप Form का Background color, font size font color चेंज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. 
Step - 4
Target Email address में आपको वो Email address डालना है. जिसपर आप इस Form की Quation Receive करना चाहते हैं इसका मतलब है अगर  User आपसे contact करना चाहता है. तो आपको वो Message उस Email id पर आयेगा निचे contact cod को सही तरीके से fill up करके create for mular पर click करें. 

Step - 5
 यह सब करने के बाद आपको एक Html cod मिलेगा उसे copy कर लें. 
Step-6
Cod को copy करने के बाद आप Blogger.com पर चले जाएं और वहां Dashboard से Page पर जाकर New page create करें. 
Step - 7
Page को html view में open करें और उस cod को यहाँ पर paste कर दें.
Step - 8
अगर आपको इस Page पर comments disable करना चाहते हैं तो आप page settings पर जाकर कर सकते हैं. 
Step-9
अब आप contact us page को publishकर सकते हो. और उस page को open करके एक बार try करलो की आपको message receive हो रहा है या नहीं. 
तो इस तरह बिल्कुल simple तरिके से हम अपने Blog website पर Contact us page को add कर सकते हैं. 

मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको मेरी post - Contact Us page Blog par kaise add kare 9tips in hindimai - 2018 पसंद आई होगी. और अगर आपको contact us page Blog पर add करने में कोई तकलीफ होती है. तो आप मुझे comments box में अपना questions पुछ सकते हो में आशा करता हूँ कि आपकी help जरूर करूंगा. 

4.10.18

October 04, 2018

SEO क्या है website के लिए जरूरी क्यों होता है Top jankari हिंदी में

नमस्कार दोस्तों. अगर आपने blog बनाया है और आपको SEO  की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो मेरी यह post आपके लिए बहुत काम की होगी. में इस post SEO क्या है website के लिए जरूरी क्यों होता है Top jankari हिंदी में  में आपको बताउंगा कि seo किसे कहते हैं और अपने blog या website के लिए कितना जरूरी होता है.

SEO का full from नाम होता है search engine optimization. Search engine क्या होता है. यह हम सबको पता है google पुरे world का सबसे popular search engine हे और इसके अलावा Bing. Yahoo जैसे और भी search engine उपलब्ध है seo की मदद से हम अपनी website या blog की सभी पोस्ट N. - 1 पर ला सकते हैं .

google पर जाकर हम कुछ भी keyword type करके search करते हैं तो उस keyword से related जितने भी content होते हैं वो सभी अलग अलग blog से आते हैं और जो result हमको सबसे पहले दिखाई देता है वो google में नम्बर एक पर होता है. और नम्बर वन का मतलब होता है कि उस  blog में seo का इस्तेमाल अच्छी तरह से किया गया है जब blog mai seo ka ईस्तेमाल सही होगा तो visitor भी ज्यादा आयेंगे और आपका blog fames भी ज्यादा होगा.

SEO हमारे blog ko Google में नम्बर - 1 रैंक  पर लाने के लिए मदद करता है. और यह एक तकनिक होती है जो आपके website को search engine के सभी results पर सबसे पहले रख कर उसमें visitor को बढावा देता है अगर आपका website search result में सबसे ऊपर होता है तो internet user sabse पहले आपकी site पर ही visit करेगा जिसे आपकी साइट की traffic भी अच्छी बढ जायेगी और आपकी income भी अच्छी होने लगेगी.

SEO blog के लिए क्यों जरुरी है?

अपनी वेबसाइट को लोगों तक पहुंचाने के लिए हम seo का इस्तेमाल करते हैं. मान लिजिए राम ने एक website बनाई और उसमें अच्छी अच्छी high quality content भी publish कर दिया लेकिन अगर राम ने अपनी साइट पर seo का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया तो वो वेबसाइट लोगों तक नहीं पहुंच पायेगी और उनको website बनाने का कोई फायदा नहीं होगा.


SEO को समझना इतना भी मुश्किल नहीं है. अगर आपने इसे सीख लिया तो अपने blog को बहुत ही अच्छा बना सकते हो और उसकी value search engine में बढा सकते हो जब आप seo friendly post करेंगे तो उसका फायदा धीरे धीरे दिखने लगेगा सब्र का फल बहुत मिठा होता है.

