Showing posts with label NEWS. Show all posts
Showing posts with label NEWS. Show all posts

13.2.19

February 13, 2019

Paralysis से मुक्ति मात्र सात दिनों में - जानिये इस मंदिर के बारे में

हैलो दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूं एक ऐसे मंदिर के बारे में जिसने विज्ञान को ही मात दी है।  इस मंदिर में सात परिक्रमा देने पर लकवाग्रस्त रोगी पूर्णतया तैयार हो जाता है  यह पुरी घटना मेरी आँखों  के  सामने  घटने के बाद यह पोस्ट मैंने  लिखी है। इसके बारे में और भी विस्तार से आपको जानना है तो आप निचे कोमेंट करके पुछ सकते हो।  जब मरीज डॉक्टर से भी तैयार नहीं होता है। तो वो भी मरीज को एक बार इस मंदिर में जाने को बोलते हैं दोस्तों मेरी इस Paralysis से मुक्ति मात्र सात दिनों  post को ध्यान से पढना और अपने दोस्तों परिवार और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करना. पोस्ट को अंत तक जरुर पढें।

यह भी पढें - KYC का क्या मतलब होता है और यह क्यों जरुरी है

सूर्य सबसे पहले किस देश में उगता है आलंपिक गोल्ड मेडल में सोना कितना होता है

FACEBOOK POKE KYA Hota hai एक दुसरे को POKED YOU क्यों करते हैं

राजस्थान का नाम शायद ही नहीं सुना होगा, आपने तो आज में परिचय करवा देता हूं कि राजस्थान भारत ( India ) देश का एक राज्य है. राजस्थान की सीमा एक तरफ pakistan से भी लगती है हरियाणा पंजाब दिल्ली गुजरात यह भी पङोसी राज्य है. राजस्थान शान्तिप्रिय राज्य है और इसमें 33 जिले है|इन जिलों में एक जिले का नाम है. नागौर और यह राजस्थान के दिल के नाम से प्रसिद्ध भी है. क्योंकि यह राजस्थान के बीचोंबीच पङता है इसके पड़ोसी जिले अजमेर सीकर पाली जोधपुर जयपुर चुरु यह जिले है.

नागौर से 40 km दूर अजमेर रोड पर कुचेरा गांव से आगे बुटाटी गांव है. इसी गांव में यह मंदिर बाबा श्री चतूरदासजी महाराज के नाम से जाना जाता है. और यहां लकवा (पैरालिसिस) के जो मरीज आते हैं वो आते अपनो के सहारे है लेकिन जाते खुद के सहारे, लकवे के मरीजों का यहां 100% इलाज होता है. यहाँ आपको सात दिनों के लिए रूखना जरूरी है मरीज को सुबह - शाम मंदिर में परिक्रमा लगानी रहती है सुबह शाम आरती होती है. उस टाईम मरीज को हवन कुंड की भभूति लगानी चाहिए.

लकवा रोगी के साथ दो परिजन साथ रहे सकते हैं. यहाँ रहना खाना सब नि:शुल्क होता है. आपको पहले दिन से ही सोने के लिये, अलग कमरा बिस्तर खाना बनाने के लिए आटा दाल और सब बर्तन यहां आपको फ्री मिलेंगे आप सात दिन यहां रहेगें तो ही पुरा फायदा मिलेगा क्योंकि सुबह शाम मंदिर में परिक्रमा और हवनकुंड लेने से ही रोगी को फायदा होता है. और आपको कुछ मालिश करने के लिये तेल मंदिर से आपको दिए जायेंगे वो तेल मरीज को डेली दिन में दो या तीन बार मालिश करना रहेगा और बाबा श्री चतुरदासजी महाराज का नाम लेते रहना चाहिए.

आपके काम की पोस्ट जरूर पढें - महिलाओं के लिए लोगों की ऐसी सोच क्यों?

