6.7.19

July 06, 2019

GOOGLE ADSENSE ACCOUNT KAISE CREATE KARE - KILLER TIPS IN Hindi 2019

Google adsense एक ऐसी web site है जिसकी मदद से आप लोग घर बैठे Online Earnyning कर सकते हैं. अगर आप भी Online paisa कमाना चाहते हैं.  तो GOOGLE adsense पर अपना Account बनाना होगा लेकिन इसके लिए आपके पास Website या youtube channel का होना जरूरी है.  मान लो अगर आपके पास पहले से ही कोई Blog या youtube channel है.  और आप उसके मालिक हो तो आप भी आसानी से GOOGLE adsense पर account बनाकर online earning कर सकते हो तो दोस्तों आज की मेरी इस post का Topic यह है.  कि आपने अभी अभी Blog या youtube channel बनाया है या बनाना चाहते हैं. तो आपके लिए मेरी यह post बहुत काम की है. इस post में आपको Google adsense new account kaise create करें की पुरी जानकारी step by step सरल शब्दों में दुंगा इसलिए आप इस post को अंत तक जरुर पढें. 

Adsense policy - adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा अगर आप अपने Blog/web site के लिए aflai कर रहें हैं.  तो पहले आपको अपने blog का content को देखना होगा की यह google adsense policy को follow करता है.  या नहीं अगर आपका blog content Google adsense policy follow करता है.  तो आपका account बन जायेगा और नहीं करता है.  तो account Create नहीं होगा इसके लिए आपको adsense teem की तरफ से एक mail आयेगा उसमें आपको सारी जानकारी बताया दी जायेगी कि आपकी साइट में क्या कमी है.  mail में बताये रिवीजन को सुधार करने आप दुसरी बार google adsense account के लिए aflai कर सकते हैं.

Read more >> Google Adsense Account Aprowe kaise karaye
Google adsense kya hai हिंदी में जानकारी
Google Adsense work kaise karta hai
Instagram Account ki privacy policy kaise badaye
GOOGLE adsense account kaise create kare - Google adsense account के लिए आपको सबसे पहले Adsense.com की site पर जाना है.  उसके बाद singup now पर click करना है.  अब आपके सामने एक page open होगा वहां पर आपको 2option दिखाई देगा एक yes और दुसरा Create use another account होगा अगर Google पर आपका पहले से ही  account  बना हुआ है. तो Yes पर click कर दें और अगर आप new account से Google adsense account create करना चाहते हैं तो Create उसे another account पर click कर दें. 

यह सब करने के बाद अगर आप blog/website के लिए account बनाना चाहते हैं.  तो उसका url डालें और youtube channel के लिए adsense account Create कर रहे हैं.  तो उसका url डालें यह सब करने के बाद आपके सामने continue का option open होगा आपको इसी पर click करना है click करने के बाद एक window open होगी. अब आपको अपनी site और अपना address  पुरी डीटेल से भरना है इस window को भरते समय एक बात का पुरा ध्यान रखना होगा कि सारी  informition सही देना है.  क्योंकि इसी Address पर आपका google adsense aprowe account create होने पर डाक के द्वारा code आयेगा जो आपको अपनी site पर लगाना है.  जिससे google adsense teem  को यह मालुम पडेगा की यह site आपकी ही है.  और इसके मालिक आप ही हैं.  यह डाक आपके account में 10 dolar होने के बाद आती है. और इसी कोरियर से आप तक पहुचने में 8-10 दिन तक लग जाता है .
यह भी पढ़ें Blog Dashboard complete jankari hindi Mai

Continue पर click करने के बाद आपको यह  WELLCOME TO ADSENSE Forum को पुरा क्रम वाइज भरना है इसमें आपको अपनी सही information डालना है.