SEO दो प्रकार के होते हैं : on page seo or of page seo

On page seo - का काम आपके website में होता है इसका मतलब है कि आपकी website को ठीक तरह से disign करना जो seo friendly होना चाहिए. आप seo के ruls को follow जरूर करें. अपने blog में Template का इस्तेमाल करना अच्छे Content लिखना और उनमें best keyword use karna jo search engine mai top par search kiya jata hai. Keywords का प्रयोग post में सही जगह करना जैसे titel,meta discription content में keyword का प्रयोग करना यह सब करने से google को आपकी site पहचानने में कोई तकलीफ नहीं होती है कि आपके content किस topic पर है. और जल्दी आपके ब्लॉग को google page पर rank में लाने के लिए मदद करता है यह सब करने से आपकी site पर ट्रैफिक भी बहुत अच्छी होती है.

Of-page seo -

इसका पुरा work blog से बहार होता है. और अपने blog को promotion करना होता है इसमे आपको अलग अलग page जैसे facebook, youtube, estagram, tviter, Google page, यह सब बनाकर आपको अपनी site को share करना होता है. और बड़े बड़े bloggers की site par comments करना ही of-page seo ही होता है यह सब से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा आयेगी. 

〓 मुझे विश्वास है कि SEO क्या है website के लिए जरूरी क्यों होता है Top jankari हिंदी में  आपको समझ में आ गया होगा और फिर भी आपको कोई problem होती है तो आप मुझे comment box में अपना question रख सकते हो में आपकी help करने के लिए हर वक्त तैयार हुं. 

2.10.18

October 02, 2018

Adsense account approved kaise karaye best tarika hindi mai (2019)- Indian first News

नये blogger का एक ही सबसे बडा़ सपना होता है कि Adsense Account Approved जल्दी हो जाए लेकिन बहुत से नये ब्लॉगर का यह सपना ही रहे जाता है. Adsense को बाकि Advertise Program से अलग माना जाता है क्योंकि यह सब से अलग pay करता है आज के समय में बहुत से युवा ब्लॉगिंग में अपना  Career शुरू करते हैं की उनका Adsense में Account Approved हो जायेगा. और उनसे वो blogging के साथ साथ अच्छी income  भी कर लेगें लेकिन यह जितना हम सोचते हैं उतना आसान नहीं है.

अगर आप भी blogger हो और आपका Adsense approve nahi ho raha hai तो यह post आपके बहुत काम की है लेकिन आपको Adsense approve कराने के लिए मेरी पोस्ट को बराबर Follow करना होगा में 100%गांरन्टी लेता हूँ कि आपका काम जरूर हो जायेगा.

आपके काम की पोस्ट - ब्लॉग क्या है ब्लॉग की जानकारी हिंदी में पढिये

Google Adsense kya hai हिंदी में जानकारी

Google Adsense work kaise karta hai all tips hindi mai

Blog Dashboard complete jankari हिंदी में
Adsense सबके लिए नहीं काम करता है अगर आपके पास blog या website है तो आप Adsense का लाभ उठा सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं. Adsense approve कराने के कुछ खास और मोस्ट जानकारी में आपके सामने रख रहा हूँ flz आप ध्यान लगाकर पढ़े. 

WRITE HIGH - Quality contents -

Content is the most important blog post , content का मतलब होता है कि जो Articles आप लिखते हैं उसको बोलते हैं और यह high quality content  का मतलब होता है अगर आपका contact नया है और दुसरों से बिल्कुल अलग है और कई से भी copy किया गया नहीं है तो इसे quality content हम कह सकते हैं. 
आजकल नये blogger यही सोचते हैं कि हम दुसरों का copy करके अपना नया contact बना सकते हैं लेकिन google को यह सब मालूम चल जाता है google में index हुए हर page वो check करता है और उसको मालूम पड़ जाता है कि आपकी सामग्री copy raghit है तो आपका adsense approve कभी नहीं हो सकता है और आप ऐसा करने से जरूर बचें.

Post content words -

आप जो भी post share करते है वो कम से कम 700 words की और 100% originally होनी चाहिए इसे आपके Adsense approved के चांस 95%तक बढ़ जाता है. आप अपने Article को जितना disign करके लिखेगें आपके blog के लिये उतना ही अच्छा रहेगा.

