Showing posts with label PHONE. Show all posts
Showing posts with label PHONE. Show all posts

13.6.19

June 13, 2019

WHATSAPP का आविष्कार कब और किसने किया - आइये जानते हैं

आज के टाईम में हर किसी के जुबान पर जो सबसे ज्यादा नाम आता है उसका नाम है WHATSAPP जी हां  यह वो शब्द है जिसका उपयोग लगभग सभी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले और नहीं करने वाले भी लेते हैं तो मैं भी आपको इसी से जुड़ी खबर आपके साथ शेयर कर रहा हूं कि whatsapp हम सब काम में तो लेते हैं लेकिन हम में से बहुत से  लोगों को  यह पता नहीं  है कि whatsapp का चलन कब हुआ और किसने इसकी शुरुआत किया उस महान आदमी का क्या नाम था इसलिए मेरी इस post का मैन टाॅपिक यह की whatsapp की शुरुआत कब और किसने की थी।

Whatsapp किस किस के लिए काम में आता है 

Whatsapp smartphone पर internet के द्वारा एक दुसरे को संदेस भेजने की सेवा का काम करता है इसे आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर्स दुसरे एंड्रॉयड फोन यूजर्स को टेक्स्ट के अलावा video फाइलें, photo, audio भेजा जा सकता है.  आज के युवा वर्ग लगभग 4-5 केवल whatsapp chatting पर अपना टाइम निकालते हैं इसके वो कोई भी जरूरी चीजें भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस  whatsapp App से आसानी से इधर उधर भी भेज सकते हैं मतलब यूं कहे तो आज के इस internet युग में whatsapp हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.  tviter facebook instagram जैसे ही यह एप है whatsapp,  अब जानते हैं कि इसका आविष्कार कब और किसने किया था। 
Read more post -

 Whatsapp App  इनकाॅरपोरेट की स्थापना सन 2009 में अमेरिकी ब्रायन एक्टन और यूक्रेन के जैन काऊम ने की थी यह दोनों याहू के पुर्व कर्मचारी थे यह company माउंटेन व्यू, सेंटा क्लारा कांउटी, कैलिफोर्निया में स्थित है सन 2014 में facebook के मालिक मार्क जकरबर्ग ने whatsapp को खरीद लिया था कुछ समय बाद इसके मुकाबले कुछ और सेवाएं इसी बीच आ गयी है जो काम एसएमएस ने  mobail phone पर और स्काइप ने computer पर किया, तकरीबन वैसा ही work whatsapp app ने किया whatsapp नाम रखने का मकसद whatsapp और एप्लीकेशंस के एप को एक साथ जोड़ने का होगा whatsapp का अर्थ अंग्रेजी में '' क्या चल रहा है ''  के लिए शब्द का प्रयोग किया जाता है। 

तो दोस्तों आज की मेरी जानकारी आपको कैसी लगी आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम आपके लिए बढिया से बढिया जानकारी आपके साथ शेयर करें अगर आपके मन में indian first news के प्रति कोई सुझाव या कोई सवाल है तो आप जरूर comment के माध्यम से हमारे तक पहुंचाने का प्रयास करें।  

12.6.19

June 12, 2019

एसडी कार्ड से फोन यूजर्स को क्या क्या परेशानी होती है - हिंदी में पढियें

आज के समय में हर इंसान कोई ना कोई mobiel phone जरूर यूज करता है। और इसके साथ साथ स्मार्ट फोन की स्टोरेज स्पेस ज्यादा करने के लिए हम एसडी कार्ड का भी उपयोग करते हैं। हमें यह एसडी कार्ड फायदा तो करता है लेकिन फायदे के साथ साथ हमें इसे कुछ नुकसान भी होते हैं इसलिए मेरी इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि हमें एसडी कार्ड से फोन में क्या क्या नुकसान होता है। आप मेरी पोस्ट को पुरा पढने के बाद अगर आपको यह post अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

फाइल को खोजना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

एसडी कार्ड की वजह से phone का डिस्क मैनेजमेंट गडबडा जाता है और हमें पता नहीं चल पाता की कौनसी फाइल किस folder में हैं इसलिए कई बार  किसी फाइल को खोजना मशक्कत भरा काम हो जाता है। 

एसडी कार्ड फेल्योर - 

एसडी कार्ड का रीड व राइट साइकल निश्चित होता है इसलिए इसकी उम्र लगातार कम हो रही है सस्ते कार्ड भी आपकी और बढा सकते हैं आने वाले समय ऎसा भी हो सकता है कि यह रीड करना भी बन्द करदे। 

नये phone का माइग्रेशन मुश्किल! 

