11.9.18

Google se ghar beite online money kaise कमाये - indian first News

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका indianfirstnews.com पर. दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आप कई बार सुनते हो लेकिन आप उन बातों पर विश्वास नहीं करते हो और में भी आपकी बात से सहमत हुं कई बार ऐसा होता है जब हम ऐसी बातों को दरकिनार कर देते हैं लेकिन दोस्तों मेरी इस post को आप ध्यान से पढेंगे तो आप मन ही मन यह सोचने को मजबूर हो जायेंगे की यार हमने बहुत बड़ी गलती कर दी,

जी हा, दोस्तों आज में आपको बताउंगा कि आप केसे घर बैठे हजारों नहीं लाखों रुपये कमा सकते हैं वो भी बगैर प्रदेश गये, तो दोस्तों में बात कर रहा हूं आज का जमाना है Google का, और गूगल के इस जमाने में आप घर बैठे कमा सकते हैं ढेर सारे रूपये |

आज पुरे विश्व में Google का ही बोलबाला है अब आप सोच में पड़ जायेंगे कि यार गूगल हमें घर बैठे लाखों रुपये क्यों देगा गूगल क्या हमारे मामा लगता है जो हमें free में पैसा देगा | अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि आजकल मामा भी फ्री में कुछ नहीं देता है तो आप गूगल से ऐसी उम्मीद कभी भी नही करें

Google पूरे विश्व में फैली एक  online website है जिसमें आप अपनी कम्पनी या job, बिजनेस, का पता और markting कर सकते हैं और अपने बिजनेस का विस्तार पूरे world में कर सकते हैं इन सब का प्रचार और हर आदमी तक पहुंचाने के लिए गूगल ने अपनी एक नयी website लांच की है और उसका नाम है '' Google adsense'' जी हां इस नाम को आप ध्यान से पढिये यह वो नाम है जो आपके सपनों का बिजनेस है adsense एक ऎसी site's है जिस पर कोई भी company का ad लगा सकते हैं और गूगल इसके बदले कम्पनी से कमिशन लेता है और उस कमिशन का तीन चोथाई भाग खुद रखता है और बाकी का हिस्सा आपके पास आता है वो पैसा गूगल सीधा आपके बैंक Account में ट्रांसफर किया जाता है अगर आपके adsense account में 100 डॉलर आ जाते हैं तब गूगल पेमेंट करता है

Adsense से घर बैठे पेसा कमाने के लिए आपको ब्लॉग youtube channel, facebook page, यह सब आपको बनाने पड़ते हैं अगर यह सब बन जाने के बाद इन सब खातों पर adsense approve हो जाता है तो आप गूगल के ad लगाकर बहुत सारे पेसा कमा सकते हैं

दोस्तों आपको मेरी जानकारी कैसी लगी आप अपनी राय जरूर देना और अगर आपको किसी चीज समझने में कोई तकलीफ होती है तो आप comment कर सकते हो जितना हो सकता है में आपकी मदद करूंगा प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना

No comments:

Post a Comment