16.4.20

GO-DADDY par apna khudh ka account kaise create karen-hindhi man jankari

नमस्कार दोस्तों, जो नए internet user है वो शायद नहीं जानते होंगे कि Godaday क्या है। और इस पर अपना खुद का Account kaise create करें आज का time internet का है। और हर कोई user अपनी खुद की website या blog बनाना चाहता है जो लोग पुराने है उनको तो सब मालूम हैं, लेकिन new user को यह समझने में बहुत परेशानी होती हैं। कि kaise हम Godaddy पर अपना account बनाएं इस टाइम हर रोज सेंकेडों website और blog बनते हैं, और new user की यही चिंता बनी रेहेती है कि कहां से Domain नाम Buy करेंगे और कहा से होस्टिंग sarver buy करेंगे तो users आप मेरी इस post को अंत तक जरूर read करना - GO-DADDY par apna khudh ka account kaise create karen-

Domain खरीदने के लिए ऐसे तो internet पर बहुत सारी companyya है और site मौजूद हैं जहां से आप अपनी website और blog के लिए अपना खुद का domain और hosting buy कर सकते हो लेकिन में आपको सलाह दुंगा की आप Godaddy से buy करें क्यों की मैनें खुद भी godaddy से ही domain buy किया हुआ है यह compny papular और trusted भी है इस company से आप आसानी से अपना domain hosting खरीद सकते हो।


अगर आप godaddy से domain hosting buy करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास अपना खुद का godaddy account hona जरूरी होता है तबी आप इस compny से कोई चीज buy कर सकते हो। तो चलिये अभी जो अपनी post का जो titel है उस पर आते हैं और आपको बिल्कुल सरल तरीका से जानकारी देता हूं कि GO-DADDY par apna khudh ka account kaise create karen
  • सबसे पहले आपको Godaddy.com की website पर जाना होगा
  • अब उसके बाद आपको right side में signln बटन पर click करना है फिर create my account पर click करना होगा।
उसके बाद आपके सामने एक new page open होगा उसमें आपको अपनी सारी diteil भरनी होगी
1. सबसे पहले Email Adreess लिखें
2. फिर दूसरी लाइन में अपना user nam लिखें
3. Password की जगह पर एक मजबूत password डालें
4. फिर 4digit का support pin लिखें यह pin आपको confirmation के लिए मांगा जाता है godaddy के costumer द्वारा।
यह सब हो जाने के बाद में security challenge को tik करें।
Create account पर click करने के बाद आपका godaddy पर आपका खुद का account बनकर तैयार हो गया congralation। अब आप कभी भी अपना user nam और password डालकर godaddy की website में login कर सकते हो.

प्यारे दोस्तों मेरी यह post GO-DADDY par apna khudh ka account kaise create karen आपको कैसी लगी और अगर koi problm आती हैं. तो आप मुझे comment box में अपना qution जरूर रखें मेरी पूरी पूरी कोशिश रहेगी कि पमें आपकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा इसी आशा के साथ की आप इस post ko अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करेंगे,

1 comment:

  1. Great job for publishing such a nice article. Your article isn’t only useful but it is additionally really informative. Thank you because you have been willing to share information with us. How to Create Hi Account

    ReplyDelete