जब हमारा पहला वाला फोन पुराना हो जाता है और जब हम नये फोन में यह एसडी कार्ड का उपयोग करते हैं तो जो एसडी कार्ड में मौजूद एप्लीकेशन जैसा पुराना वाले फोन में काम कर रहा था वो नये वाले में बराबर नहीं करता है । 

Speed पर भी असर करता है - 

कभी ऐसा भी होता है कि हम लो-क्वालिटी का एसडी कार्ड ले लिया या आपने काफी एप्लीकेशन मूव कर देते हैं तो सिंक स्पीड कम हो जाती है अगर आप कार्ड में Photo या file stor करना चाहते हैं तो यूएचएस-1 या फिर क्लास-10 कार्ड ही खरीदें। 

शार्टकट गायब होना - 

की बार हमारे फोन में यह समस्या भी हो जाती है कि बैट्री कम होने पर homescreen से एप्लीकेशन के shortcut गायब हो जाते हैं या tviter जैसे एप्लीकेशन के एसडी कार्ड में होने पर बैटरी कम होने के समय में सेव password और दुसरा यूजर डेटा गायब हो जाते हैं और भी बहुत तकलीफ फोन यूजर्स को एसडी कार्ड से होती है लेकिन हम सावधानी से यूज करेंगे तो इस परेशानी से बच सकते भी हैं। 

Article अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें 

7.12.18

December 07, 2018

एंड्रॉइड फोन को ओवरहीटींग से कैसे बचायें - बेस्ट टिप्स हिंदी में

प्रिय: मित्रों आप सब का स्वागत है. और आज में आपके लिए एक ऐसी post लेकर आया हूँ जो आपके एंड्रॉइड फोन के बारे में कुछ जानकारी देने वाला हुं. कि अपने एंड्रॉइड फोन को ओवरहीटींग से कैसे बचाया जा सकता है. क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति के पास एंड्रॉइड फोन रहता है  इसलिए एंड्रॉइड फोन में होने वाली कुछ तकलीफों के बारे में भी हमें पुरी जानकारी होना जरूरी होता है. और हम एंड्रॉइड फोन में आने वाली तकलीफों को कैसे दुर करें वो में इस post के माध्यम से आपके साथ share कर रहा हूं जो आप नीचे post में पढ सकते हो.

ओवरहीटींग से बचाने के लिए बैकग्राउंड एप्स बंद करें. - 

कई बार बैकग्राउंड में चलने वाले अनचाहे एप्स आपका डेटा भी कन्ज्यूम करते हैं. और Phone को overheeting कर देते हैं. इसे बचने के लिए आप ऐसे एप्स को अपने एंड्रॉइड फोन से dilit कर दें ऎसे एप्स जो आपके कुछ काम में नहीं आते हैं उनको अपलोड करने से बचना जरूरी है.

Phone displays ब्राइटनेस कम रखना चाहिए.

एंड्रॉइड फोन का डिस्प्ले ब्राइटनेस अगर आप फुल रखते हैं. तो आपका एंड्रॉइड फोन गर्म होने का खतरा ज्यादा रहता है. phone को गर्म होने से बचाने के लिए आपका फोन का डिस्प्ले ब्राइटनेस 60% या इसे कम रखना जरूरी होता है.

Phone का कैमरा रिज्याॅल्यूशन कम रखना. -

आज के समय में हम कई घुमने जाते हैं या कोई शादी समारोह में शामिल होते हैं. तो हमारा एक ही फोकस रहता है. कि सेल्फी लेना या विडियो बनाना इसमें ज्यादा रुचि रखते हैं. लेकिन इसमें भी हमें यह ध्यान रखना होगा कि कई बार phone कैमरे का रिज्याॅल्यूशन भी phone को ओवरहीटींग कर सकता है इसलिए विडियो शूट करते समय रिज्याॅल्यूशन कम रखना जरूरी होता है.