1. यहां पर आप कौनसी country  से हो उसका नाम डालना है.
2.जैसे मान लो आप india से आते हो तो भारत का Timezone यहां सेट करना है और india का Timezon है utc-5.30indiastandred Time.
3. यहां पर अपनी company का नाम देना है
4.  Payee nam में आपका जो नाम bank account में है वो यहां पर सही भरना है क्योंकि इसी नाम से आपको payment मिलने वाला है.
5. आप जिस जिले से आते हो वो यहां भरना है
6. आपका कौनसा राज्य से हो वो यहां पर लिखना है
7. अपना घर का address बराबर लिखना है
8. आपका pincode नंबर डालना है
9. जो नाम आपका रियल नाम है वो ही यहां भरना है गलत नाम नहीं भरना है.
10. अपना phone number यहां डालना है नंबर वो डाले जिसकी सर्विस चालू हो क्योंकि इस पर आपके पास mail आयेगा.
11.  यहां पर आप google adsense Account किस के लिए बना रहे हो अगर blog के लिए तो उसका नाम डालें 12. यहां पर आप सब पर टिक कर के yes  कर दे.  और आखिरी में submit My Application पर click कर दें.

मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको मेरी post पसंद आयी होगी दोस्तों मेरी कोशिश यही रहती है.  कि में हर नये रोज आपके सामने ऐसी ही post publis करता रहूं और कुछ नया सीखने को मिलता रहे में मुझे आशा है.  कि आप मेरी post को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share जरूर करना. और हां दोस्तों एक बात और अगर आपको कोई मुकाम पाना है तो बहुत मेहनत करना होगा एक ना एक दिन मेहनत अपना रंग दिखायेगी और आपको फल जरूर मिलेगा. 

13.6.19

June 13, 2019

WHATSAPP का आविष्कार कब और किसने किया - आइये जानते हैं

आज के टाईम में हर किसी के जुबान पर जो सबसे ज्यादा नाम आता है उसका नाम है WHATSAPP जी हां  यह वो शब्द है जिसका उपयोग लगभग सभी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले और नहीं करने वाले भी लेते हैं तो मैं भी आपको इसी से जुड़ी खबर आपके साथ शेयर कर रहा हूं कि whatsapp हम सब काम में तो लेते हैं लेकिन हम में से बहुत से  लोगों को  यह पता नहीं  है कि whatsapp का चलन कब हुआ और किसने इसकी शुरुआत किया उस महान आदमी का क्या नाम था इसलिए मेरी इस post का मैन टाॅपिक यह की whatsapp की शुरुआत कब और किसने की थी।

Whatsapp किस किस के लिए काम में आता है 

Whatsapp smartphone पर internet के द्वारा एक दुसरे को संदेस भेजने की सेवा का काम करता है इसे आप एक एंड्रॉयड फोन यूजर्स दुसरे एंड्रॉयड फोन यूजर्स को टेक्स्ट के अलावा video फाइलें, photo, audio भेजा जा सकता है.  आज के युवा वर्ग लगभग 4-5 केवल whatsapp chatting पर अपना टाइम निकालते हैं इसके वो कोई भी जरूरी चीजें भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस  whatsapp App से आसानी से इधर उधर भी भेज सकते हैं मतलब यूं कहे तो आज के इस internet युग में whatsapp हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.  tviter facebook instagram जैसे ही यह एप है whatsapp,  अब जानते हैं कि इसका आविष्कार कब और किसने किया था। 
Read more post -

 Whatsapp App  इनकाॅरपोरेट की स्थापना सन 2009 में अमेरिकी ब्रायन एक्टन और यूक्रेन के जैन काऊम ने की थी यह दोनों याहू के पुर्व कर्मचारी थे यह company माउंटेन व्यू, सेंटा क्लारा कांउटी, कैलिफोर्निया में स्थित है सन 2014 में facebook के मालिक मार्क जकरबर्ग ने whatsapp को खरीद लिया था कुछ समय बाद इसके मुकाबले कुछ और सेवाएं इसी बीच आ गयी है जो काम एसएमएस ने  mobail phone पर और स्काइप ने computer पर किया, तकरीबन वैसा ही work whatsapp app ने किया whatsapp नाम रखने का मकसद whatsapp और एप्लीकेशंस के एप को एक साथ जोड़ने का होगा whatsapp का अर्थ अंग्रेजी में '' क्या चल रहा है ''  के लिए शब्द का प्रयोग किया जाता है। 

तो दोस्तों आज की मेरी जानकारी आपको कैसी लगी आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम आपके लिए बढिया से बढिया जानकारी आपके साथ शेयर करें अगर आपके मन में indian first news के प्रति कोई सुझाव या कोई सवाल है तो आप जरूर comment के माध्यम से हमारे तक पहुंचाने का प्रयास करें।  

