Comment Policy

हैलो Friends  Indianfirstnews.com  पर आप सब का स्वागत है में राजस्थान इंडिया से हुं  Indian first News पर आपको हर तरह की जानकारी हिंदी में जानने को मिलेगी जैसे Google, online business, internet marketing, blogging  popular story, adsense , youtube, Affiliate marketing, internet se paise kamane इस तरह की जानकारी आप तक पहुंचाना ही Indian first News का मकसद है डेली नयी नयी न्यूज और internet से जुड़ी हर प्रकार की पोस्ट पब्लिश की जाती है. 

यह सब जानकारी के साथ आपको Indian first News पर बताई गई जानकारी अगर आपको समझने में कोई तकलीफ या प्रोब्लेम आती है. तो Indian first News अपने दर्शकों और विजीटर को अपना सवाल करने के लिए comment की पुरी सुविधा देता है. 


Comment policy 
अगर आप Indian First News पर comments करते हैं तो इसके लिए आपको indian first News comment रूल्स को follow करना होगा ! अगर आप बताये गये रुल्स के विपरीत जाकर कोई comment indian first News पर करते हैं  तो आपका comment डिलीट कर दिया जाएगा और बार बार रुल्स तोड़ने पर आपको इस साईट से ब्लॉक कर दिया जायेगा. जिसमें आपका आईपी एड्रेस जीमेल अकाउंट और डोमेन भी हो सकता है.

Indian first News पर comments कैसे कर सकते हैं

इस साईट पर Comment करने के लिए हर पोस्ट के निचे Comment Box में अपनी जानकारी पुरी डाले जैसे-

1 - Comment :

यहां आप जो सवाल करना चाहते हैं वो लिखें.

2 - नाम :

नाम की जगह आपको अपना नाम लिखना है.

3 - Email Id :

यहां पर जो आपका Google Account है उसका Gmail एड्रेस डालना है.

4 - Website :

अगर आपके पास अपना ब्लॉग या कोई वैबसाइट है और आप उसके मालिक हैं. तो उसका URL यहां पर डालना है.

कमेंट में अपना सवाल कैसे पूछे :

अगर आपको साइट पर पब्लिश किया गया कोई पोस्ट समझ में नहीं आ रहा है. या पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप अपने सवाल या सुझाव को पुरी डिटेल के साथ पूछे. 

कमेंट्स पोलिसी >

जिस भाषा में पोस्ट पब्लिश किया हो उस भाषा में अपना सवाल पूछे |
कमेंट करते समय फर्जी नाम, फर्जी ईमेल एड्रेस, फर्जी ब्लॉग /वेबसाइट का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें |
पोस्ट से संबंधित ही सवाल पूछे |
एक सवाल को बार बार ना पूछे |
सवाल में स्पेलिंग मिस्टेक ना करें |
स्पैम Comment ना करें |
कोई ऐसे वर्ड का इस्तेमाल ना करें जिसका कोई गलत मीनिंग हो.
कमेंट में किसी भी पोस्ट का लिंक ऐड ना करें.
गलत और गंन्दी कमेंट ना करें.
किसी दूसरे ब्लॉग /वेबसाइट या पर्सन के खिलाफ कोई गलत वर्ड का इस्तेमाल ना करें |
सवाल पूछते वक्त Fb Wp Dp Etc यह सब का इस्तेमाल ना करें.

All Right Reserved 

यहां पर आपको बताते चलें कि Indianfirstnews.com के पास पूरा अधिकार होगा कि Indianfirstnews.com पर किया गया कोई भी कमेंट जिसमें Misspelling या कोई खराब वर्ड का इस्तेमाल किया गया है |हम उसे डिलीट एडिट मूव और स्पैम कर सकते हैं अगर आप उपर बताये गये रुल्स को फोलौ नहीं करते हैं  तो Indianfirstnews.com पर आपके आईपी एड्रेस ईमेल एड्रेस और आपके डोमेन को ब्लॉक किया जा सकता है. 
हमारी कमेंट पोलिसी को लेकर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमारे दिये गये कांटेक्ट us पेज के द्वारा पूछ सकते हैं |