Phone एयरप्लेन मोड पर रखें. -

एंड्रॉइड फोन को सभी तरह की कनेक्टिविटी से दूर करने के लिए इसे एयरप्लेन मोड पर लें आयें. कुछ time के लिए मोड पर रहने के बाद देखें कि अब वो उतना ही गर्म है या कम हुवा है. 

वाई-फाई और जीपीएस बंद कर दें. -

कई बार एंड्रॉइड फोन वाई-फाई और जीपीएस के लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के कारण से भी ओवरहीट हो सकता है. इसलिए कुछ समय के लिए वाई-फाई और जीपीएस के कनेक्टिविटी से फोन को दुर कर देना चाहिए और फिर पता करें की इसके बाद भी एंड्रॉइड फोन ओवरहीटींग हो रहा है या बन्द हो गया.

एंड्रॉइड फोन के केस को हटा देना चाहिए. -

एंड्रॉइड फोन के प्लास्टिक केस इसे इंसुलेट कर देते हैं जिसे अंदर की हीट बाहर नहीं निकल पाए सकती है. यह केस हवा के प्रवाह को रोक सकते हैं. इसलिए आप फोन का केस हटाकर देखें की यह सब करने के बाद भी आपका एंड्रॉइड फोन गर्म हो रहा है.

दोस्तों जब आप एंड्रॉइड फोन को यूज करते हो और आपका फोन गर्म होने लगे तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. जरा सी हमारी सावधानी अपने फोन को खराब होने से बचा सकती है. मेरी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ facebook WhatsApp Instagram tviter youtube linkden etc पर share जरूर करें . 

24.11.18

November 24, 2018

SMARTPHONE इस्तेमाल करते समय कौन कौन सी चीजों से बचना जरूरी है BEST Tarika In Hindhi Mai - Indian first News

आज के समय में Smartphone सबसे ज्यादा काम में लेने वाला गैजेट है. और यह बहुत जरूरी भी हो गया है क्योंकि  आज के Time में बहुत से ऐसे काम है जो Phone से ही हम करते हैं. इसलिए हम ऐसा कहे की Smartphone हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है इन सब के साथ Smartphone काम लेते समय हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है. जो में आपको निचे Post में बताने जा रहा हूँ और आज की मेरी पुरी पोस्ट इसी Topic पर है.

1- अपने Smartphone को शर्ट की ऊपर की जेब में रखने से बचें. 

 हमें अपने phone को शर्ट की ऊपर की जेब में नही रखना चाहिए हांलाकि विशेषज्ञों में इसे लेकर अभी वाद विवाद बना हुआ है. पर डाक्टर की सलाह माने तो हमें ऐसा करने से बचना चाहिए और ऐसा करने से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. 

2- Smartphone सोते समय पास में ना रखें. 

सोते समय अपने smartphone को बेड से थोड़ा दूर रखकर सोना चाहिए कभी कभी हम सोचते हैं. कि मोबाइल फोन को अपने तकिये के नीचे रख देते हैं लेकिन उसे भी हमारे स्वास्थ्य पर खतरनाक असर पड सकता है. 

3-  स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए. 

जब हम पुरे दिन भागदौड़ में रहते हैं और हमें एक जगह बैठने का टाईम नहीं मिलने के कारण हम शाम को घर पर आते ही अपने फोन को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं. या की घंटों तक चार्ज करने की आदत हो जाती है. तो ऐसा करने से smartphone में ओवरहीटिंग की समस्या हो जाती है एक बार Phone चार्ज करने के बाद उसे पावर आउटलेट से अनप्लग कर देना चाहिए. 

4- Smartphone को चार्ज करते समय इयरफ़ोन प्लग इन ना करें और म्यूजिक भी ना सुने. 

अभी हाल ही में एक प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया की Smartphone को चार्ज करते समय म्यूजिक सुनने के लिए इयरफ़ोन को प्लग इन करने से बचना चाहिए इससे बिजली का झटका भी लग सकता है. 

5- अपने Smartphone को अनलाॅक्ड ना रखना चाहिए. 

Phone की संवेदनशील जानकारियां को किसी के साथ भी share करना खतरनाक हो सकता है. बायोमैट्रिक आॅथेटिकेशन जैसे फिंगरप्रिंट या कठिन passward से phone को सुरक्षित बना लेना चाहिए. 

6- smartphone को चार्ज करते समय केस हटाना ना भूलें. 

