स्वागत है आप सभी का indian first News पर. दोस्तों blog बनाना बहुत आसान है लेकिन ब्लॉग की setting इतनी आसान नहीं है ब्लॉग के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है blog page banana. तो दोस्तों आज आपको मेरी पोस्ट में about us page केसे बनाए उसकी पुरी जानकारी मिलेगी बस आप मेरी पोस्ट को last तक जरूर पढ़े मुझे उम्मीद है कि आप मेरी post पढकर अपने blog के लिए about us page जरूर बना लेंगे अगर आपको कोई problem आये तो आप नीचे comment box में अपना सवाल पुछ सकते हैं में आपकी सहायता जरूर करूंगा |
Read post >> ब्लॉग क्या है ब्लॉग की जानकारी हिंदी में - पढिये
About us page mai kya likhe.
About us page पर आपको अपना और अपनी site के बारे में पुरी जानकारी देनी होती है. आपको अपने about us page में क्या कुछ लिखना है कुछ मेन points आपके सामने step by step रख रहा हूँ आप उनको पुरा ध्यान लगाकर पढिये जी |
Step - 1 आप अपनी साइट के बारे में लिखे की आपकी site किस topic par hai जेसे मान लो मेनें मेरी site का नाम indian first News रखा है तो मेरे about us page में आपको news के बारे में और internet, Online job, blogging popular story, यह सब जानकारी मिलेगी वेसे ही आप भी अपने about us page में लिखे |
Step - 1 आप अपनी साइट के बारे में लिखे की आपकी site किस topic par hai जेसे मान लो मेनें मेरी site का नाम indian first News रखा है तो मेरे about us page में आपको news के बारे में और internet, Online job, blogging popular story, यह सब जानकारी मिलेगी वेसे ही आप भी अपने about us page में लिखे |
Step - 2 आपकी site किस मकसद के लिए बनाये गयी है
मकसद का मतलब होता है की आप site के माध्यम से अपने visitors को क्या बताने जा रहे हो और आपकी site पर उनको कौन कौन सी जानकारी मिलेगी |
Step - 3 आपकी site यूज करने से फायदा क्या है
आपकी site पर यूजर क्यों बार बार आना चाहेगा वो सब भी जरूर लिखें और आपकी side visitors को क्या फायदा मिलेगा यह सब लिखना बहुत जरूरी होता है
Step-4 आपके बारे में लिखें
About us page में अपनी खुद की पुरी पहचान जरूर लिखे आप कौन हैं आपकी पसंद क्या है यह सब पढने से visitors के मन में आपकी site के प्रति और ज्यादा लगाव होगा
Step-5 social link एड करें
जो भी आपके social accounts के link है उन सब का link bhi add जरूर करे or contact us page ka link bhi डाले अगर कोई व्यक्ति आपसे contact करना चाह तो कर सकता है
यह सब के अलावा भी आप और कुछ भी लिख सकते हो अपनी site के बारे में जितना ज्यादा लिखोगे उतना ही आपको फायदा होगा
About Us page को ब्लॉक में केसे एड करें
Blogger में about us page को add करने के लिए आप अपने site की Dashboard पर जाये फिर page पर click करने के बाद new page पर क्लिक करके titel में about us लिखें और जहां हम पोस्ट लिखते हैं वहां पर आपको जो मेने उपर जानकारी बतायी वो यहां पर लिखना है और फिर last में published कर देना है
'' सत्य परेशान हो सकता है लेकिन कभी हार नहीं सकता है ''
में उम्मीद करता हूं About us page kaise बनायें, post में दिए गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर आपको page बनाने में कोई परेशानी होती है तो आप comment box में questions रख सकते हो.
No comments:
Post a Comment