Showing posts with label RAJNETA. Show all posts
Showing posts with label RAJNETA. Show all posts

29.9.18

September 29, 2018

Donald jon trump 45th us राष्ट्रपति का जीवन परिचय - Indian first News

दुनिया के सबसे पावरफुल देश संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति Donald trump का जन्म कब और कहां हुवा पढाई कहां तक किया और राजनीतिक करियर की शुरुआत कब और  कौनसी पार्टी से किया यह सब आपको मेरी इस पोस्ट में पढने को मिलेगा.

Donald trump का जन्म 14 जून 1946 को क्वींस न्यूयार्क सिटी में हवा था इनके माता पिता का नाम मरियम ऐनी और प्रेड ट्रंप था. ट्रंप प्रेम्बिटेरियम ईसाई धर्म को मानते हैं tramp ने अर्थ शास्त्र में डिग्री प्राप्त की है. donald trump ने अभी तक तीन शादीयां की हैं पहली शादी इवाना  ( पुर्व ओलिंपिक खिलाड़ी) से कई थी 1977 में हुई यह शादी 1991 तक चली उसके बाद 1993 में marla अभिनेत्री को अपना जीवन साथी बनाया और 1999 में उसको तलाक दे दिया फिर 2005 में मेलानिया ( माॅडल) से शादी की,

पहली पत्नी इवाना से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इवाना ट्रम्प और एरिक ट्रंप दुसरी पत्नी marla से टिफनी ट्रंम्प तिसरी पत्नी मेलानिया से विलियम ट्रम्प नामक बच्चे हुए फोर्डम विश्वविद्यालय और पेल्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में वार्डन स्कूल आॅफ फाइनेंस एंड कंपनी से Donald trump कोलेज के समय से ही पिता के कम्पनी से ही इन्होने काम की शुरुआत कर दी थी.

राजनीतिक की शुरुआत - 2001 से 2008 तक डेमोक्रेटिक पार्टी में और 2009 से रिपब्लिकन पार्टी में शामिल रहे कर राजनीतिक गतिविधियों में रहे. वर्ष 2016 में रिपब्लिकन पार्टी से ही राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन किये गये 9 नवंबर 2016 को राष्ट्रपति चुनाव जीत कर संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 राष्ट्रपति पद पर कार्यरत हुवे.

इन्होने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया. donald trump का निवास स्थान ट्रम्प मैनहैटन है इनकी कुल संपत्ति 400 करोड़ डॉलर हे ट्रंप रियल एस्टेट कारोबारी बिजनेसमैन टिवी पर्सन लिटी और राजनेता भी रहे हैं.

7.9.18

September 07, 2018

I-PAC ताजा सर्वे में 48% जनता की पहली पसंद मोदी - पुरी खबर पढें

भारत के प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कैप्शन जोड़ें
जैसे जैसे 2019 का चुनाव नजदीक आ रहा है न्यूज एजेंसी का सर्वे भी आ रहा है यह सर्वे online होता है और इसमें जनता की राय पूछी जाती है की आपको सरकार का काम काज केसा लगा क्या आप सरकार के काम से खुश हो या नही कौन सा नेता जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है या नहीं आपका नेता केसा होना चाहिए  देश को कौन सा नेता आगेे ले जा सकता है यह सब सवाल जवाब होता है इसे यह स्पष्ट हो जाता है की जनता क्या चाहती है और क्या नहीं |

बहुत सारी एजेंसीयां और न्यूज चैनल और राजनीतिक सलाहकार भी ऐसे बहुत सर्वे करवाते हैं कई बार सरकार भी गुपचुप तरीके से ऎसा सर्वे करवाकर अपनी सरकार के बारे में जनता की राय जान लेती है


ऐसा ही सर्वे प्रशांत किशोर की संस्था (I-pac) ने करवाया और जनता का मुंड जाना इस सर्व में जनता से 923 नेताओं के काम काज के बारे में राय जानी

कौन है प्रशांत किशोर >>

राजनीतिक हल्को में एक बङा नाम है उनका 2014 के लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े थे और बिजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली थी लेकिन बाद मे बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के पार्टस से जुड़े और चुनाव में उन्हें कई सरकार बनी

सवालों के मुख्य अंश >>मोजूदा सरकार से आप कितना खुश, किसानों की समस्या, बेरोजगारी से निजात, राजनीतिक, खेल, इनके बारे में सर्वे में पुछा कि कौन सा नेता है जो भारत को आगे बढ़ा सकता है और भारत को सुदृढ़ बना सकता है