अपने एंड्रॉयड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें


सात दिनों तक परिक्रमा हवन कुंड भभुती लगाने से लकवा ग्रस्त रोगी के धीरे धीरे हाथ और पैर हीलना चालू हो जायेगें लकवा के मरीजों को डॉक्टर भी यहां भेजते हैं. लेकिन आपको मंदिर के नियम पुरी तरह से मानना होगा तो ही फर्क पड़ता है.

यह विडियो बुटाटी धाम का है 


दोस्तों यह बात बिल्कुल सत्य है अगर आपके भी किसी जान पहचान या रिश्तेदार में कोई लकवा ग्रस्त है. तो एक बार जरूर बुटाटीधाम पर लेकर आऐ आपको कुछ भी साथ में लेकर नहीं आना है. मंदिर ट्रस्ट द्वारा सब सुविधा उपलब्ध करवा दी जाती है. अगर आपको फायदा हुवा तो आपकी इच्छा अनुसार भेंट या दान कर सकते हैं.

इस मंदिर मे बिमारी का इलाज ना तो कोई पंडित करता है और ना कोई वैद या हकिम  यहाँ चलती है तो केवल और केवल मंदिर के परिक्रमा और हवन कुंड भभुति लगाने से होता है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब भी किसी को लकवा हो जाए तो वो तीन चार दिन में वहां पहुंच जाता है तो उसका इलाज बहुत जल्दी होता है।

Read more post-Media.Net Amazon Affiliate india se online paisa kaise kamaye


केसे होता है चमत्कार :>>कहते हैं 500साल पहले यहां एक संत बाबा चतुरदास के नाम से हुवा करता था. उन्होंने रोगों के मुक्त के लिये यज्ञ किया और तपस्या की और बाद में यहां समाध ले ली तब से बाबा श्री चतुरदास जी महाराज के समाधि स्थल के परिक्रमा लगाने से लकवा ग्रस्त रोगी पुरी तरह तैयार हो जाते हैं.
दोस्तों यह पोस्ट मेनें वहां मेरी आंखों के सामने देखने के बाद किया है लकवे (पैरालिसिस ) पुरी तरह से निवारण होता है. अगर किसी को लकवा होने के 4-5 दिनों में पहली वहां चले जाने पर इलाज बहुत जल्दी हो जाता है. राजस्थान से बहार से आने वाले लोगों के लिए भी ट्रेन का बहुत अच्छा साधन है. जोधपुर और जयपुर के बीच मेङता से15 किलोमीटर दूर रेण गांव का स्टेशन पडता है जो बुटाटीधाम से 20 किलोमीटर दूर है.

'' कर भला तो हो भला ''

अगर आपको मेरी पोस्ट से कुछ फायदा हुआ है तो प्लीज मेरी पोस्ट को Facebook whatsapp twitter instagram YouTube etc par शेयर जरूर करना. 

21.9.18

September 21, 2018

Search engine क्या होता है.जानने के लिए link पर click करें.

नमस्कार दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग है और आज के समय में हर कोई internet यूज करता है और सभी काम लगभग online हो गया है अगर आपने blog बनाया है और बिल्कुल भी विजिटर्स ( traffic ) नही आ रही हैं तो आपके लिए मेरी यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है

Google search engine

सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि search engine होता क्या है. और यह केसे काम करता है search engine एक ऐसा alogihum है. जो हमारे द्वारा internet पर search की गई जानकारी की information हमें देता है. इसके लिए वह अपना डेटा base में मौजूद जानकारी को fasty और index  और rank देता है जिसे SERP कहते हैं. और इसका fullform नाम होता है search engine result page होता है. किसी भी page को search results में top पर लाने के लिए seo की बहुत बड़ी भूमिका होती है google . Yahoo. Bing. यह सब search engine ही है.

आज के समय में google search engine सबसे ज्यादा popular है. क्योंकि हमें internet पर कुछ भी search करना होता है तो हम लोग google search engine का उपयोग करते हैं. world में 70% लोग google को यूज करते हैं जब आपको google पर कुछ भी search करना होता है तो google आपको best results देने के लिए 200 factor का इस्तेमाल करता है. जो articles google के इन मापदंडों के अनुसार होता है वह आपको google First page पर show  करता है. जिसे हमें सही जानकारी मिल सके.