Blog domain age -

Google के गाइडलाइंस के हिसाब से वो कुछ country's में Adsense को लेकर कुछ ristriction किया गया है. इसके लिए आपका blog या website 6 महीना पुराना होना जरूरी है और आप इसे पहले adsense अप्लाई नहीं कर सकते हैं. और इसका निवारण यह है कि अगर आपके blog के सारे post high quality के है और high content है तो आप पहले भी अप्लाई कर सकते हैं और adsense approve भी हो सकता है. 

Sufficient contents or posts - 

बड़े बड़े blogger से मेनें यही सुना है कि Adsense approved के लिए कम से कम 30,40 post का होना जरूरी है. लेकिन मैं ऐसा कतई नहीं मानता हूं अगर आपकी हर पोस्ट 800 से 1000 words के बीच में है और high quality content है. तो आप 10,15 post से ही आपको adsense approve मिल जायेगा जितना हम लोग हमारी post में ज्यादा words यूज करेंगे उतना ही adsense के लिए अच्छा रहेगा.

illegal content कभी भी नहीं लिखें -

अगर आपके blog या website पर आप adult content, gambling, हैकिंग से संबंधित post लिखते हैं है. तो आप Adsense के बारें में कभी भी मत सोचना क्यों कि google यह सब शब्द बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है और जब आप adsense अप्लाई करते हैं तो ऐसी पोस्ट को डिलीट जरूर कर दें.

Page का होना जरूरी है -

Contact page, about us page, disclaimer page, comment page, यह सब page का होना जरूरी होता है ऐसा नहीं है कि आप इन page के बिना adsense approve नही करा सकते हो जायेगा. लेकिन अगर आप page बना लोगे तो सही रहेगा यह सब page में आपके ब्लॉग की सारी जानकारी होती है कि आपका blog किस topic पर है और इसमें कौनसी जानकारी share की जाती है इस visitor को आपको और आपके blog को जानने में आसानी रहती है.

आपका blog seo friendly जरूर होना चाहिए -

जब आप adsense approved के लिए अप्लाई करते हैं तो उसे पहले अपने blog को seo friendly जरूर बना लें. जैसे अपने blog को google search engine में submit करना bing, yahoo, में सबमिट करें or sitemap जरूर बना लें इससे आपको जल्दी approw मिल जायेगी और आपका blog google में भी rank करेगा.

REMOVE OTHER AD Networks

JAB Aap adsense aplai karte hai to aapke blog par dusre  jaise Affiliate or advertising company ka ad nahi hona chahiye agar aapne ad laga rakha hai to flz remove jarur kar deve.

Blog disigning -

Jab aap free blog banate hai to blog disign par bilkul bhi dhyan nahi dete hai lekin adsense aplai karne se pahle ak bar jarur is chij par apna dhyan karna jaruri hota hai aapki blog ki template ki disign simpal or dikhne mai sunder hona chahiye jise visitors aapke blog ko jyada पंसद करते हैं or post read karne mai aasani reheti hai templat seo friendly bhi hona chahiye जिसे आपको Approval bhi jaldi mil jayega.

Apni website ke liy visitors kabhi na  खरिदे -

Google real visitors ko पंसद करता है और जो visitor search results से आती है या  सोशल नेटवर्किंग साइट से आता है google उसको ही ज्यादा मान्यता देता है अपनी site के traffic के लिए आप visitor खरीद भी सकते हैं लेकिन उसके लिए आपका adsense approve कभी नहीं होगा क्योंकि adsense paid traffic को कभी पसंद नहीं करता है अगर आपका accounts approved भी है तो आप ऐसा करने से adsense disapprove हो जायेगा आपकी site par 70 visitors लगभग डेली आते हैं तो भी आपका adsense approve हो जायेगा क्योंकि adsense visitors से ज्यादा आपकी site के quality or content को देखता है visitors को नहीं. 

मुझे आशा है कि मेरी post, adsense approve kaise karaye. आपको अच्छी लगी होगी और अगर आपको समझने में कोई problem होती है तो आप comment box में  सवाल पुछ सकते हैं में आपकी हर प्रकार की सहायता करने के लिए तत्पर हुं.

