12.9.18

Happy ganesh chaturthi-2018 : गणेश चतुर्थी कैसे और क्यों मनाया जाता है - Indianfirstnews.com

भारत एक महान देश है और यहां हर त्यौहार बङे ही धूमधाम से मनाया जाता है यहाँ हर साल इतने त्यौहार आते हैं कि आप गिनती भी नहीं कर सकते हैं और सभी त्यौहार कुछ ना कुछ अपनी छाप छोड़ कर जाते हैं दिपावली होली भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन मकरस्क्रांन्ति ईद और गणेश चतुर्थी नवरात्रा इत्यादि बहुत सारे त्यौहार और भी है जो सब मिल-जुलकर मनाते हैं,
गणेश जी 
दोस्तों आज के दिन गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है गणेश चतुर्थी हिन्दूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक त्यौहार है और हिन्दू समाज में इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है  गणेश चतुर्थी भाद्रपद चतुर्थी से भाद्रपद चतुर्दशी तक मनाया जाता है क्योंकि कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान गणेश जी धरती पर जन्म लिया था तब भगवान शिव और पार्वती ने इनका नाम गणेश रखा था तब से आज के दिन को गणेश चतुर्थी के रुप में मनाया जा रहा है
यह त्यौहार पूरे भारत देश में बङे ही धूमधाम से मनाया जाता है खासतौर से महाराष्ट्र में इस त्यौहार का जज्बा कुछ अलग ही होता है आज दिन भगवान गणेश जी की मुर्ति की स्थापना की जाती है हर भक्त गणेश जी की मुर्ति अपने घर ले जाता है और 9 दिनों तक सुबह शाम आरती और पुजा करके भगवान गणेश जी के भोग चढाया जाता है यह परम्परा हर रोज होती है फिर नोवें दिन भगवान गणेश जी की मुर्ति को नदी या तालाबों में विसर्जन कर दिया जाता है
गणेश चतुर्थी का दिन बहुत ही शुभ मुहूर्त के रुप में माना जाता है और इस दिन कोई भी नयी चीज या समान खरीदने के लिए बहुत अच्छा मुहूर्त होता है गणेश चतुर्थी के दिन बाजारों और दुकानों में बहुत ही सुंदर सजावट की जाती है और लोगों की शुभ मुहूर्त में समान जैसे सोना के आभूषण चांदी के आभूषण गाड़ी वाहन और भी कई तरह के समानों की अच्छी खरीदारी होती है

कहते हैं कि यह सब करने से भगवान गणेश जी बहुत खुश होते हैं और हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैंआप और आपके पुरे परिवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी पर भगवान गणेश जी क्रिपा सदैव बनी रहे और आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो |

No comments:

Post a Comment