Search engine काम कैसे करता है >>

अगर आप google पर सर्च करते हो '' Narendra Modi '' तो search engine पहले से ही crawl और index की हुई Ranking list को आपके सामने ले आता है. जिसे search engine के bots और spider लगातार 24 hours crawl और index करके अपनी Ranking list बना लेते हैं. और जैसे ही आप कुछ google पर search करते हैं तो वह आपको search engine results page ( SERP) पर दिखाई देती है.

Google पर सभी search engine के काम करने का तरीका अलग अलग Technic होती है और सब search engine तीन step में काम करता है. 

मुझे उम्मीद है कि आप सबको मेरी जो search engine के बारे में मेनें जो आपको बताया वो समझ में आ गया होगा. अगर हां और भी कोई भी froblm आपको होती है तो आप comment box में अपना सवाल पुछ सकते हो indian first News आपकी मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करेगा. 

14.9.18

September 14, 2018

महिलाओं के प्रति लोगों की ऐसी सोच क्यों - Indian first News

पोस्ट को पुरा जरूर पढ़े और शेयर करना ना भुलें दोस्तों आज हमारा समाज कहां जा रहा है. यह सब को पता है हमारे पूर्वजों ने जो हमारे लिये आदर्श विचार छोड़कर गये थे हम आज बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाए हैं. आये दिन महिलाओं पर  अपराध हत्याचार और बलात्कार और रेप गैंगरेप जैसी घटना बहुत ज्यादा बढ़ गई है मुझे भी घिन आती है ऐसे शब्द लिखते हुए.
एक जमाना था जब अपनी बहन बेटियाँ कई पर आ जा सकती थी अपने पूर्वजों के टाईम ऐसा ऐसो आराम और ईतना साधन नहीं थे लेकिन एक दुसरे पर इतना भरोसा था कि कोई भी महिला किसी भी अनजान लोगों के साथ कई पर भी आ जा सकती थी.  लेकिन आज के जमाने में महिलाओं का आदमी से और आदमी का महिलाओं से भरोसा भी उठ गया है मुझे दुख हो रहा है. यह बात कहते हुए की आज हम अपनी बहन बेटियों को पराये मर्द की तो अलग बात है. अपने रिश्तेदारों के साथ भी सेफ महसूस नही कर रहे हैं. और यही आज की हर समाज की हकीकत है इन सब से हमारे समाज को बहार निकलना ही सबसे बड़ा काम है हमारा.

हमारे समाज में महिलाओं के साथ रेप गैंगरेप बलात्कार जैसी घटनाओं के बारे में यह सोच आती कहाँ से इसके लिए कौन जिम्मेदार है. क्या केवल पुरूष ही जिम्मेदार है.  क्या महिलाएं भी जिम्मेदार है या हमारा घर और समाज जिम्मेदार है क्योंकि हम सरकार को तो जिम्मेदार पूरे मान नही सकते हैं.

हमें उस झङ तक पहुंचना होगा कि आज के युवाओं में बलात्कार रेप लड़कीयौं के साथ छेड़छाड़ करने जेसी सोच आती कहाँ से है. आज हमको शर्म से मर जाना चाहिए कि हर रोज सुनने में आ रहा है कि आज उस लड़की के साथ रेप हुवा आज उस औरत के साथ बलात्कार हुवा आज हमारी युवा पीढ़ी को यह सब चीजों से बहार निकलना बहुत जरूरी है.