Blog की जानकारी, adsense की जानकारी, papular story यह सब आपको मेरे ब्लॉग पोस्ट पर पढने को मिलेगी इसके लिए direct is link par click kare. Har tareh ki jankari hindhi mai

24.9.18

September 24, 2018

Powered By Blogger को ब्लॉक से कैसे chupaye- Indian first News

दोस्तों स्वागत है आप सभी का, आज की मेरी पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगी की  Blogger Blog से powered By Blogger को kaise डिलीट kare ya chupaye. हमारे blog में niche powered By Blogger is का मतलब होता है कि हमारा Blog  है वो हमनें Blogger.Com पर बनाया है. अगर आप भी अपने ब्लॉग को कुछ अलग जैसे professional website की तरह दिखाना चाहते हैं तो मेरी इस पोस्ट को step by step पुरा जरूर पढ़े.
Free blog बनाने के बाद आपको उसके बहुत से credit link मिलते हैं. जैसे किसी Template का credit link, blog का credit link, Disign का credit link, और इन सब के अलावा powerved by blogger का link  भी होता है. और इसे remove करना बहुत जरूरी होता है. 

शुरूआत में नये blogger इसे remove करने के लिए Layout menu widget section में जाते हैं लेकिन वहां पर remove button नहीं होता है. क्योंकि यह blog template का Html code में इसका Lock लगा रहता है  अगर आपको CSS आती है तो इसे आप Easily Remove/Hide कर सकते हो और बिना CSS  से blog से powered by blogger को remove करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. मेरी इस पोस्ट में बताये method को आप follow करोगे तो आप easily powerved by blogger को अपनी site या blog से remove कर सकते हो और इसके लिए आपको कोई proffesinal Hire भी नहीं करनी होगी.

Read more >> Blog Dashboard complete jankari हिंदी में 


Blog से Powerved By Blogger को Remove करना क्यों जरूरी है? 

जब आपके Blog/site पर powered by blogger add है. तो आपकी site पर आने वाले visitor को मालुम पड़ जाता है. कि यह एक free website है और आपको भी मालूम है. आज के समय में free वाली चीजें को कौन पसंद करता है दुसरी बात आपकी site professional भी नहीं लगती है. इसलिए आपकी site पर आने वाले visitor आपकी site को ज्यादा महत्व नहीं देंगे. और ऐसा होने से आपके blog की traffic भी नहीं होगी. और आप ब्लॉगिंग में सक्सेस भी नहीं हो सकते हैं इसलिए blog से powered by blogger को remove करना जरूरी हो जाता है. 

Powered By Blogger को Blog से कैसे chupaye -

Blog से छुपाने के लिए आपको simple एक line का CSS code है उसको अपने Template में एड करना है CSS code को कैसे एड करना है वो आपको अब मैं बताने जा रहा हूँ |

Step - 1 > 

सबसे पहले आप अपने blogger के Dashboard में जाने के बाद Template के section में जावो अब Template पर जाने के बाद customise के button पर क्लिक करो.

Step-2 > 
अब blogger template disiner का page खुल जायेगा. 
1. Advanced पर click karo. 
2. उसके बाद आगे वाले sction में scroll down करके add CSS पर click karo.

Step-3 >
 अब जो add custom CSS का box आयेगा उसमें यह CSS code डालो. 
CSS code. #ATTRIBUTION1 {DISPLAY :NONE ;}
STEP-4 >
 CODE डालने के बाद APLY TO BLOG की BUTTON पर CLICK करो.
दोस्तों यह सब करने के बाद आपके BLOG के नीचे जो POWERED BY BLOGGER आता है वो डीलट हो जायेगा. 
मेरी पोस्ट पढने के बाद अगर आपको कोई PROBLEM आये तो आप नीचे COMMENT BOX में अपना सवाल पुछ सकते हैं |

19.9.18

September 19, 2018

About us page kaise बनायें और blog par setting kaise kare - Indian first News

स्वागत है आप सभी का indian first News पर. दोस्तों blog बनाना बहुत आसान है लेकिन ब्लॉग की setting इतनी आसान नहीं है ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है blog page banana. तो दोस्तों आज आपको मेरी पोस्ट में about us page केसे बनाए उसकी पुरी जानकारी मिलेगी बस आप मेरी पोस्ट को last तक जरूर पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप मेरी post पढकर अपने blog के लिए about us page जरूर बना लेंगे अगर आपको कोई problem आये तो आप नीचे comment box में अपना सवाल पुछ सकते हैं में आपकी सहायता जरूर करूंगा |
About us blogger

About us page mai kya likhe.

