4.9.18

ऐसा तोहफा आजतक किसी भी सरकार ने जनता को नही दिया होगा - जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके पुरी खबर पढें

आगामी विधानसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए इस राज्य की सरकार ने जनता को मोबाईल फोन देने का फैसला किया है 4 महीने बाद राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसी चुनावी माहौल को भुनाने के लिए राजस्थान की बिजेपी सरकार की मुख्यमंत्री ने jio mobile का काड खेला है पिछले चार साल से राजस्थान में bjp की सरकार है और राजस्थान में पिछले दो दशकों से ऐसा होता रहा है की एक बार बिजेपी और एक बार कांग्रेस सरकार में आती है लेकिन इस बार का चुनाव मोदीजी और अमित शा किसी भी माहोल में हारना नहीं चाहते |क्यों कि 2019 में लोकसभा के चुनाव आने वाले है और इसे पहले होने वाले हर चुनाव में बीजेपी हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है वही दुसरी और मोदीजी के नोटबंदी gst जेसे कठोर निर्णय से जनता थोङी परेशान के कारण माहौल बीजेपी के खिलाफ है |

वसुंधरा राजे सरकार ने जनता को रिजाने के लिए भामासाह कार्ड लोगों को 501 रुपये में जियो मोबाईल फोन देने का फैसला किया है और तीन साल बाद फोन रिटर्न करने पर पुरा पैसा वापस करना का फैसला किया है
वसुंधरा राजे (राजस्थान की मुख्यमंत्री)
सरकार ने यह माना की दुर दराज रहने वाले आदिवासियों और पहाड़ी क्षेत्रों में आज भी सरकार द्वारा आयोजित की जा रही है योजना मोबाईल फोन नही होने के कारण उन लोगों तक पहुंच नही पा रही है मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर मुख्यालयों को आदेश दिया है कि 30 अक्टूबर तक शिविर आयोजित करके इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाए 
54 के 4 वायचर रिचार्ज पर 216 रुपये का एक वैलकम बोनस 

No comments:

Post a Comment