2.10.18

Adsense account approved kaise karaye best tarika hindi mai (2019)- Indian first News

नये blogger का एक ही सबसे बडा़ सपना होता है कि Adsense Account Approved जल्दी हो जाए लेकिन बहुत से नये ब्लॉगर का यह सपना ही रहे जाता है. Adsense को बाकि Advertise Program से अलग माना जाता है क्योंकि यह सब से अलग pay करता है आज के समय में बहुत से युवा ब्लॉगिंग में अपना  Career शुरू करते हैं की उनका Adsense में Account Approved हो जायेगा. और उनसे वो blogging के साथ साथ अच्छी income  भी कर लेगें लेकिन यह जितना हम सोचते हैं उतना आसान नहीं है.

अगर आप भी blogger हो और आपका Adsense approve nahi ho raha hai तो यह post आपके बहुत काम की है लेकिन आपको Adsense approve कराने के लिए मेरी पोस्ट को बराबर Follow करना होगा में 100%गांरन्टी लेता हूँ कि आपका काम जरूर हो जायेगा.

आपके काम की पोस्ट - ब्लॉग क्या है ब्लॉग की जानकारी हिंदी में पढिये

Google Adsense kya hai हिंदी में जानकारी

Google Adsense work kaise karta hai all tips hindi mai

Blog Dashboard complete jankari हिंदी में
Adsense सबके लिए नहीं काम करता है अगर आपके पास blog या website है तो आप Adsense का लाभ उठा सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं. Adsense approve कराने के कुछ खास और मोस्ट जानकारी में आपके सामने रख रहा हूँ flz आप ध्यान लगाकर पढ़े. 

WRITE HIGH - Quality contents -

Content is the most important blog post , content का मतलब होता है कि जो Articles आप लिखते हैं उसको बोलते हैं और यह high quality content  का मतलब होता है अगर आपका contact नया है और दुसरों से बिल्कुल अलग है और कई से भी copy किया गया नहीं है तो इसे quality content हम कह सकते हैं. 
आजकल नये blogger यही सोचते हैं कि हम दुसरों का copy करके अपना नया contact बना सकते हैं लेकिन google को यह सब मालूम चल जाता है google में index हुए हर page वो check करता है और उसको मालूम पड़ जाता है कि आपकी सामग्री copy raghit है तो आपका adsense approve कभी नहीं हो सकता है और आप ऐसा करने से जरूर बचें.

Post content words -

आप जो भी post share करते है वो कम से कम 700 words की और 100% originally होनी चाहिए इसे आपके Adsense approved के चांस 95%तक बढ़ जाता है. आप अपने Article को जितना disign करके लिखेगें आपके blog के लिये उतना ही अच्छा रहेगा.

Blog domain age -

Google के गाइडलाइंस के हिसाब से वो कुछ country's में Adsense को लेकर कुछ ristriction किया गया है. इसके लिए आपका blog या website 6 महीना पुराना होना जरूरी है और आप इसे पहले adsense अप्लाई नहीं कर सकते हैं. और इसका निवारण यह है कि अगर आपके blog के सारे post high quality के है और high content है तो आप पहले भी अप्लाई कर सकते हैं और adsense approve भी हो सकता है. 

Sufficient contents or posts - 

बड़े बड़े blogger से मेनें यही सुना है कि Adsense approved के लिए कम से कम 30,40 post का होना जरूरी है. लेकिन मैं ऐसा कतई नहीं मानता हूं अगर आपकी हर पोस्ट 800 से 1000 words के बीच में है और high quality content है. तो आप 10,15 post से ही आपको adsense approve मिल जायेगा जितना हम लोग हमारी post में ज्यादा words यूज करेंगे उतना ही adsense के लिए अच्छा रहेगा.

illegal content कभी भी नहीं लिखें -

अगर आपके blog या website पर आप adult content, gambling, हैकिंग से संबंधित post लिखते हैं है. तो आप Adsense के बारें में कभी भी मत सोचना क्यों कि google यह सब शब्द बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है और जब आप adsense अप्लाई करते हैं तो ऐसी पोस्ट को डिलीट जरूर कर दें.

Page का होना जरूरी है -

Contact page, about us page, disclaimer page, comment page, यह सब page का होना जरूरी होता है ऐसा नहीं है कि आप इन page के बिना adsense approve नही करा सकते हो जायेगा. लेकिन अगर आप page बना लोगे तो सही रहेगा यह सब page में आपके ब्लॉग की सारी जानकारी होती है कि आपका blog किस topic पर है और इसमें कौनसी जानकारी share की जाती है इस visitor को आपको और आपके blog को जानने में आसानी रहती है.

आपका blog seo friendly जरूर होना चाहिए -

जब आप adsense approved के लिए अप्लाई करते हैं तो उसे पहले अपने blog को seo friendly जरूर बना लें. जैसे अपने blog को google search engine में submit करना bing, yahoo, में सबमिट करें or sitemap जरूर बना लें इससे आपको जल्दी approw मिल जायेगी और आपका blog google में भी rank करेगा.

REMOVE OTHER AD Networks

JAB Aap adsense aplai karte hai to aapke blog par dusre  jaise Affiliate or advertising company ka ad nahi hona chahiye agar aapne ad laga rakha hai to flz remove jarur kar deve.

Blog disigning -

Jab aap free blog banate hai to blog disign par bilkul bhi dhyan nahi dete hai lekin adsense aplai karne se pahle ak bar jarur is chij par apna dhyan karna jaruri hota hai aapki blog ki template ki disign simpal or dikhne mai sunder hona chahiye jise visitors aapke blog ko jyada पंसद करते हैं or post read karne mai aasani reheti hai templat seo friendly bhi hona chahiye जिसे आपको Approval bhi jaldi mil jayega.

Apni website ke liy visitors kabhi na  खरिदे -

Google real visitors ko पंसद करता है और जो visitor search results से आती है या  सोशल नेटवर्किंग साइट से आता है google उसको ही ज्यादा मान्यता देता है अपनी site के traffic के लिए आप visitor खरीद भी सकते हैं लेकिन उसके लिए आपका adsense approve कभी नहीं होगा क्योंकि adsense paid traffic को कभी पसंद नहीं करता है अगर आपका accounts approved भी है तो आप ऐसा करने से adsense disapprove हो जायेगा आपकी site par 70 visitors लगभग डेली आते हैं तो भी आपका adsense approve हो जायेगा क्योंकि adsense visitors से ज्यादा आपकी site के quality or content को देखता है visitors को नहीं. 

मुझे आशा है कि मेरी post, adsense approve kaise karaye. आपको अच्छी लगी होगी और अगर आपको समझने में कोई problem होती है तो आप comment box में  सवाल पुछ सकते हैं में आपकी हर प्रकार की सहायता करने के लिए तत्पर हुं.

Blog की जानकारी, adsense की जानकारी, papular story यह सब आपको मेरे ब्लॉग पोस्ट पर पढने को मिलेगी इसके लिए direct is link par click kare. Har tareh ki jankari hindhi mai

No comments:

Post a Comment