30.3.22
26.2.22
मेहनत के आगे जीत_एक चतुर कौवा की लघु कथा
दोस्तों आज मैं आपको एक चतुर कौवा की लघु कथा बताने जा रहा हूं। कहते हैं ना की जो मेहनत करेगा और जो हार नहीं मानेगा उसकी जीत कोई नहीं रोक सकता वो एक दिन विजय जरूर प्राप्त करेगा इसी टॉपिक पर जो आज की मेरी पोस्ट की स्टोरी है वो इसी पर केंद्रित है की कैसे बहुत ही मुश्किल से मुश्किल काम को अपनी हिम्मत और बहादुरी से अपना मुकाम हासिल किया। इसलिए आप मेरी मेहनत के आगे जीत_एक चतुर कौवा की लघु कथा पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े
बहुत ही पुराने जमाने की बात है कि जंगल में एक कौवा रहता था एक बार गर्मियों के समय में उसे बहुत जोर से प्यास लगी लेकिन मई जून का महीना होने के कारण तालाब नहर झरना सब सूख गए थे उनमें पानी बिल्कल नहीं था दूर दूर तक कई पानी नजर नहीं आ रहा था इसके कारण उसका गला सुखा जा रहा था और वो बहुत दुःखी हो रहा था कि जंगल में पानी नहीं मिला तो आज वो अपनी जान गंवा चुकेगा ।
फिर उसने अपनी हिम्मत नहीं हारी और पानी की तलाश में निकल गया बहुत देर खोजने की बाद उसे जंगल से काफी दूर उसे एक खेत में मटका दिखाई दिया और वो मन ही मन जबरदस्त खुश होता हैं उसे मालूम पड़ गया की उस मटके में पानी जरूर मिल जायेगा और मैं अपनी प्यास बुझा लूंगा यह सोचते हुए वो उस मटका ( मिट्टी का गड़ा) के पास पहुंच गया वहा जाकर मटके के अंदर देखा तो पता चला कि उसमें पानी बहुत कम था यानी उसकी चोंच पानी तक नहीं पहुंच पा रही थी इसलिए अब वो बहुत दुःखी हो गया और सोचने लगा की आज पानी नहीं मिलेगा। अब करू तो क्या करू।
अब कौवा बहुत परेशान हो गया और इधर उधर देखने लगा फिर उसे मटके से कुछ ही दूरी पर कंकड़ पत्थर दिखाई दिए इनको देख कर कौवा के दिमाग में एक तरकीब सोची और उसने छोटे छोटे कंकड़ पत्थर उस पानी के मटके के अंदर डालना शुरू कर दिया ऐसा वो तब तक करता रहा जबतक पानी में उसकी चोंच पहुंच पाती फिर कंकड़ पत्थर से धीरे धीरे पानी उपर आने लगा और अब कौवा अपनी चोंच से आराम से पानी पिया और अपनी प्यास बुझाई और वापिस अपने जंगल की और चला गया।
दोस्तों इस कहानी से हमे बहुत सीख मिलती हैं की हमको कभी भी किसी भी काम को मुश्किल नही समझना चाहिए हमारे में बहुत ताकत है दिमाग हैं इसलिए हमें मुश्किल से मुश्किल काम से घबराना नहीं चाहिए सोचो अगर वो कौवा हार मान कर चला जाता तो अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठता इसलिए हमें भी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा देना चाहिए ।मेहनत के आगे जीत_एक चतुर कोवा की लघु कथा आप सभी को मेरी पोस्ट कैसी लगी आप मुझे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताना अगर आपको अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर फेसबुक व्हाट्स ऐप पर शेयर करना।
28.9.19
Success कठिन है नामुमकिन नहीं- रवीन्द्र जडेजा जीवन स्टोरी
Success कठिन है नामुमकिन नहीं- रवीन्द्र जडेजा जीवन story
आपके काम की post- बिजनेस के लिए अपनी Success Teem कैसे चुनें
KYC का क्या मतलब होता है
पैरालिसिस से मुक्ती मात्र सात दिनों में
Medianet-amazon affiliate se online paisa kamaye
14.5.19
सूर्य सबसे पहले किस देश में उगता है आलंपिक गोल्ड मेडल में कितना सोना होता है- ऐसी अजब गजब जानकारी पुरी हिन्दी में
आपके काम की पोस्ट जरूर पढें - KYC का क्या मतलब है और यह क्यों जरुरी है
सुर्य सबसे पहले कौनसा देश में उगता है?
आलंपिक गोल्ड मेडल में सोना कितना होता है?
गैस का गुब्बारा आसमान में कितना ऊपर जाता है?
13.2.19
Paralysis से मुक्ति मात्र सात दिनों में - जानिये इस मंदिर के बारे में
यह भी पढें - KYC का क्या मतलब होता है और यह क्यों जरुरी है
- सूर्य सबसे पहले किस देश में उगता है आलंपिक गोल्ड मेडल में सोना कितना होता है
- FACEBOOK POKE KYA Hota hai एक दुसरे को POKED YOU क्यों करते हैं
राजस्थान का नाम शायद ही नहीं सुना होगा, आपने तो आज में परिचय करवा देता हूं कि राजस्थान भारत ( India ) देश का एक राज्य है. राजस्थान की सीमा एक तरफ pakistan से भी लगती है हरियाणा पंजाब दिल्ली गुजरात यह भी पङोसी राज्य है. राजस्थान शान्तिप्रिय राज्य है और इसमें 33 जिले है|इन जिलों में एक जिले का नाम है. नागौर और यह राजस्थान के दिल के नाम से प्रसिद्ध भी है. क्योंकि यह राजस्थान के बीचोंबीच पङता है इसके पड़ोसी जिले अजमेर सीकर पाली जोधपुर जयपुर चुरु यह जिले है.आपके काम की पोस्ट जरूर पढें - महिलाओं के लिए लोगों की ऐसी सोच क्यों?
- अपने एंड्रॉयड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें
यह विडियो बुटाटी धाम का है
Read more post-Media.Net Amazon Affiliate india se online paisa kaise kamaye
12.9.18
Happy ganesh chaturthi-2018 : गणेश चतुर्थी कैसे और क्यों मनाया जाता है - Indianfirstnews.com
गणेश जी |