15.9.18

ब्लॉग High traffic कैसे प्राप्त करें पुरी जानकारी हिंदी में - Indian first News


स्वागत है आप सभी का indian first News पर, दोस्तों आज में जानकारी दूँगा की ब्लॉग की traffic कैसे बढाया जाए, जी हाँ दोस्तों अगर आपने ब्लॉग बनाया है और अगर आपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है तो गूगल browser में जाकर www.blogger.com पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं अगर आपके blog पर बिल्कुल भी विजिटर्स नही आ रहे हैं तो आप बहुत निराश हो जायेंगे तो क्यों ना आज से ही हम एक नयी शुरुआत करते हैं तो दोस्तों आप हमारे साथ जुड़े रहे मेरी पोस्ट को ध्यान से पढिये आपको 100% परिणाम मिलेंगे |


ब्लॉग पर पोस्ट highcontect लिखें >>

Step-1 > जब भी आप कोई भी टोपिक पर पोस्ट लिखते हो तो पोस्ट contact कम से कम 500 keyword का होना जरूरी है अगर आप उसे कम शब्दों का इस्तेमाल पोस्ट में करोगे तो आपका पोस्ट google search engine में index नही होगा और आपकी पोस्ट google search engine में दिखाई नही देगी popular ब्लोगर की राय यही होती हैं कि blog post में जितने ज्यादा keywords होंगे आपकी पोस्ट पर traffic ज्यादा आयेंगी

Top Article post share kare >>

Step-2> जब भी आप पोस्ट करते हैं तो आपका article popular होना चाहिए जब आपकी पोस्ट top article में होती हैं तो कोई भी visiter ध्यान लगाकर पढेगा और जितनी देर visiter आपकी site पर रहेगा इसे आपकी बोनस रेट भी बढगी और आपके blog par traffic भी अच्छा होगा |

Comments करके traffic बढाना >>

Step-3 > blog पर traffic ज्यादा लाने का यह भी एक आसान तरीका है आज का दौर social मीडिया का दौर है ब्लॉग जगत में आप नये हो सकते हैं लेकिन facebook पर आप सब online ज्यादा यूज करते हैं  जैसे facebook पर हम कोई पोस्ट डालते हैं और लाइक आते हैं जब हमको ज्यादा like लाना होता है तब दुसरों की पोस्ट को हम लाइक करते हैं और दुसरे लोग हमारी post को लाइक करता है वेसे ही आपको दुसरे के ब्लॉग पर comment करेगें तो जो उस site पर एक्टिव vister होते हैं वो भी हमारी site की तरफ आकर्षित होते हैं

  सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट शेयर करना 

 Step - 3 >आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाने के लिए social site पर अपनी हर पोस्ट को share करते रहना चाहिए और उनके लिये अपनी site के नाम से पेज बनाना चाहीये जैसे facebook page google + पर पेज tviter , youtube, istagram, pintrest, यह सब page आप बना लेने के बाद आपकी ट्रैफिक अपनी आप बढ जायेगी

Add social share button your blog   

Step-4>>अपनी ब्लॉग article के अंत में सोशल शेयर buttun जरूर add करें जैसे आपका article बहुत अच्छा है और visiter  को पंसद आया है तो वो आपकी पोस्ट को अपनी दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकता है
अगर आपको मेरी पोस्ट में बताये अनुसार कुछ समझ में नहीं आया है तो आप comment box में comments कर सकते हो 

No comments:

Post a Comment