12.6.19

June 12, 2019

एसडी कार्ड से फोन यूजर्स को क्या क्या परेशानी होती है - हिंदी में पढियें

आज के समय में हर इंसान कोई ना कोई mobiel phone जरूर यूज करता है। और इसके साथ साथ स्मार्ट फोन की स्टोरेज स्पेस ज्यादा करने के लिए हम एसडी कार्ड का भी उपयोग करते हैं। हमें यह एसडी कार्ड फायदा तो करता है लेकिन फायदे के साथ साथ हमें इसे कुछ नुकसान भी होते हैं इसलिए मेरी इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि हमें एसडी कार्ड से फोन में क्या क्या नुकसान होता है। आप मेरी पोस्ट को पुरा पढने के बाद अगर आपको यह post अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

फाइल को खोजना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

एसडी कार्ड की वजह से phone का डिस्क मैनेजमेंट गडबडा जाता है और हमें पता नहीं चल पाता की कौनसी फाइल किस folder में हैं इसलिए कई बार  किसी फाइल को खोजना मशक्कत भरा काम हो जाता है। 

एसडी कार्ड फेल्योर - 

एसडी कार्ड का रीड व राइट साइकल निश्चित होता है इसलिए इसकी उम्र लगातार कम हो रही है सस्ते कार्ड भी आपकी और बढा सकते हैं आने वाले समय ऎसा भी हो सकता है कि यह रीड करना भी बन्द करदे। 

नये phone का माइग्रेशन मुश्किल! 

जब हमारा पहला वाला फोन पुराना हो जाता है और जब हम नये फोन में यह एसडी कार्ड का उपयोग करते हैं तो जो एसडी कार्ड में मौजूद एप्लीकेशन जैसा पुराना वाले फोन में काम कर रहा था वो नये वाले में बराबर नहीं करता है । 

Speed पर भी असर करता है - 

कभी ऐसा भी होता है कि हम लो-क्वालिटी का एसडी कार्ड ले लिया या आपने काफी एप्लीकेशन मूव कर देते हैं तो सिंक स्पीड कम हो जाती है अगर आप कार्ड में Photo या file stor करना चाहते हैं तो यूएचएस-1 या फिर क्लास-10 कार्ड ही खरीदें। 

शार्टकट गायब होना - 

की बार हमारे फोन में यह समस्या भी हो जाती है कि बैट्री कम होने पर homescreen से एप्लीकेशन के shortcut गायब हो जाते हैं या tviter जैसे एप्लीकेशन के एसडी कार्ड में होने पर बैटरी कम होने के समय में सेव password और दुसरा यूजर डेटा गायब हो जाते हैं और भी बहुत तकलीफ फोन यूजर्स को एसडी कार्ड से होती है लेकिन हम सावधानी से यूज करेंगे तो इस परेशानी से बच सकते भी हैं। 

Article अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें 

6.6.19

June 06, 2019

Blogger Mai Popular Post Widget Kaise Add Kare - Indian first News

अगर आपने अभी अभी ब्लोगिंग में कदम रखा है. और आपको Blog में popular post widget add करना नहीं आता है. तो मेरी यह post - Blogger Mai Popular Post Widget Kaise Add Kare! आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है में यहां आपको step by step बता रहा हूँ आप मेरी post को बराबर follow किजिए :

Step - 1. सबसे पहले आपको www.blogger.com की site  को open करके अपने अकाउंट में login करना है फिर उसके बाद Blog के Dashboard में जाना है.

- Layout पर click करना है.
2- उसके बाद add a Gadget पर click करना है.
आपके काम की पोस्ट जरूर पढ़े

Step-2. अब आपके सामने एक popup window open होगी जिसमें से आपको popular post widget पर click करना है.
Step - 3

यह सब करने के बाद आपके सामने popular post  का setting का page  आयेगा इसमें आपको नंबर और तीर का निशान लगाकर आपको में बताने जा रहा हूँ. 
1- यहां से आप इस Widget का कुछ भी नाम रख सकते हैं.

2- यहाँ से आप अपने blog में कौनसी post दिखाना चाहते हैं वो सलेक्ट कर सकते हैं.

3- अगर आप अपने post में image को भी दिखाना चाहते हैं तो यहां पर टिक कर दे.

