1.10.18

अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें जानते हैं कुछ बेसिक टिप्स - Indian first News

यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन के स्लो या बार बार हैंग होने से परेशान हैं तो आपको इसे fast करने के लिए कुछ बेस्ट टिप्स में इस post में बताने जा रहा हूँ|
1 . उन एप्स को अनइंस्टाॅल करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं|

2. कैशे डाटा को क्लीयर करें|

3. एनीमेशन विजेटस और लाइव वालपेपर से दुर रहें |

4. आखिरी उपाय - फैक्ट्री रिसेट करें|


यदि आप अपने एनीमेशन को fast करना चाहते हैं. और गेमिंग के शौकीन हैं. तो आपके लिए phone को fast  करने का एडवांस तरिका भी है. जो आप नीचे post में पढ सकते हो|

आपके काम की पोस्ट >> Gmail में पुराने massege को oto dilit kaise kare

>> नींद नहीं आती है तो अब टेक्नोलॉजी सुलाएगी आपको जानिये कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में

Smartphone को काम में लेते समय कौन कौन सी चीजों से बचना चाहिए

यूं करें डेवलपर्स मोड आॅन :

डवलपर मोड एंड्रॉइड फोन में बाय-डिफाल्ट आॅन नहीं होता है यह एडवांस फीचर वाला आप्शन है. और आप इसे अपने फोन में आॅन कर सकते हैं. इसके लिए मैं कुछ स्टेप बाइ स्टेप बता रहा हूँ आप उसे फाॅलो करें|

1. फोन की सैटिंग में जाएं |

2. About phone पर टैप करें|

3. यहां आपको Build number का विकल्प दिखेगा|

4. Build number पर लगातार सात बार टैप कीजिए|

अब आपका डवलपर मोड अनलाॅक हो जाएगा और आपको सैटिंग में ही दिखाई देने लग जाएगा इस मोड की मदद से आप कि विकल्प चुन सकते हैं |

बढ़ाएं एनिमेशन की speed:

डवलपर मोड में आपको Window animation scale transition animation scale और animator duration scale का विकल्प मिलेगा. यह बाय-डिफाल्ट 1x पर सैट होता है आप इसे .5x पर सैट कर दिजिये इससे आपके एनिमेशन की speed लगभग दोगुनी हो जाएगी. जरुरत नहीं होने पर आप इसे फिर 1x पर सैट कर सकते हैं क्योंकि यह बैटरी जल्दी खत्म कर देता है. 

अगर दोस्तों आप मेरी पोस्ट को पढने के बाद यह टिप्स बराबर फॉलो करते हैं. तो आपकी समस्या का समाधान जरूर हो जायेगा मेरी post मन लगाकर पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद और आपको मेरी पोस्ट अच्छी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जैसेे Facebook, twitter, youtube, Instagram, मेरी कोशिश यह रहती है कि मैं हर रोज आपके लिए ऐसी ही काम की post लेकर आया करूं.

Adsense approve की पुरी, jankari blog about page ki jankari. blog traffic kaise badaye हिंदी mai jankari. or bhi papular story ke liy मेरे ब्लॉग के साथ आप बने रहिये -

आप यहाँ पर click करके मेरी site पर direct पहुंच सकते हैं 👉 Har tareh ki jankari hindi mai

No comments:

Post a Comment