जब आप अपने smartphone को चार्ज करते हैं तो उस दौरान इसका केस हटा देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो चार्जिंग के दौरान केस को नुकसान भी पहुंच सकता है. 

7- अज्ञात स्रोतों से एप्स Download करने से बचें. 

जब हम नया नया smartphone काम में लेते हैं तो हम बिना जाने समझे कि से भी कुछ भी online कुछ एप्स लोड कर लेते हैं. यह एप्स हमारे निजी डाटा चुरा लेते हैं और वायरस इंस्टॉल कर phone को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

8- हैंडसेट चार्ज करने के लिए सस्ते अडैप्टरस काम में नहीं लेना चाहिए. 

Smartphone के साथ आने वाला चार्जर्स काम में लेना सही रहता है यह कम्पनियों का ओरिजिनल चार्जर्स होते हैं. अगर आपके चार्जर्स खराब हो जाता है या खो जाता है तो इसे ब्रांडेड चार्ज से रिप्लेस कर देना चाहिए.
यह तो जानकारी थी कि आप अपने smartphone को काम में लेते समय क्या क्या सावधानी रखना चाहिए यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है. अगर आप post में बतायी गयी बातों को बराबर follow करो तो मुझे उम्मीद है आपको मेरी जानकारी पसंद आयी होगी आप हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद यह post अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भुलें.

1.10.18

October 01, 2018

अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें जानते हैं कुछ बेसिक टिप्स - Indian first News

यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन के स्लो या बार बार हैंग होने से परेशान हैं तो आपको इसे fast करने के लिए कुछ बेस्ट टिप्स में इस post में बताने जा रहा हूँ|
1 . उन एप्स को अनइंस्टाॅल करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं|

2. कैशे डाटा को क्लीयर करें|

3. एनीमेशन विजेटस और लाइव वालपेपर से दुर रहें |

4. आखिरी उपाय - फैक्ट्री रिसेट करें|


यदि आप अपने एनीमेशन को fast करना चाहते हैं. और गेमिंग के शौकीन हैं. तो आपके लिए phone को fast  करने का एडवांस तरिका भी है. जो आप नीचे post में पढ सकते हो|

आपके काम की पोस्ट >> Gmail में पुराने massege को oto dilit kaise kare

>> नींद नहीं आती है तो अब टेक्नोलॉजी सुलाएगी आपको जानिये कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में

Smartphone को काम में लेते समय कौन कौन सी चीजों से बचना चाहिए

यूं करें डेवलपर्स मोड आॅन :

डवलपर मोड एंड्रॉइड फोन में बाय-डिफाल्ट आॅन नहीं होता है यह एडवांस फीचर वाला आप्शन है. और आप इसे अपने फोन में आॅन कर सकते हैं. इसके लिए मैं कुछ स्टेप बाइ स्टेप बता रहा हूँ आप उसे फाॅलो करें|

1. फोन की सैटिंग में जाएं |

2. About phone पर टैप करें|

3. यहां आपको Build number का विकल्प दिखेगा|

4. Build number पर लगातार सात बार टैप कीजिए|

अब आपका डवलपर मोड अनलाॅक हो जाएगा और आपको सैटिंग में ही दिखाई देने लग जाएगा इस मोड की मदद से आप कि विकल्प चुन सकते हैं |

बढ़ाएं एनिमेशन की speed:

डवलपर मोड में आपको Window animation scale transition animation scale और animator duration scale का विकल्प मिलेगा. यह बाय-डिफाल्ट 1x पर सैट होता है आप इसे .5x पर सैट कर दिजिये इससे आपके एनिमेशन की speed लगभग दोगुनी हो जाएगी. जरुरत नहीं होने पर आप इसे फिर 1x पर सैट कर सकते हैं क्योंकि यह बैटरी जल्दी खत्म कर देता है. 

अगर दोस्तों आप मेरी पोस्ट को पढने के बाद यह टिप्स बराबर फॉलो करते हैं. तो आपकी समस्या का समाधान जरूर हो जायेगा मेरी post मन लगाकर पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद और आपको मेरी पोस्ट अच्छी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जैसेे Facebook, twitter, youtube, Instagram, मेरी कोशिश यह रहती है कि मैं हर रोज आपके लिए ऐसी ही काम की post लेकर आया करूं.

