Showing posts with label GOOGLE. Show all posts
Showing posts with label GOOGLE. Show all posts

5.3.22

March 05, 2022

ADS LIMIT GOOGLE ADSENSE SE KAISE REMOVE KARE_HATAyE

 Hallo दोस्तों बहुत दिनों से गूगल AdSense ने कुछ adsense account publisar पर ad limit कर दिया है जिसके कारण से बहुत सारे blogger को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी erning ना बराबर हो रही है ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen सभी ब्लॉगर के मन में यह ही बात चुबती होगी की adsense ने ऐसा क्यों और किसलिए ऐसा किया जब मैने बहुत सारी website और ब्लॉग के कॉमेंट बॉक्स ऐसे सवाल देखे तो आज मैंने यह पोस्ट के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता हूं की क्या जरूरत थी google adsense को की उनको ad लिमिट करना पड़ा मैंने इस पोस्ट मैं विस्तार से पूरी जानकारी दी है आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें

Adsense ad limit esliy लगाई की बहुत सारे ब्लॉगर फेक ट्रैफिक ला रहे हैं जो adsense पॉलिसी का पालन नहीं करती है। adsense चाहता है की जो भी ब्लॉगर हैं वो असली ट्रैफिक जैसे google orginic se यूजर आए । ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen इसके बहुत सारे कारण है उसको आप सही तरीके से काम करोगे तो आपकी site se ad limit remove ho jayega wo es प्रकार है।

700-800 शब्द डेली एक post अपने ब्लॉग पर कम से कम लिखना शुरू करना होगा ऐसा आपको एक महीने तक लगातार अपडेट post share करना पड़ेगा अपने social platfarm जैसे facebook tvitet whatsaap इन सब पर अपनी पोस्ट को बिल्कुल भी शेयर नहीं करना हैं अपनी site ka link भी कोई दूसरी site ya वेबसाइट से link नही करना होगा। आजकल एक नया trend चल रहा है की blogger अपनी साइट को paisa देकर traffic खरीद करते हैं ऐसा भूल कर भी ब्लॉगर को नही करना चाहिए क्यों की google adsense को सब मालूम पड़ जाता है की कौनसी traffic फेक अकाउंट से आई और कौनसी रीयल है esliy भी आपकी site par ad limit ho सकती हैं।

New ब्लॉगर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अपनी साइट पर बहुत सारे ऐसे हतखंडे अपनाते हैं जो adsense policy के विपरीत होती हैं। और उनका खामयाजा उनको ad limit se भुगतना पड़ता है ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen ad limit अगर आपकी site पर लग गया है तो aap apne adsense account मैं auto ad चालू भी कर सकते हैं।

जिसने अभी ब्लॉगिंग मैं कदम रखा है उन लोगों को खासकर ध्यान रखना चाहिए जितना ham सोचते हैं उतना सरल नहीं है blogging करना। बहुत कठिन मेहनत करना पड़ता है। आपको एक खास बात बताना चाहता हूं कि अगर आप अपनी site यानी blog par ad limit se बचना चाहते हैं तो जो मैने ऊपर bathen बताई है उस पर अमल करना ही होगा। शुरुवात मैं आपको कठिनाई होगी लेकिन सब्र करोगे तो फल bahut मीठा प्राप्त होगा। ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen

Aap logon ko meri post kaisi lagi muje comment box jarur batana apne dosthon aur risthedaron ke sath apne social account par bhi jarur share karna ।

24.4.20

April 24, 2020

Facebook Page kaise Create-karen

आज का युग Internet का युग है. और हम सब किसी ना किसी तरीके से एंड्रायड फोन के साथ सब इंटरनेट से जुड़े हुवे है जितने भी इंटरनेट यूजर्स है वो  इन सब app का इस्तेमाल जरूर करतें हैं. जैसे Facebook whatsaap instagram tviter youtube और भी बहुत सारी ऐसी ऐप्स है जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत लाभदायक होती हैं जिसे हम मनोरंजन के साथ साथ व्यापार bissness photo video यह सब एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने के काम में लेते हैं. facebook का उपयोग तो हर internet यूजर्स करतें हैं लेकिन facebook page क्या होता है और यह कैसे बनाया जाता है वो सबको मालूम नहीं होता है इसलिए आज की मेरी post का titel भी यही है कि - Facebook Page kaise Create-karen