About us page पर आपको अपना और अपनी site के बारे में पुरी जानकारी देनी होती है. आपको अपने about us page में क्या कुछ लिखना है कुछ मेन points आपके सामने step by step रख रहा हूँ आप उनको पुरा ध्यान लगाकर पढिये जी |

Step - 1 आप अपनी साइट के बारे में लिखे की आपकी site किस topic  par hai जेसे मान लो मेनें मेरी site का नाम indian first News रखा है तो मेरे about us page में आपको news के बारे में और internet, Online job, blogging popular story, यह सब जानकारी मिलेगी वेसे ही आप भी अपने about us page में लिखे |

Step - 2 आपकी site किस मकसद के लिए बनाये गयी है

मकसद का मतलब होता है की आप  site के माध्यम से अपने visitors को क्या बताने जा रहे हो और आपकी site पर उनको कौन कौन सी जानकारी मिलेगी |
Step - 3 आपकी site यूज करने से फायदा क्या है
आपकी site पर यूजर क्यों बार बार आना चाहेगा वो सब भी जरूर लिखें और आपकी side visitors को क्या फायदा मिलेगा यह सब लिखना बहुत जरूरी होता है

Step-4 आपके बारे में लिखें

About us page में अपनी खुद की पुरी पहचान जरूर लिखे आप कौन हैं आपकी पसंद क्या है यह सब पढने से visitors के मन में आपकी site के प्रति और ज्यादा लगाव होगा

Step-5 social link एड करें

जो भी आपके social accounts के link है उन सब का link bhi add जरूर करे or contact us page ka link bhi डाले अगर कोई व्यक्ति आपसे contact करना चाह तो कर सकता है

यह सब के अलावा भी आप और कुछ भी लिख सकते हो अपनी site के बारे में जितना ज्यादा लिखोगे उतना ही आपको फायदा होगा

About Us page को ब्लॉक में केसे एड करें

Blogger में about us page को  add   करने के लिए आप अपने site  की Dashboard पर जाये फिर page पर click करने के बाद new page पर क्लिक करके titel  में about us लिखें और जहां हम पोस्ट लिखते हैं वहां पर आपको जो मेने उपर जानकारी बतायी वो यहां पर लिखना है और फिर last में published कर देना है
About us blog page
'' सत्य परेशान हो सकता है लेकिन कभी हार नहीं सकता है ''
में उम्मीद करता हूं About us page kaise बनायें, post में दिए गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर आपको page बनाने में कोई परेशानी होती है तो आप comment box में questions रख सकते हो. 

17.9.18

September 17, 2018

Blog Dashboard complete jankari हिंदी में - Indian first News

Blog Dashboard complete jankari हिंदी में!
नमस्कार दोस्तों, आज आपको मेरी पोस्ट में blog Dashboard के बारे में पुरी जानकारी मिलेगी, दोस्तों अगर आपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है तो आप पहले www.blogger.com पर जाकर अपना फ्री में ब्लॉग बना लिजिए, ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास google पर acaunt होना जरूरी है google acaunt से आप www.blogger.com पर login करके आप आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं अगर आपने ब्लॉग बना लिया और आपको ब्लॉग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप indian first News के साथ बने रहिये

Dashboard की जानकारी हिंदी >>

Step-1 view blog > 

यहां पर क्लिक करके आप अपने blog को देख सकते हैं
Youtube chanal kaise banaye

Step - 2 post, new post > 
यहां पर जाकर आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं यहां में आपको कुछ बताना चाहता हूं कि पोस्ट करते है तो बहुत ध्यान रखना होता है पोस्ट titel कम से कम 40 keyword से कम और  70 से ज्यादा नहीं होना चाहिए, titel का मतलब होता है कि आप जो पोस्ट कर रहे हैं वो किस टोपिक पर है अगर आपका titel अच्छा होगा तो visiter को पसंद आयेगा और वो आपकी पोस्ट पर जल्दी आ जायेगा
Step-3 stuts > Yaha par click karke aap yhe pata laga sakte ho ki meri post or blog par traffic(visiter) kaha se a rahi hai