4- आप अपने popular post widget में Title के साथ शुरूआत की कुछ लाइनों को दिखाना चाहते हैं तो यहां पर टिक कर दे.

5- widget में कितनी post दिखानी है वो सलेक्ट करें यह सब करने के बाद लास्ट में save की button पर click करके save कर दे.

मेरी- Blogger Mai Popular Post Widget Kaise Add Kare  post में बताए गए step अगर आपने बराबर follow किया है. तो आपके blog पर popular post widget जरूर add हो गया होगा और हां यह सब करने के बाद भी अगर आपको कोई problem आये तो आप नीचे comment box में अपना question रख सकते हैं. 

17.5.19

May 17, 2019

FACEBOOK WHATSAPP GMAIL ACCOUNT को दुसरे PHONE या LEPTOP से साइन-आउट कैसे करें - आइये एक CLICKS से जानते हैं

हैलो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है.  मेरे ब्लॉग पर, आज की मेरी पोस्ट में आपको जानकारी दुंगा की आज की इस भागदौड़ जिंदगी में हम कभी कभी अपने social Account किसी दूसरे के mobile या leptop में open कर लेते तो हैं लेकिन जल्द बाजी में उन अकाउंट को साइन-आउट करना भूल जाते हैं.  या सही तरीके से नहीं कर पाते हैं और ऐसे में अपना अकाउंट हैकिंग होने का खतरा बढ़ जाता है और हमारी जो भी निजी जानकारी होती है वो चुरा ली जाती है.  और उनका गलत इस्तेमाल होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए आज की पोस्ट में आपको facebook, whatsapp aur gmail accounts की पुरी जानकारी बताऊंगा.

GOOGLE ACCOUNT - 

Google account के लिए आपको सबसे पहले gmail पर साइन-इन करना होगा उसके बाद नीचे दाहिने कोने पर डिटेल्स को खोजना है.  इस पर click  करते ही खुलने वाली विडों में आपको सभी ओपन सेशन की जानकारी मिलेगी sign out all other web sessions पर click करना है. 

FACEBOOK ACCOUNT - 

Facebook पर अपने अकाउंट के सभी Activ session की जानकारी के लिए आपको इसकी setting के सिक्यूरिटी and लॉगिन teb में जाना होगा नीचे दिए गए वेबपते से आप यहाँ सीधे जा सकते हैं - 
Https://goo.gl/9qGjup इसके बाद यहां where you 're logged in session में see more पर  click किजिये और यहां आपको log out of all sessions का विकल्प मिल जाएगा. 

Whatsapp ACCOUNT-

अगर आपने  whatsapp veb fichar का इस्तेमाल कर अपना whatsapp Account किसी दूसरे computer में open किया है और साइन-आउट नहीं किया है तो इसके लिए आपको menu>whatsapp web>Log out from all computers में जाकर आप अपने whatsapp Account को साइन-आउट कर सकते हैं. 

Whatsapp facebook aur gmail all social network accounts को दुसरे phone   या computer से Logaut कैसे करें आपको यह मेरी जानकारी केसी लगी आप मुझे  Comments box में जरूर बताना और आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करना. 

25.3.19

March 25, 2019

FACEBOOK POKE KYA Hota HAI - एक दुसरे को POKED YOU क्यों करते हैं

Hallo friends we'll come to you Indian first News. दोस्तों आज का जमाना INTERNET का है. और अगर हम internet socail की बात करते हैं.  तो भला FACEBOOK को कैसे भुल सकते हैं आज world में 2 miliyan facebook users लगभग है. और आज के समय की सबसे popular sites है Facebook,   दोस्तों आज की मेरी post का topic है.  की FACEBOOK POKE क्या है. और FACEBOOK यूजर्स एक दूसरे को POKE क्यों करते हैं. इसी विषय पर मेने यह पुरी post लिखी  है. दोस्तों आपको बिल्कुल सरल और आसान शब्दों में  facebook poke क्या है.  यह समझाने की कोशिश की है. अगर आपको मेरी post अच्छी लगे तो अपनो दोस्तों के साथ share जरूर करना.
 Facebook account  बनाना बहुत ही आसान है कोई भी नया user अपना अकाउंट बना लेता है. और अपनी Photo video अपने विचार share  करते हैं. एक दुसरे के साथ जुड़कर अपने विचारों का आदान प्रदान करना हर तरह की जानकारी facebook पर मिल जाती है.  इसके साथ साथ facebook ने और भी कई useful features भी एड किये  है. इनमें से कुछ feature ऐसे भी हैं.  जिनकी जानकारी हर facebook user को नहीं होती है.  और इसी में से एक है facebook poke इस शब्द को ज्यादातर नये यूजर्स नहीं जानते हैं या इसका पता ना बराबर मालुम होता है. की यह facebook poke क्या है.  और यह क्यों जरुरी है. और किसी दूसरे को कब poke करना जरूरी होता है. 