जब मानव ने इस धरती पर जन्म लिया तब उनके पास शरीर को छिपाने के लिए उनके पास कोई कपड़ा नहीं था लेकिन वो एक बिता हुवा जमाना था हर औरत महिलाओं को मां बहन बेटियों की नजर से देखा जाता था. आज हमें सोच को बदलने की जरूरत है. और सोशल नेटवर्किंग साइट समाचार पत्रों टीवी चैनल यह सब भी बहुत कुछ हद तक जिम्मेदार है क्योंकि हर कोई चैनल अपनी लोकप्रियता बढाने के लिए कुछ अश्लील वीडियो फिल्म ज्यादा दिखाया जाता है और कई कम्पनीयां भी अपनी सेल बढाने के लिए कई तरह के अश्लील एड प्रसारण करते हैं.  इनसे भी बच्चों पर बहुत ज्यादा गलत असर पडता है.

आज हमारे देश भारत में रेप की इतनी घटनायें बढ़ रही है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक खतरे की घंटी से कम नही है. भारत सरकार ने ऐसी घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए आरोपी को उम्र कैद या फासीं का कानून बनाया गया है.

लेकिन सरकार का काम है. सजा देना वो पुरा नियंत्रण नहीं कर पायेगी जबतक हमारा समाज हमारे बच्चे जागरूक और अपनी सोच को नहीं बदलेगें जब किसी भी महिला के साथ रेपकांड होता है. जो मानव के रूप में जानवर (जंगली) लोग होते हैं वो यह क्यों नहीं सोचते कि मैं भी किसी मां का बेटा हूं किसी बहन का भाई हूं किसी औरत का पति हूं मैं जो घिनौना काम ईसके साथ कर रहा हूं कल वो काम उनके साथ भी हो सकता है.
आज टाईम आ गया है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ कैसे महिलाओं के साथ व्यहार करें हमें हमारे बच्चों के प्रति जागरूक रहने के जरुरत  है.  वो क्या करता है उसकी किसमें रुचि है यह सब ध्यान में  होना चाहिए.  जब भी आप फ्री होते हैं.  सुबह शाम  तो कुछ टाइम निकालकर अपनी जो पुरानी संस्कृति अपने रितिरीवाज उन सब के बारे में के साथ चर्चा करनी चाहिए. 

'' मन साफ होना चाहिए शरीर तो जानवर भी साफ रखते हैं ''
दोस्तों आपको मेरे विचार कैसे लगे अपनी राय जरूर दे और हर इंसान को सोच अच्छी रखनी चाहिए. 

7.9.18

September 07, 2018

I-PAC ताजा सर्वे में 48% जनता की पहली पसंद मोदी - पुरी खबर पढें

भारत के प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कैप्शन जोड़ें
जैसे जैसे 2019 का चुनाव नजदीक आ रहा है न्यूज एजेंसी का सर्वे भी आ रहा है यह सर्वे online होता है और इसमें जनता की राय पूछी जाती है की आपको सरकार का काम काज केसा लगा क्या आप सरकार के काम से खुश हो या नही कौन सा नेता जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है या नहीं आपका नेता केसा होना चाहिए  देश को कौन सा नेता आगेे ले जा सकता है यह सब सवाल जवाब होता है इसे यह स्पष्ट हो जाता है की जनता क्या चाहती है और क्या नहीं |

बहुत सारी एजेंसीयां और न्यूज चैनल और राजनीतिक सलाहकार भी ऐसे बहुत सर्वे करवाते हैं कई बार सरकार भी गुपचुप तरीके से ऎसा सर्वे करवाकर अपनी सरकार के बारे में जनता की राय जान लेती है


ऐसा ही सर्वे प्रशांत किशोर की संस्था (I-pac) ने करवाया और जनता का मुंड जाना इस सर्व में जनता से 923 नेताओं के काम काज के बारे में राय जानी

कौन है प्रशांत किशोर >>

राजनीतिक हल्को में एक बङा नाम है उनका 2014 के लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े थे और बिजेपी को भारी बहुमत से जीत मिली थी लेकिन बाद मे बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के पार्टस से जुड़े और चुनाव में उन्हें कई सरकार बनी