Step-4 comments >

यहां पर क्लिक करने से आपको यह पता चलेगा कि आप की पोस्ट पर किसने comment किया जब किसी visiter को आपकी पोस्ट अच्छी लगती है और इसे उसको कुछ सीखने को मिलाता है तो वो comment करके आप को बताना चाहता है कि मुझे आपकी पोस्ट अच्छी लगी, और अगर यूजर को कोई चीज समझ में नहीं आती है तो वो आपकी पोस्ट पर comment करके आपकी मदद ले सकता है |
आपके काम की पोस्ट जरूर पढ़े >>Google se ghar beite online money kaise कमाये - indian first News

>>Blogger Blog mai popular post widget kaise add kare

Step- 5 >Earning > yaha click karke aap adsense के liy अप्लाई कर सकते हो ओर अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा आ रहा है तो आप पैसा भी कमा सकते हो, adsense approve होने के बाद आप अपने ब्लॉग पर ad लगाकर आप पैसा कमा सकते हो |adsense के लिये आप तब ही अप्लाई करें जब आपके blog website पर google search से डेली 300+ view आते हो नहीं तो आपका adsense disappeared कर दिया जाता है.


Step - 6 > campaign > यहां click करके google ad word से connect कर सकते हो

Step - 7 pages > page का मतलब होता है की आप अपने ब्लॉग के लिये यहां से आप page बना सकते हैं blog के लिए page बहुत जरूरी होता है अपने ब्लॉग के लिये आप यह page जरूर बना ले Disclaimer, About us, contact page, privacy policy, comment page,


Step - 8 > Layout - yaha click karke aap apne blog website ka disign or sidebar mai kuch bhi ad karna chahat ho to aap layout par jakar kar sakte ho.

Step-9 > Templates ya theme - blog ki template aap yaha se change or idit kar sakte ho


Step-10 > settings > yah option bahut hi mahatpurn hai settings par aapka pura blog nirbar hota hai. isme aap metatags domain or bhi bahut kuch settings yaha hoti hai

Muje pura viswas hai ki मेरी Blog Dashboard complete jankari हिंदी में - पोस्ट से aapko blog Dashboard ki puri settings ka aapko malum ho gaya hoga agar or bhi aapko koi taklip ho jaye to aap muje comment kar sakte hai mai aapki puri halp karunga yahe jankari aap apne freinds ke sat bhi share karna jee

15.9.18

September 15, 2018

ब्लॉग High traffic कैसे प्राप्त करें पुरी जानकारी हिंदी में - Indian first News


स्वागत है आप सभी का indian first News पर, दोस्तों आज में जानकारी दूँगा की ब्लॉग की traffic कैसे बढाया जाए, जी हाँ दोस्तों अगर आपने ब्लॉग बनाया है और अगर आपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है तो गूगल browser में जाकर www.blogger.com पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं अगर आपके blog पर बिल्कुल भी विजिटर्स नही आ रहे हैं तो आप बहुत निराश हो जायेंगे तो क्यों ना आज से ही हम एक नयी शुरुआत करते हैं तो दोस्तों आप हमारे साथ जुड़े रहे मेरी पोस्ट को ध्यान से पढिये आपको 100% परिणाम मिलेंगे |


ब्लॉग पर पोस्ट highcontect लिखें >>

Step-1 > जब भी आप कोई भी टोपिक पर पोस्ट लिखते हो तो पोस्ट contact कम से कम 500 keyword का होना जरूरी है अगर आप उसे कम शब्दों का इस्तेमाल पोस्ट में करोगे तो आपका पोस्ट google search engine में index नही होगा और आपकी पोस्ट google search engine में दिखाई नही देगी popular ब्लोगर की राय यही होती हैं कि blog post में जितने ज्यादा keywords होंगे आपकी पोस्ट पर traffic ज्यादा आयेंगी

Top Article post share kare >>

Step-2> जब भी आप पोस्ट करते हैं तो आपका article popular होना चाहिए जब आपकी पोस्ट top article में होती हैं तो कोई भी visiter ध्यान लगाकर पढेगा और जितनी देर visiter आपकी site पर रहेगा इसे आपकी बोनस रेट भी बढगी और आपके blog par traffic भी अच्छा होगा |