जब नये  user को facebook Notification में POKED you लिखा हुवा आता है.  तो वो सोच में पड़ जाते हैं कि यह क्या और क्यों आया है और इसका मतलब क्या होता है. मेरी जहां तक जानकारी और एक अध्ययन के मुताबिक लगभग 80-85% facebook user को इसका अर्थ मालुम नहीं होता है.  और उन लोगों को जब poke का option दिखाई देता है तो बिना कुछ सोचे समझे एक दुसरे को POKE कर देते हैं.
Read more >> Instagram Account ki privacy policy kaise badaye

FACEBOOK POKE करने से क्या होता है? 

POKE शब्द का अर्थ अगर हम हिन्दीं में समझने की कोशिश करें तो इसका मतलब होता है. " प्रहार "  अगर आपको कोई poke करता है तो आपके facebook notification में POKED you  लिखा हुवा आता है. मतलब आप पर किसी ने facebook poke यानी  प्रहार किया गया है. इसको दुसरे नजरिया से देखें तो इसका मतलब आपको कोई बात याद दिलाना और आपको परेशान करना अगर कोई facebook user बार बार किसी को POKE करता है तो उसकी ID block होने का भी खतरा हो जाता है.

कोई भी facebook users कब कब poke कर सकता है। इसका उत्तर में आपको सरल और आसान शब्दों में आपको बताने जा रहा हूँ.  दोस्तों जैसे आप कभी कभी गल्ती से facebook पर ज्यादा comment sharing spam links share करते हैं तो facebook को लगता है.  कि आपकी वजह से facebook पर जो दुसरे यूजर्स है. उनको problm हो रही है इसलिए fb आपकी ID को थोड़े समय के लिए block कर देता है और  block  होने के बाद आप कई भी comment share spamlinks कुछ भी नहीं कर सकते हैं. 

जब आपकी ID block को unblock  कराने के लिए आप अपने दोस्तों को बोलकर आपको poke करा सकते हो ऐसा करने से facebook को लगता है.  कि यह real ID है और वो आपको जल्द ही spamming से बहार निकाल देते हैं एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि हमें भी किसी को भी ज्यादा poke नहीं करना चाहिए हो सकता है। facebook हमारी भी ID को block  कर दे. 

तो दोस्तों मुझे पुरी उम्मीद है कि आपने मेरी post अंन्त तक जरुर पढी होगी मेने पुरी कोशिश किया आपको सरल और आपकी भाषा में कई facebook poke क्या है. और इसे क्यों करते हैं में आशा करता हूं आपको यह post जरूर पसंद आई होगी। 

26.2.19

February 26, 2019

KYC का क्या मतलब होता है और यह क्यों जरुरी है - हिंदी में जानकारी

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक बार फिर से Indian first news पर आज में आपको एक बहुत ही अच्छी बात बताने जा रहा हूँ. जो आपके दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है आज की मेरी Post का Topic है KYC ! में इस post में बताऊंगा कि KYC क्या होती है? और यह क्यों हमारे लिए इतनी important है. KYC नाम तो हम सब ने सुना ही होगा क्योंकि जब हम Bank Account खुलवाने Bank से Loan लेने Locker  लेने Credit card pan card post office matual fund खरीदने तथा Lic bima यह चीजों को लेने के लिए हमारे से kyc form भरवाया जाता है. इसके साथ साथ हाल ही में indian सरकार ने अगर आप mobile seem खरीदते हैं. तो भी आपको यह kyc form भरना अनिवार्य है indian reserve bank के द्वारा all बैकों के customers से kyc form भरवाना अनिवार्य किया गया है.
यह सब जानने के बाद आपको यह तो मालूम हो गया होगा कि kyc क्या होता है.  और यह कहां काम आता है अब आप यह मन में विचार करते होगें या इसका पता लगाने चाहते होगें कि सरकार यह form हमसे क्यों भरवाती है.  और यह सब bank में जमा करवाना क्यों जरुरी होता है.  और kyc का मतलब क्या है. तो दोस्तों आप मेरी इस post को ध्यान से पढियेगा में kyc topic पर आपको  आपकी आसान भाषा में पुरी डिटेल से मेनें आपको समझाने की कोशिश की है. अगर आपको कोई topic या शब्द समझने में तकलीफ या परेशानी होती है. तो आप निचे comment box में अपना सवाल पूछ सकते हो हमारी टीम की यह कोशिश रहेगी की आपको अपने सवाल का उतर आसान और सरल शब्दों में मिलेगा दोस्तों अगर आप चाहो तो इस post को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ share भी कर सकते हो. 

