27.9.18

Gmail में old massege oto dilit kaise kare :4tips in hindi- indian first News

नमस्कार दोस्तों, आज की मेरी post में आपको जीमेल मैसेज आॅटो डिलीट kaise kare की जानकारी दूँगा आपको कुछ tips बताने जा रहा हूँ आपके लिए यह post बहुत महत्वपूर्ण है gmail google के ही द्वारा मुुफ्त site है
यदि आप बार बार अपने gmail inbox के ful हो जाने से परेशान हैं तो इन टूल्स की मदद से आप old massege को आॅटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं और अपने जीमेल इनबॉक्स को कुछ खूबियों से भी जोड़ा जा सकता है

जरुरी पोस्ट आपके लिए >> अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें जानते हैं कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में

ईमेल स्टूडियो फाॅर जीमेल :

इस एड-आॅन की मदद से आप वे सभी मैसेज आॅटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं जो एक माह से अधिक पुराने हों और किसी विशेष सेंडर ने भेजे हों या फिर किसी खास folder में मौजूद हों. आप तीन माह से अधिक पुराने मैसेज को आर्काइव कर सकते हैं या उन्हें मार्क एज रीड भी कर सकते हैं जीमेल एड-आॅन यहां से इंस्टाल करें https://goo.gl/nydsqo

जीमास:मेल मर्ज फाॅर जीमेल यदि आपको एक ही मेल को कई सेंडर को भेजना हो तो और आप चाहें कि सभी ईमेल पर उस सेंडर को अलग से संबोधित किया जाए तो यह काम भी जीमेल के एक एड-आॅन से हो सकता है इसके लिए आप खास एप्स को इंस्टॉल करें https://goo.gl/kh49qp

एनिमेटेड जिफ में रिप्लाई:

Facebook और watsaap जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने इन दिनों एनिमेटेड जिफ मे रिप्लाई शुरू किए हैं जो काफी मजेदार होते हैं यदि आप भी  gmail में ऐसे ही रिप्लाई देना चाहते है तो इस एड-आॅन की मदद लें https://goo.gl/mxsVDd

बी टेम्पलेटस फॉर जीमेल :

अगर आप जीमेल के डिफाॅल्ट Template से बोर हो गए हैं और इसे सुन्दर तथा आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इस खास एड-आॅन की मदद ले  सकते हैं https://goo.gl/WkDHNP

यह टूल्स आपके लिये काफी फायदा वाला हो सकते हैं एक बार जरूर यूज करना अगर आप को अच्छा लगा तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करना 

No comments:

Post a Comment