Comments करके traffic बढाना >>

Step-3 > blog पर traffic ज्यादा लाने का यह भी एक आसान तरीका है आज का दौर social मीडिया का दौर है ब्लॉग जगत में आप नये हो सकते हैं लेकिन facebook पर आप सब online ज्यादा यूज करते हैं  जैसे facebook पर हम कोई पोस्ट डालते हैं और लाइक आते हैं जब हमको ज्यादा like लाना होता है तब दुसरों की पोस्ट को हम लाइक करते हैं और दुसरे लोग हमारी post को लाइक करता है वेसे ही आपको दुसरे के ब्लॉग पर comment करेगें तो जो उस site पर एक्टिव vister होते हैं वो भी हमारी site की तरफ आकर्षित होते हैं

  सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट शेयर करना 

 Step - 3 >आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाने के लिए social site पर अपनी हर पोस्ट को share करते रहना चाहिए और उनके लिये अपनी site के नाम से पेज बनाना चाहीये जैसे facebook page google + पर पेज tviter , youtube, istagram, pintrest, यह सब page आप बना लेने के बाद आपकी ट्रैफिक अपनी आप बढ जायेगी

Add social share button your blog   

Step-4>>अपनी ब्लॉग article के अंत में सोशल शेयर buttun जरूर add करें जैसे आपका article बहुत अच्छा है और visiter  को पंसद आया है तो वो आपकी पोस्ट को अपनी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकता है
अगर आपको मेरी पोस्ट में बताये अनुसार कुछ समझ में नहीं आया है तो आप comment box में comments कर सकते हो 

18.8.18

August 18, 2018

ब्लॉग क्या है ब्लॉग की जानकारी हिंदी में - पढिये

 Wellcome 2 indianfristnews, my blog par freinds,Aaj ham bat karenge dostho blog kya hai, or isko banane ke bad hame kya fayda hai, or yhe kaise banaya jata hai, ब्लॉग की पुरी jankari वो bhi hindhi mai aapko meri is post mai milegi,to dostho aap man लगाकर मेरी is ब्लॉग क्या है ब्लॉग की जानकारी हिंदी में - पढिये   पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े |

Blog kya hai, - blog बनाने se pehale hamako yhe janna jaruri hota hai ki blog kise kehete hai aur blog mai kya - kya hota hai aur blog banana kyo jaruri hai, freinds blog ak aisi site hai jiske jariye ham apne vicharo ka आदान pardan dusro aur all world mai shear kar sakte hai.

blog banakr ham apna koi bi busness, aur busness pura world ke sat share kar sakte hai, blog se apne ache sunder vichar, kavitaye sallk aur bhi kai tarahe ki jankari ham apne freinds ke samne rak sakte hai, blog se aap ghar बेटे online paisa kama sakte ho,purane jamane mai log डायरी ya book mai yhe sb chije rakte the or wo un डायरी tk hi simit kar rhe jati thi, lekin ab aap apne vichar anhubhv or ideas online shear kar sakte hai, aur dusro ko bahut fayda ho sakta hai, dusri sabse badi bat yhe hai ki aap ki papularty duniya ke samne badegi, aur jitni jyada traffic aapko milegi to aap ghar baithe online income bhi kar sakte ho,

>Blog website kyo jaruri hai - blog website banakr aap apne ideas aur bussniss jankari internet par shear kar sakte ho, apne ideas shear karke aap world mai popular ho sakte aur blog banakr online paisa kama sakte ho aur bhi bahut kuch kar sakte ho blog se aap jaise -
Read more post-

>Blog (website) banane ke liye aapke pas konesi chijo ka hona jaruri hai?

Blog banane ke liye aapke pas 3 chijo ka hona jaruri hai

1.computer/leptop ka hona jaruri hai

2. Google par Gmail account hona chahiye

3. Mobail phone par bi aap blog bana sakte hai lekin 3G ya 4G internet connection hona jaruri hai
Freinds aapko meri is post ब्लॉग क्या है ब्लॉग की जानकारी हिंदी में - पढिये   jankari achi lagi hogi, or muje viswas hai ki post read karne par aapko l लगभग blog ki jankari ho gayi hogi, aaj ki is post mai aapne sika ki blog kya hai, or blog banane se hame or dusro ko kya fayda hai, meri agli post mai aapke samne jaldi hi share karunga, blog kaise banaye, yhe post aapko jaldi hi pdne ko milgi to aap bane rahiye indianfristnews के sat, Aur dostho agr koi taklip aaye to aap comment karke meri ray jan sakte ho mai aasa karta hu aapki puri sahayta karunga, Post puri Read karne ke liy aapka बहुत bahut Dhanyewad freinds