2.9.18

देशभर में शुरू हुआ पोस्ट पेमेंट बैंक का संचालन - आइये जानते हैं कि पोस्ट पेमेंट बैंक काम केसे करता है

ग्रामीण तथा दुरदराज के इलाकों में डाकघरों के जरिये आम लोगों को बैंकिंग सुविधा देने के उद्देश्य से स्थापित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी ) का प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में शुभारंभ किया |
उद्घाटन के साथ ही देश भर की 650 शाखाओं और 3250 पहुंच केन्द्रों में आइपीपीबी की सेवाएं शुरू हो गई है |इस साल के अंत तक देश भर के 1.55 लाख डाकघरों में आइपीपीबी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी |

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस बैंक की पहुंच बढाने के लिए 1435 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की मंजूरी दी है |आइपीपीबी 40,000 डाकियों और 2.60 लाख ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क के जरिए देश भर में ग्राहकों को अपनी सेवाएं देगा |

No comments:

Post a Comment