KYC किसे कहते हैं? 

KYC BANK बीमा company आदि संस्थाएं ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करने से पहले उसकी पहचान वेरिफिकेशन करती है kyc reserve bank द्वारा शुरू की गई identifications है kyc word banking se related होता है. kyc का मतलब होता है know your customers( kyc ) is the process of a business identifying add verifying the identity of its client,  bank  अपने customers ki पहचान इसी kyc form se karta hai.

Read more >> Instagram Account ki privacy policy kaise badaye

सूर्य सबसे पहले किस देश में उगता है आलंपिक गोल्ड मेडल में सोना कितना होता है

FACEBOOK POKE KYA Hota hai एक दुसरे को POKED YOU क्यों करते हैं

महिलाओं के लिए लोगों की ऐसी सोच क्यों?


Indian government और indianreserve bank ने उपभोक्ताओं को छ: प्रकार के दस्तावेज़ों को मान्यता दी है. जो इस प्रकार है kyc form भरते समय आपके पास यह दस्तावेज होना अनिवार्य किया गया है जो में आपको नीचे बताने जा रहा हूँ.

KYC Documents list-

1. पासपोर्ट ( passport ) 2. मतदाता पहचान पत्र ( voters identities card ) 3. ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving license )  4. Aadhar card ( आदार कार्ड )  5.पेन कार्ड ( pan card ) यह सब Document का होना जरूरी है bank customer से यह kyc form इसलिए भरवाते है कि यह सब डॉक्युमेंट्स जमा कराने से bank का आपके प्रति विश्वास हो जाता है की आप bank के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकते हैं और इसे कस्टमर्स के लिए भी फायदा रहता है.

तो दोस्तों आज की इस post KYC का क्या मतलब होता है और यह क्यों जरुरी है - हिंदी में जानकारी में आपने पढा की kyc क्या होती है.  और यह क्यों जरुरी है मुझे उम्मीद है. कि आप सब को मेरी post अच्छी लगी होगी.  और साथ ही आपको कुछ सीखने को जरूर मिला होगा और मुझे आशा है कि मैं आगे भी एक से बढ़कर एक post आपके लिए लेकर आऊंगा आप भी पढिये दुसरों को भी पढाइये आप भी आगे बढिये और दुसरों को भी आगे बढाइये. 

13.2.19

February 13, 2019

Paralysis से मुक्ति मात्र सात दिनों में - जानिये इस मंदिर के बारे में

हैलो दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूं एक ऐसे मंदिर के बारे में जिसने विज्ञान को ही मात दी है।  इस मंदिर में सात परिक्रमा देने पर लकवाग्रस्त रोगी पूर्णतया तैयार हो जाता है  यह पुरी घटना मेरी आँखों  के  सामने  घटने के बाद यह पोस्ट मैंने  लिखी है। इसके बारे में और भी विस्तार से आपको जानना है तो आप निचे कोमेंट करके पुछ सकते हो।  जब मरीज डॉक्टर से भी तैयार नहीं होता है। तो वो भी मरीज को एक बार इस मंदिर में जाने को बोलते हैं दोस्तों मेरी इस Paralysis से मुक्ति मात्र सात दिनों  post को ध्यान से पढना और अपने दोस्तों परिवार और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करना. पोस्ट को अंत तक जरुर पढें।