Online सर्वे में देश के करीब 712 जिलों में तकरीबन 55 दिनों तक यह सर्वे चला और इसमें 57 लाख लोगों से संपर्क किया और 923 नेताओं के काम काज के बारे में जानकारी मांगी जो सबसे बड़ी समस्या सर्वे में सामने आई वो है महिलाओं की सुरक्षा और किसानों के बारे में

इस सर्वे में 57 लाख लोगों से सवाल जवाब किये गये भारत के प्रदानमंत्री के रूप में वर्तमान में भारत के प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 48% लोगों ने पसंद किया |वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 12% जनता ने प्रदानमंत्री के रूप में पसंद किया |हाल ही में दिल्ली के सीएम बने अरविंद केजरीवाल को 9% के लगभग जनता ने पसंद किया 

6.9.18

September 06, 2018

गणित का ज्ञान देकर किसने जीता पुरी दुनिया का दिल, पुरी खबर पढने के लिए Indian first News की पोस्ट पढ़े : '' Mathematician ''

शकुंतला देवी   4 नवम्बर 1929 को बेंगलुरु में जन्मीं मानव कंप्यूटर के नाम से चर्चित शकुंतला देवी ने गणित के जटिल सवालों को बिना किसी मशीनी सहायता के हल करके दुनिया भर में डंका बजा दिया |1977 में उन्होंने टेक्सास में 201 अंकों की संख्या का 23 वां रुट मात्र पचास सेकण्ड में निकाल दिया |शकुंतला देवी ने मौखिक हल कर दिया जबकि उस समय के सबसे तेज कंप्यूटर को यह हल निकालने में 62 सेकण्ड लगे |1980 में उन्होंने 13 अंकों वाली दो संख्याओं का गुणा मात्र 28 सेकंड किया |1995 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया

सीपीरामानुजम >>>  9 जनवरी 1938 को चेन्नई में जन्में रामानुजम ने अल्पायु में ही लोगों के बीच अपनी प्रतिभा की पहचान करवा दी |टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के शिक्षक उनके प्रशंसक बन गए और एक स्वर में उन्हें गणित का अद्वितीय प्रतिभावान छात्र घोषित कर दिया |अलजेब्रिक ज्यामिती और नंबर थ्योरम में रामानुजम का उल्लेखनीय योगदान है |
दत्ताराय  राम चन्द्र कापरेकर >> कापरेकर 1905 में महाराष्ट्र में जन्में | भले ही उनके पास कोई औपचारिक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री न रही हो लेकिन गणित से जुड़े सवाल हल करने में बङे ही उस्ताद थे वो |अमेरिकी विद्दान मार्टिन ने साइंटिफिक अमरीकन्ज में मैथेमेटिकल गेम्स तैयार करने में उनकी महती भूमिका के लिए उनकी खूब सराहना की |
नासिक में एक स्कूल शिक्षक की नोकरी करते हुए उन्होंने रेकरिंग दशमलव, मैजिक स्कैयर और नवम्बर थ्योरी पर खूब रोचक जानकारियां लिखी |उन्होंने ही कापरेकर कांस्टैन्ट और कापरेकर नंबर की खोज की |

30.8.18

August 30, 2018

मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया से गंदगी न फैलाने का संकल्प लें |

सोशल मीडिया पर कई बार लोगों के मर्यादा की सीमा पार कर जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी का कर्तव्य है कि वे इस प्रोधोगिकी प्लेटफार्म का इस्तेमाल 'गंदगी' फैलाने के लिए न करने का संकल्प लें |

वाराणसी में party विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा सोशल मीडिया पर कभी कभी लोग मर्यादा भूल जाते हैं किसी भी तरह की झूठी खबर सुना और share कर देते हैं | pm ने कहा यह किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है यह सवा सौ करोड़ लोगों का विषय है |

यह खबर पढें >> I-PAC ताजा सर्वे में 48% जनता की पहली पसंद मोदी - पुरी खबर पढें

ऐसे में हम संकल्प लें कि इस प्लेटफार्म का उपयोग कभी भी गंदगी फैलाने के लिए नहीं करना चाहिए | उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान दिमागी स्वच्छता से भी जुड़ा है और मैं तो कभी कभी हैरान हो जाता हूँ कि आज दो पङोसियों की लङाई को भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है और वो नेशनल न्यूज बन जाती है |

अच्छी एवं सकारात्मक खबरों के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक चीजों के लिए किया जाए |

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह बदलते भारत की तस्वीर लोगों को दिखाने के लिए मोबाईल से छोटे छोटे वीडियो तैयार करें और सोशल मीडिया पर शेयर करे |