Adsense approve की पुरी, jankari blog about page ki jankari. blog traffic kaise badaye हिंदी mai jankari. or bhi papular story ke liy मेरे ब्लॉग के साथ आप बने रहिये -

आप यहाँ पर click करके मेरी site पर direct पहुंच सकते हैं 👉 Har tareh ki jankari hindi mai

24.8.18

August 24, 2018

नींद नहीं आती अब टेक्नोलॉजी सुलाएगी आपको - आइये जानते हैं कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में -

दोस्तों आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें नींद के लिये पुरा टाईम भी नहीं मिलता है कुछ लोग रात में ढंग से सो नहीं पाते हैं और दिनभर चिढचिढे रहते हैं |कुछ खास एप्स और गैजेट्स से आप तय कर सकते हैं रात के समय सही तरह से आराम करें और सुबह तरोताजा होकर उठें |तो आइये जानते हैं कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में - 7 एप्स जरूर आजमाए

1- Dreamate sleep Aid - 7000rs only

यह एक बैंड है |इसे अपनी बायीं कलाई पर पहनना होगा यह बैंड आपकी कलाई पर तीन खास एक्यूप्रेशर प्यांइंटस पर मसाज करता है |इसे रक्त प्रवाह बढता है और आपकी मांसपेशियां रिलेक्स होती है इस तरह आप सोने के लिये प्ररित होने लगते हैं सर्वश्रेष्ठ प्ररिणाम पाने के लिए आपको इसे कम से कम 30 मिनट तक काम मे लेना होगा |


2- Rise and shine light - 10000rs

 पेटेंटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इस डिवाइस में रंग बदलने वाली एलईडी सनराइज और सनसेट को सिम्युलेट करती है ताकि आप जाग सकें और सो सकें |आप अलग अलग कुदरती आवाजों में से मनपंसद आवाज का चुनाव कर सकते हैं |आप चाहे तो सुबह जल्दी उठने के लिए बिल्ट-इन एफएम रेडियो में आॅडियो आॅप्शन्स चुन सकते हैं |


3- Nightwave sleep assistant - 4500rs

 यह बेडसाइड गैजेट ब्लू लाइट उत्सर्जित करता है, जो जलती-बुझती रहती है सोने के लिए इस लाइट के साथ अपनी सांसों का सिंक्रोनाइजेशन करना होगा |लाइट की फिक्वेंसी समय के साथ घटती जाती है और इसी के साथ आपकी दम ब्रीदिंग भी घटती जाती है यह दिमाग और शरीर को रिलेक्स करता है इसे नींद आ जाती है |

4- Beddit sleep monitor - 12000rs

 इस स्मार्ट स्लीप माॅनीटर को आप शीट्स के नीचे गद्दों पर रख सकते हैं यह नींद का समय, डीप एंड लाइट स्लीप की अवधि,जगने का समय, हार्ट रेट और खर्राटे को ट्रैक करता है इस डाटा को काॅम्पिनियन स्मार्टफ़ोन एप पर देखा जा सकता है इसका स्मार्ट अलार्म फीचर जागने में मदद करता है

5-Glo to sleep mask - 4000rs >
इस मास्क में चार ग्लोइंग स्ट्रिप्स है |आपको इन पर फोकस करना है यह हर तरह की लाइट को ब्लॉक कर देता है और ग्लोइंग लाइन्स एक्टिव ब्रेन को शांत करती है |मास्क को इस्तेमाल करने के लिए किसी लाइट सोर्स के सामने इसे 30 सेकंड के लिए होल्ड करना पङता है इस तरह कुछ मिनट्स में ही रिलेक्स हो जाते हैं और नींद के आगोश में जाने लगते हैं



5- Goqii - 6999rs    यह कलाई का स्टायलिश बैंड ट्रैक करता है कि आपने कितने घण्टे की नींद ली | यह डीप या लाइट नींद और उठने का समय भी बता सकता है |कॉम्पिनियन स्मार्टफ़ोन एप सोने से जुड़े हुए व्यवहार के आंकङे पेश करता है इसे अलार्म की तरह भी काम में ले सकते है बैंड निश्चित समय पर जगाने के लिए वाइब्रेट करता है

दोस्तों आपको मेरी पोस्ट पुरी पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, '' मां बाप से बढ़कर कोई तीर्थधाम नहीं ''