यह भी पढें - KYC का क्या मतलब होता है और यह क्यों जरुरी है

सूर्य सबसे पहले किस देश में उगता है आलंपिक गोल्ड मेडल में सोना कितना होता है

FACEBOOK POKE KYA Hota hai एक दुसरे को POKED YOU क्यों करते हैं

राजस्थान का नाम शायद ही नहीं सुना होगा, आपने तो आज में परिचय करवा देता हूं कि राजस्थान भारत ( India ) देश का एक राज्य है. राजस्थान की सीमा एक तरफ pakistan से भी लगती है हरियाणा पंजाब दिल्ली गुजरात यह भी पङोसी राज्य है. राजस्थान शान्तिप्रिय राज्य है और इसमें 33 जिले है|इन जिलों में एक जिले का नाम है. नागौर और यह राजस्थान के दिल के नाम से प्रसिद्ध भी है. क्योंकि यह राजस्थान के बीचोंबीच पङता है इसके पड़ोसी जिले अजमेर सीकर पाली जोधपुर जयपुर चुरु यह जिले है.

नागौर से 40 km दूर अजमेर रोड पर कुचेरा गांव से आगे बुटाटी गांव है. इसी गांव में यह मंदिर बाबा श्री चतूरदासजी महाराज के नाम से जाना जाता है. और यहां लकवा (पैरालिसिस) के जो मरीज आते हैं वो आते अपनो के सहारे है लेकिन जाते खुद के सहारे, लकवे के मरीजों का यहां 100% इलाज होता है. यहाँ आपको सात दिनों के लिए रूखना जरूरी है मरीज को सुबह - शाम मंदिर में परिक्रमा लगानी रहती है सुबह शाम आरती होती है. उस टाईम मरीज को हवन कुंड की भभूति लगानी चाहिए.

लकवा रोगी के साथ दो परिजन साथ रहे सकते हैं. यहाँ रहना खाना सब नि:शुल्क होता है. आपको पहले दिन से ही सोने के लिये, अलग कमरा बिस्तर खाना बनाने के लिए आटा दाल और सब बर्तन यहां आपको फ्री मिलेंगे आप सात दिन यहां रहेगें तो ही पुरा फायदा मिलेगा क्योंकि सुबह शाम मंदिर में परिक्रमा और हवनकुंड लेने से ही रोगी को फायदा होता है. और आपको कुछ मालिश करने के लिये तेल मंदिर से आपको दिए जायेंगे वो तेल मरीज को डेली दिन में दो या तीन बार मालिश करना रहेगा और बाबा श्री चतुरदासजी महाराज का नाम लेते रहना चाहिए.

आपके काम की पोस्ट जरूर पढें - महिलाओं के लिए लोगों की ऐसी सोच क्यों?

अपने एंड्रॉयड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें


सात दिनों तक परिक्रमा हवन कुंड भभुती लगाने से लकवा ग्रस्त रोगी के धीरे धीरे हाथ और पैर हीलना चालू हो जायेगें लकवा के मरीजों को डॉक्टर भी यहां भेजते हैं. लेकिन आपको मंदिर के नियम पुरी तरह से मानना होगा तो ही फर्क पड़ता है.

यह विडियो बुटाटी धाम का है 


दोस्तों यह बात बिल्कुल सत्य है अगर आपके भी किसी जान पहचान या रिश्तेदार में कोई लकवा ग्रस्त है. तो एक बार जरूर बुटाटीधाम पर लेकर आऐ आपको कुछ भी साथ में लेकर नहीं आना है. मंदिर ट्रस्ट द्वारा सब सुविधा उपलब्ध करवा दी जाती है. अगर आपको फायदा हुवा तो आपकी इच्छा अनुसार भेंट या दान कर सकते हैं.