सवालों के मुख्य अंश >>मोजूदा सरकार से आप कितना खुश, किसानों की समस्या, बेरोजगारी से निजात, राजनीतिक, खेल, इनके बारे में सर्वे में पुछा कि कौन सा नेता है जो भारत को आगे बढ़ा सकता है और भारत को सुदृढ़ बना सकता है

Online सर्वे में देश के करीब 712 जिलों में तकरीबन 55 दिनों तक यह सर्वे चला और इसमें 57 लाख लोगों से संपर्क किया और 923 नेताओं के काम काज के बारे में जानकारी मांगी जो सबसे बड़ी समस्या सर्वे में सामने आई वो है महिलाओं की सुरक्षा और किसानों के बारे में

इस सर्वे में 57 लाख लोगों से सवाल जवाब किये गये भारत के प्रदानमंत्री के रूप में वर्तमान में भारत के प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 48% लोगों ने पसंद किया |वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 12% जनता ने प्रदानमंत्री के रूप में पसंद किया |हाल ही में दिल्ली के सीएम बने अरविंद केजरीवाल को 9% के लगभग जनता ने पसंद किया 

6.9.18

September 06, 2018

गणित का ज्ञान देकर किसने जीता पुरी दुनिया का दिल, पुरी खबर पढने के लिए Indian first News की पोस्ट पढ़े : '' Mathematician ''

शकुंतला देवी   4 नवम्बर 1929 को बेंगलुरु में जन्मीं मानव कंप्यूटर के नाम से चर्चित शकुंतला देवी ने गणित के जटिल सवालों को बिना किसी मशीनी सहायता के हल करके दुनिया भर में डंका बजा दिया |1977 में उन्होंने टेक्सास में 201 अंकों की संख्या का 23 वां रुट मात्र पचास सेकण्ड में निकाल दिया |शकुंतला देवी ने मौखिक हल कर दिया जबकि उस समय के सबसे तेज कंप्यूटर को यह हल निकालने में 62 सेकण्ड लगे |1980 में उन्होंने 13 अंकों वाली दो संख्याओं का गुणा मात्र 28 सेकंड किया |1995 में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया

सीपीरामानुजम >>>  9 जनवरी 1938 को चेन्नई में जन्में रामानुजम ने अल्पायु में ही लोगों के बीच अपनी प्रतिभा की पहचान करवा दी |टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के शिक्षक उनके प्रशंसक बन गए और एक स्वर में उन्हें गणित का अद्वितीय प्रतिभावान छात्र घोषित कर दिया |अलजेब्रिक ज्यामिती और नंबर थ्योरम में रामानुजम का उल्लेखनीय योगदान है |
दत्ताराय  राम चन्द्र कापरेकर >> कापरेकर 1905 में महाराष्ट्र में जन्में | भले ही उनके पास कोई औपचारिक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री न रही हो लेकिन गणित से जुड़े सवाल हल करने में बङे ही उस्ताद थे वो |अमेरिकी विद्दान मार्टिन ने साइंटिफिक अमरीकन्ज में मैथेमेटिकल गेम्स तैयार करने में उनकी महती भूमिका के लिए उनकी खूब सराहना की |
नासिक में एक स्कूल शिक्षक की नोकरी करते हुए उन्होंने रेकरिंग दशमलव, मैजिक स्कैयर और नवम्बर थ्योरी पर खूब रोचक जानकारियां लिखी |उन्होंने ही कापरेकर कांस्टैन्ट और कापरेकर नंबर की खोज की |

4.9.18

September 04, 2018

ऐसा तोहफा आजतक किसी भी सरकार ने जनता को नही दिया होगा - जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके पुरी खबर पढें