Facebook page create kaise karen

Facebook page बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले फेसबुक पर अपना खुद का account होना जरूरी होता है. अगर आप new यूजर हो और अभी तक facebook पर अपना खाता नहीं है तो सबसे पहले अपनी gmail id से facebook पर लोग इन करके अपना एक account बना लीजिए अगर आपको अकाउंट बनाना नहीं आता है. तो आप youtube और google पर देख कर आसानी से facebook अकाउंट बना सकते हैं वो भी सिर्फ 5 मिनट में, अब में post topic पर आता हूं और आपको बिल्कुल सरल शब्दों में पूरी जानकारी हिंदी में देता हूं कि Facebook Page kaise Create-karen

Read more post
  • सबसे पहले अपने facebook account में log In कीजिए ।
  • Create page- login करने के बाद उपर left side menu के option पर click करें इसमें आपको page का ऑप्शन मिलेगा उस पर click करें उसके बाद create page पर click करें।
  • Get started- जब आप क्रिएट पेज पर click करेंगे तो एक page open होगा उसमें आपको Get started पर click करना है.
  • अपना page नाम इन्टर करें- Get start पर click करनें के बाद में जो page open होगा उसमें आपको अपने facebook page का जो भी नाम रखना चाहते है वो नाम इन्टर करना है page नाम लिखने के बाद Next पर click करना होगा।
  • Select any option- यहां पर आपको अपना page किसके लिए बनाना है उस पर टिक करना होगा।
  • Select category- अब आपको select category को select करने को कहा जायेगा नीचे जो भी आपके page से रिलेटेड category है उस पर टिक कर दीजिए और फिर Next पर click कर देना है।
  • अपनी website url inter करें- अगर आपके पास कोई Blog या website अपनी खुद की है तो उसकी url अपने page में जरूर डालें इसे आपके page पर जो भी यूजर आएंगे वो आपकी site पर भी जाएंगे जिसे आपकी trafic बढ़ने का चांस ज्यादा होगा। फिर भी आपके पास कोई भी यूआरएल नहीं है तो skip पर click कर दें।
  • Select frofile picture- यहां पर आपको अपनी एक अच्छी सी फ्रोफाइल picture aplod करनी है जो आपके page से रिलेटेड हो frofile add करने के बाद next button पर क्लिक कर दें।
  • Add a cover photo- अपने page के लिए एक cover photo जरूर लगाएं यह सब करने के बाद visit page पर click करना होगा।
Dhanewad: अब आपका facebook page बनकर तैयार हो गया facebook page का आपको बहुत फायदा होता है क्यों कि facebook पर हम 5000 से ज्यादा दोस्त नहीं बना सकते है और fb page से हम लाखों लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं google भी facebook page को सबसे उपर रेंक देता है।
तो दोस्तों मैं आशा और उम्मीद करता हूं कि मेरी यह post Facebook Page kaise Create-karen आपको अपना खुद का facebook page बनाने में बहुत मदद करेगी फिर भी आप लोगों को इसमें कोई प्रॉब्लम होती हैं तो आप मुझे comment box में अपने सवाल पूंछ सकते हो मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि में आपकी सहायता जरूर करूंगा। इसी आशा के साथ की आप सभी लोग मेरी इस post को facebook whatsapp tviter youtube पर share जरूर करेंगे।

10.8.19

August 10, 2019

TikTok पर फैन व फालोवर्स कैसे बढ़ाएं - 6tipsinhindi

Tiktok आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल व अपलोड करने वाला ऐप बन गया है .खासतौर पर भारत में यह ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही फेमस ऐप हो गया है इसमें यूजर्स 1-2 मिनट का विडियो बनाकर tiktok पर अपलोड कर सकते हैं और वो कुछ समय में इतना तेजी से वायरल हो जाता है कि लोगों को फेमस कर देता है और यही जूनून यूजर्स को tiktok की तरफ आकर्षित करता है. पोस्ट को शेयर जरुर करें-TikTok पर फैन व फालोवर्स कैसे बढ़ाएं - 6tipsinhindi

Tiktok की शुरुआत कब और कहां से हूई

इस ऐप की शुरुआत सबसे पहले सितंबर 2016 चीन में लांच हुई एक साल बाद इसे दुनिया भर में लांच किया गया तब से लेकर आज तक इस ऐप को लोगों का जोरदार रिस्पोंस मिल रहा है. 2018 में यह ऐप दुनिया भर के 150 देशो में 75 भाषाओं में मोजूद है 2018 जूलाई में इसी ऐप  को 50-60 लाख मंथली यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं .भारत में भी इस ऐप को 24 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है तो दोस्तों अब आपको जानकारी देता हूं की अगर आप भी tiktok यूजर्स बनने वाले हो या आप tiktok यूजर्स हो तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आइये जानते हैं कि tiktok fan ya यूजर्स कैसे बढ़ाएं.