इस मंदिर मे बिमारी का इलाज ना तो कोई पंडित करता है और ना कोई वैद या हकिम  यहाँ चलती है तो केवल और केवल मंदिर के परिक्रमा और हवन कुंड भभुति लगाने से होता है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब भी किसी को लकवा हो जाए तो वो तीन चार दिन में वहां पहुंच जाता है तो उसका इलाज बहुत जल्दी होता है।

Read more post-Media.Net Amazon Affiliate india se online paisa kaise kamaye


केसे होता है चमत्कार :>>कहते हैं 500साल पहले यहां एक संत बाबा चतुरदास के नाम से हुवा करता था. उन्होंने रोगों के मुक्त के लिये यज्ञ किया और तपस्या की और बाद में यहां समाध ले ली तब से बाबा श्री चतुरदास जी महाराज के समाधि स्थल के परिक्रमा लगाने से लकवा ग्रस्त रोगी पुरी तरह तैयार हो जाते हैं.
दोस्तों यह पोस्ट मेनें वहां मेरी आंखों के सामने देखने के बाद किया है लकवे (पैरालिसिस ) पुरी तरह से निवारण होता है. अगर किसी को लकवा होने के 4-5 दिनों में पहली वहां चले जाने पर इलाज बहुत जल्दी हो जाता है. राजस्थान से बहार से आने वाले लोगों के लिए भी ट्रेन का बहुत अच्छा साधन है. जोधपुर और जयपुर के बीच मेङता से15 किलोमीटर दूर रेण गांव का स्टेशन पडता है जो बुटाटीधाम से 20 किलोमीटर दूर है.

'' कर भला तो हो भला ''

अगर आपको मेरी पोस्ट से कुछ फायदा हुआ है तो प्लीज मेरी पोस्ट को Facebook whatsapp twitter instagram YouTube etc par शेयर जरूर करना. 

19.1.19

January 19, 2019

Instagram Account ki privacy kaise Badaye /praivet rakhe - 5Tipsinhindi

हैलो दोस्तों नमस्कार आप सब का एक बार फिर से स्वागत है, आज हम बात करेंगे की Instagram पर अपने Account को प्राइवेट और सिक्योर कैसे रख सकते हैं. इस post में मेंने बिल्कुल सरल language में बताया है जिसको आप बराबर follow करके अपने Instagram Account को प्राइवेट रख सकते हैं. लेकिन मैं आपको एक बार फिर से याद दिलाता चलूँ की यह जो मेने post में tips दिया है उसको बराबर follow करना है.

Facebook प्रोफाइल अनलिंक करना जरूरी है -

Facebook का आज के समय में सब इस्तेमाल करते हैं और सब friends घर परिवार के साथ में मिले होते हैं. अगर आप Instagram का इस्तेमाल business के लिए करते हैं. तो आपको को दोनों की आॅडियंस को एक साथ नहीं करना चाहिए अगर आपको अपने Instagram पर यह सब करना हो तो आपको Instagram Account की settings में जाकर facebook account को अनलिंक करना होगा ईसके लिए settings में linked accounts का आप्शन मिलेगा.

आपके काम की पोस्ट - Media.Net Amazon Affiliate india se online paisa kaise kamaye

Activity status disble kare -

जैसे हम whatsaap यूज करते हैं और chatbox में last seen को छुपाते हैं. वैसे ही Instagram Account में भी आप लास्ट कब active हुवे कितनी time पहले हुवे इन सब को privet रखने के लिए settings में activity status ko khojiye aur use disble kar dijiye.

ऑटोमैटिक post को रोकना -

जब कोई भी व्यक्ति आपको Photo में tag करता है तो वो photo Instagram oto मेटिकली Apko profile page में दिखाई देने लगती है. इसको of करने के लिए अपने Instagram Account ki setting में पहुंच कर photos of you पर जाकर इसके oto आप्शन को of कर दें.

अपने Account को प्राइवेट करना -

Social sites पर कोई भी अगर आपका Account है तो सबसे पहला काम होता है. कि अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना जरूरी होता है. और हर तरह से अपने visitor पर control रखना भी जरूरी है. Instagram Account को भी आप अपने हिसाब से privet कर सकते हैं. इसके अपने Account setting में privacy option में मिल जायेंगे और आप यह जान सकते हैं. कि हमारी post किन किन लोगों ने देखी गई है. और किसको किसको दिखाना चाहते हैं यह सब करने में आपके Followers में कोई कमी नहीं होगी.

दोस्तों आज की post में आपको बताया था कि Instagram Account की privacy कैसे करें मुझे पुरी उम्मीद है. कि आप लोगों को post read करने के बाद अपने Instagram Account को प्राइवेट और सिक्योर रखने में मदद मिलेगी तो दोस्तों अगर आपको लगता है कि यह हमारे काम की है तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ facebook whatsaap twiter instagram पर share जरूर करना है.