आगामी विधानसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए इस राज्य की सरकार ने जनता को मोबाईल फोन देने का फैसला किया है 4 महीने बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसी चुनावी माहौल को भुनाने के लिए राजस्थान की बिजेपी सरकार की मुख्यमंत्री ने jio mobile का काड खेला है पिछले चार साल से राजस्थान में bjp की सरकार है और राजस्थान में पिछले दो दशकों से ऐसा होता रहा है की एक बार बिजेपी और एक बार कांग्रेस सरकार में आती है लेकिन इस बार का चुनाव मोदीजी और अमित शा किसी भी माहोल में हारना नहीं चाहते |क्यों कि 2019 में लोकसभा के चुनाव आने वाले है और इसे पहले होने वाले हर चुनाव में बीजेपी हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है वही दुसरी और मोदीजी के नोटबंदी gst जेसे कठोर निर्णय से जनता थोङी परेशान के कारण माहौल बीजेपी के खिलाफ है |

वसुंधरा राजे सरकार ने जनता को रिजाने के लिए भामासाह कार्ड लोगों को 501 रुपये में जियो मोबाईल फोन देने का फैसला किया है और तीन साल बाद फोन रिटर्न करने पर पुरा पैसा वापस करना का फैसला किया है
वसुंधरा राजे (राजस्थान की मुख्यमंत्री)
सरकार ने यह माना की दुर दराज रहने वाले आदिवासियों और पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है योजना मोबाईल फोन नही होने के कारण उन लोगों तक पहुंच नही पा रही है मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर मुख्यालयों को आदेश दिया है कि 30 अक्टूबर तक शिविर आयोजित करके इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाए 
54 के 4 वायचर रिचार्ज पर 216 रुपये का एक वैलकम बोनस 

2.9.18

September 02, 2018

देशभर में शुरू हुआ पोस्ट पेमेंट बैंक का संचालन - आइये जानते हैं कि पोस्ट पेमेंट बैंक काम केसे करता है

ग्रामीण तथा दुरदराज के इलाकों में डाकघरों के जरिये आम लोगों को बैंकिंग सुविधा देने के उद्देश्य से स्थापित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी ) का प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में शुभारंभ किया |
उद्घाटन के साथ ही देश भर की 650 शाखाओं और 3250 पहुंच केन्द्रों में आइपीपीबी की सेवाएं शुरू हो गई है |इस साल के अंत तक देश भर के 1.55 लाख डाकघरों में आइपीपीबी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी |

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस बैंक की पहुंच बढाने के लिए 1435 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की मंजूरी दी है |आइपीपीबी 40,000 डाकियों और 2.60 लाख ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क के जरिए देश भर में ग्राहकों को अपनी सेवाएं देगा |

30.8.18

August 30, 2018

मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया से गंदगी न फैलाने का संकल्प लें |

सोशल मीडिया पर कई बार लोगों के मर्यादा की सीमा पार कर जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी का कर्तव्य है कि वे इस प्रोधोगिकी प्लेटफार्म का इस्तेमाल 'गंदगी' फैलाने के लिए न करने का संकल्प लें |

वाराणसी में party विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा सोशल मीडिया पर कभी कभी लोग मर्यादा भूल जाते हैं किसी भी तरह की झूठी खबर सुना और share कर देते हैं | pm ने कहा यह किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है यह सवा सौ करोड़ लोगों का विषय है |

यह खबर पढें >> I-PAC ताजा सर्वे में 48% जनता की पहली पसंद मोदी - पुरी खबर पढें

ऐसे में हम संकल्प लें कि इस प्लेटफार्म का उपयोग कभी भी गंदगी फैलाने के लिए नहीं करना चाहिए | उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान दिमागी स्वच्छता से भी जुड़ा है और मैं तो कभी कभी हैरान हो जाता हूँ कि आज दो पङोसियों की लङाई को भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है और वो नेशनल न्यूज बन जाती है |

अच्छी एवं सकारात्मक खबरों के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक चीजों के लिए किया जाए |

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह बदलते भारत की तस्वीर लोगों को दिखाने के लिए मोबाईल से छोटे छोटे वीडियो तैयार करें और सोशल मीडिया पर शेयर करे |