Read more post -Whatsapp का आविष्कार कब और किसने किया
Youtube channel kaise banaye

डेली विडियो अपलोड करें-

अगर आप tiktok स्टार बनना चाहते हैं तो शिडयूल के अनुसार video aplod करें आप tiktok विडियो के लिए एक टाइम-टेबल तैयार करले की एक दिन छोड़कर या सप्ताह में एक दो बार का हो सकता है अगर आप tiktok यूजर्स को बढ़ाना है तो यह फोर्मुला सही काम आयेगा.

कंटेंट ओरिजिनल post करें-

इसके लिए आपको कुछ अलग करना होता है अगर हम कोई भी काम या कार्य संयम दुसरों की तरह ही करते हैं. तो हमें और दुसरो में क्या फर्क रहा इसलिए आपको खुद को अलग दिखाने और अपनी अलग पहचान बनाने के लिए उनसे हटकर कंटेंट पोस्ट करना होगा आप कैसे कपड़े पहनते हैं, कैसे एंटरटेनमेंट करते हैं यह सब करने से आपके followers
पर सीधा प्रभाव पड़ता है और आपके फैन बढ़ने के चांस ज्यादा रहता है.

पापुलर म्यूजिक भी शामिल करें-

आप  tiktok की लाइब्रेरी से अपनी पसंद का नहीं बल्कि जो हाल के समय में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग म्यूजिक लें और अपने विडियो के साथ अपलोड करें जो इस  समय ज्यादा ट्रेंडिंग में है वो जल्दी वायरल होता है.

डुएटस परफार्म भरना जरूरी है-

Tiktok पर दुसरे लोगों के साथ अपनी खुद की टीम बनाना आपको नये सर्कल्स और ग्रुप तक  पहुंचाने का काम हो सकता है. इसलिए डुएट फीचर्स का इस्तेमाल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है.

Tiktok app को भारत में बैन किया गया-toktok video app को भारत में Google ने ब्लोक कर  दिया है यानी अब कोई नये यूजर्स गुगल प्लेस्टोर से tiktok app को डाउनलोड नहीं कर सकता है .भारत में बैन करने के पिछे का कारण मद्रास उच्च न्यायालय ने अश्लील सामग्री तक पहुंच होने की संभावना के मद्देनजर भारत सरकार से इस tiktok app को भारत में बैन करने का आदेश दिया जिसके चलते google ने इस ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया. दोस्तों आप को मेेी पोस्ट TikTok पर फैन व फालोवर्स कैसे बढ़ाएं - 6tipsinhindi कैसी लगी मुझे अपनी राय comment box में जरूर बताना।

6.7.19

July 06, 2019

GOOGLE ADSENSE ACCOUNT KAISE CREATE KARE - KILLER TIPS IN Hindi 2019

Google adsense एक ऐसी web site है जिसकी मदद से आप लोग घर बैठे Online Earnyning कर सकते हैं. अगर आप भी Online paisa कमाना चाहते हैं.  तो GOOGLE adsense पर अपना Account बनाना होगा लेकिन इसके लिए आपके पास Website या youtube channel का होना जरूरी है.  मान लो अगर आपके पास पहले से ही कोई Blog या youtube channel है.  और आप उसके मालिक हो तो आप भी आसानी से GOOGLE adsense पर account बनाकर online earning कर सकते हो तो दोस्तों आज की मेरी इस post का Topic यह है.  कि आपने अभी अभी Blog या youtube channel बनाया है या बनाना चाहते हैं. तो आपके लिए मेरी यह post बहुत काम की है. इस post में आपको Google adsense new account kaise create करें की पुरी जानकारी step by step सरल शब्दों में दुंगा इसलिए आप इस post को अंत तक जरुर पढें. 

Adsense policy - adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा अगर आप अपने Blog/web site के लिए aflai कर रहें हैं.  तो पहले आपको अपने blog का content को देखना होगा की यह google adsense policy को follow करता है.  या नहीं अगर आपका blog content Google adsense policy follow करता है.  तो आपका account बन जायेगा और नहीं करता है.  तो account Create नहीं होगा इसके लिए आपको adsense teem की तरफ से एक mail आयेगा उसमें आपको सारी जानकारी बताया दी जायेगी कि आपकी साइट में क्या कमी है.  mail में बताये रिवीजन को सुधार करने आप दुसरी बार google adsense account के लिए aflai कर सकते हैं.

Read more >> Google Adsense Account Aprowe kaise karaye
Google adsense kya hai हिंदी में जानकारी
Google Adsense work kaise karta hai
Instagram Account ki privacy policy kaise badaye
GOOGLE adsense account kaise create kare - Google adsense account के लिए आपको सबसे पहले Adsense.com की site पर जाना है.  उसके बाद singup now पर click करना है.  अब आपके सामने एक page open होगा वहां पर आपको 2option दिखाई देगा एक yes और दुसरा Create use another account होगा अगर Google पर आपका पहले से ही  account  बना हुआ है. तो Yes पर click कर दें और अगर आप new account से Google adsense account create करना चाहते हैं तो Create उसे another account पर click कर दें. 

यह सब करने के बाद अगर आप blog/website के लिए account बनाना चाहते हैं.  तो उसका url डालें और youtube channel के लिए adsense account Create कर रहे हैं.  तो उसका url डालें यह सब करने के बाद आपके सामने continue का option open होगा आपको इसी पर click करना है click करने के बाद एक window open होगी. अब आपको अपनी site और अपना address  पुरी डीटेल से भरना है इस window को भरते समय एक बात का पुरा ध्यान रखना होगा कि सारी  informition सही देना है.  क्योंकि इसी Address पर आपका google adsense aprowe account create होने पर डाक के द्वारा code आयेगा जो आपको अपनी site पर लगाना है.  जिससे google adsense teem  को यह मालुम पडेगा की यह site आपकी ही है.  और इसके मालिक आप ही हैं.  यह डाक आपके account में 10 dolar होने के बाद आती है. और इसी कोरियर से आप तक पहुचने में 8-10 दिन तक लग जाता है .
यह भी पढ़ें Blog Dashboard complete jankari hindi Mai

Continue पर click करने के बाद आपको यह  WELLCOME TO ADSENSE Forum को पुरा क्रम वाइज भरना है इसमें आपको अपनी सही information डालना है.

1. यहां पर आप कौनसी country  से हो उसका नाम डालना है.
2.जैसे मान लो आप india से आते हो तो भारत का Timezone यहां सेट करना है और india का Timezon है utc-5.30indiastandred Time.
3. यहां पर अपनी company का नाम देना है
4.  Payee nam में आपका जो नाम bank account में है वो यहां पर सही भरना है क्योंकि इसी नाम से आपको payment मिलने वाला है.
5. आप जिस जिले से आते हो वो यहां भरना है
6. आपका कौनसा राज्य से हो वो यहां पर लिखना है
7. अपना घर का address बराबर लिखना है
8. आपका pincode नंबर डालना है
9. जो नाम आपका रियल नाम है वो ही यहां भरना है गलत नाम नहीं भरना है.
10. अपना phone number यहां डालना है नंबर वो डाले जिसकी सर्विस चालू हो क्योंकि इस पर आपके पास mail आयेगा.
11.  यहां पर आप google adsense Account किस के लिए बना रहे हो अगर blog के लिए तो उसका नाम डालें 12. यहां पर आप सब पर टिक कर के yes  कर दे.  और आखिरी में submit My Application पर click कर दें.

मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको मेरी post पसंद आयी होगी दोस्तों मेरी कोशिश यही रहती है.  कि में हर नये रोज आपके सामने ऐसी ही post publis करता रहूं और कुछ नया सीखने को मिलता रहे में मुझे आशा है.  कि आप मेरी post को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share जरूर करना. और हां दोस्तों एक बात और अगर आपको कोई मुकाम पाना है तो बहुत मेहनत करना होगा एक ना एक दिन मेहनत अपना रंग दिखायेगी और आपको फल जरूर मिलेगा.