24.8.18

August 24, 2018

नींद नहीं आती अब टेक्नोलॉजी सुलाएगी आपको - आइये जानते हैं कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में -

दोस्तों आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें नींद के लिये पुरा टाईम भी नहीं मिलता है कुछ लोग रात में ढंग से सो नहीं पाते हैं और दिनभर चिढचिढे रहते हैं |कुछ खास एप्स और गैजेट्स से आप तय कर सकते हैं रात के समय सही तरह से आराम करें और सुबह तरोताजा होकर उठें |तो आइये जानते हैं कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में - 7 एप्स जरूर आजमाए

1- Dreamate sleep Aid - 7000rs only

यह एक बैंड है |इसे अपनी बायीं कलाई पर पहनना होगा यह बैंड आपकी कलाई पर तीन खास एक्यूप्रेशर प्यांइंटस पर मसाज करता है |इसे रक्त प्रवाह बढता है और आपकी मांसपेशियां रिलेक्स होती है इस तरह आप सोने के लिये प्ररित होने लगते हैं सर्वश्रेष्ठ प्ररिणाम पाने के लिए आपको इसे कम से कम 30 मिनट तक काम मे लेना होगा |


2- Rise and shine light - 10000rs

 पेटेंटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इस डिवाइस में रंग बदलने वाली एलईडी सनराइज और सनसेट को सिम्युलेट करती है ताकि आप जाग सकें और सो सकें |आप अलग अलग कुदरती आवाजों में से मनपंसद आवाज का चुनाव कर सकते हैं |आप चाहे तो सुबह जल्दी उठने के लिए बिल्ट-इन एफएम रेडियो में आॅडियो आॅप्शन्स चुन सकते हैं |


3- Nightwave sleep assistant - 4500rs

 यह बेडसाइड गैजेट ब्लू लाइट उत्सर्जित करता है, जो जलती-बुझती रहती है सोने के लिए इस लाइट के साथ अपनी सांसों का सिंक्रोनाइजेशन करना होगा |लाइट की फिक्वेंसी समय के साथ घटती जाती है और इसी के साथ आपकी दम ब्रीदिंग भी घटती जाती है यह दिमाग और शरीर को रिलेक्स करता है इसे नींद आ जाती है |

4- Beddit sleep monitor - 12000rs

 इस स्मार्ट स्लीप माॅनीटर को आप शीट्स के नीचे गद्दों पर रख सकते हैं यह नींद का समय, डीप एंड लाइट स्लीप की अवधि,जगने का समय, हार्ट रेट और खर्राटे को ट्रैक करता है इस डाटा को काॅम्पिनियन स्मार्टफ़ोन एप पर देखा जा सकता है इसका स्मार्ट अलार्म फीचर जागने में मदद करता है

5-Glo to sleep mask - 4000rs >
इस मास्क में चार ग्लोइंग स्ट्रिप्स है |आपको इन पर फोकस करना है यह हर तरह की लाइट को ब्लॉक कर देता है और ग्लोइंग लाइन्स एक्टिव ब्रेन को शांत करती है |मास्क को इस्तेमाल करने के लिए किसी लाइट सोर्स के सामने इसे 30 सेकंड के लिए होल्ड करना पङता है इस तरह कुछ मिनट्स में ही रिलेक्स हो जाते हैं और नींद के आगोश में जाने लगते हैं



5- Goqii - 6999rs    यह कलाई का स्टायलिश बैंड ट्रैक करता है कि आपने कितने घण्टे की नींद ली | यह डीप या लाइट नींद और उठने का समय भी बता सकता है |कॉम्पिनियन स्मार्टफ़ोन एप सोने से जुड़े हुए व्यवहार के आंकङे पेश करता है इसे अलार्म की तरह भी काम में ले सकते है बैंड निश्चित समय पर जगाने के लिए वाइब्रेट करता है

दोस्तों आपको मेरी पोस्ट पुरी पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, '' मां बाप से बढ़कर कोई तीर्थधाम नहीं ''