25.12.18

December 25, 2018

HAPPY NEW YEAR सेलिब्रेट कैसे करें आईये जानते हैं - कुछ बेस्ट तरिका हिंदी में

सबसे पहले friends में आप सभी को Happy new year बोलता हूं आगे में मेरी इस Post में आप सभी को बताउंगा कि हम लोगों को. Happy new year कैसे और क्यों मनाना चाहिए ईसे मनाने से हमें क्या फायदा होता है. इसलिए आप मेरी पोस्ट-  HAPPY NEW YEAR सेलिब्रेट कैसे करें आईये जानते हैं - कुछ बेस्ट तरिका हिंदी में  बहुत ध्यान लगाकर पढना और आपको अच्छी लगे तो share जरूर करना.
Friends आपके पुरे परिवार को मेरी और मेरे पुरे परिवार की तरफ से आपको आने वाले नये साल की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं में भगवान से यह मंगत मांगता हूं कि आप सदैव अपनी छाया आपके भक्तों और आपको चाहने वालों पर क्रिपा बनायें रखें आप हर संकट मुसीबत कठिनाइयों से हमारी रक्षा करें.

Happy new year कैसे मनाये

दोस्तों happy new year मनाने के लिए हमें पहले दिन ही यह प्रण लेना चाहिए कि हम जो भी कार्य करते हैं. वो समय पर करेंगे और बङो का आशिर्वाद लेकर करेंगे हमें झुठ कपट या कोई बुरे कार्यों में भाग लेते हैं. तो उन्हें नये साल के दिन त्याग देना चाहिए और एक नये साल की शुरुआत करना चाहिए हर बुरे कामों को भुलाकर नये काम शुरू करना चाहिये अगर हमने किसी से साथ गलत किया है. या गलत तरीके से पेश आये हैं तो हमारा पूरा फर्ज बनता है कि नये साल पर यह सब भुलाकर माफी मांगकर उनके साथ नये साल की शुरुआत करना चाहिए ऐसे ही कुछ और टिप्स है. जो में आपको नीचे पोस्ट मे बताने जा रहा हूँ. आप इनको फोलो करके अपनी नयी साल की शुरुआत एक बेहतरीन तरीके से कर सकते हो. 

बङो का आशिर्वाद लेकर happy new year मनायें

दोस्तों new year के पहले दिन की शुरुआत हमें अपने परिवार में बङो का आशिर्वाद लेकर करना चाहिए सबसे पहले मां बाप की आशिर्वाद लेना चाहिए और हमें एक प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम अपने माता-पिता की सेवा पुरे तन मन से करेंगे उनको कभी भी हमारी वजह से तकलीफ नहीं होने देंगे और साल के 365 दिन खुशी देंगे कोई भी काम या बिजनेस की शुरुआत करने से पहले अपने माता-पिता का आशिर्वाद लेना चाहिए और कहते भी हैं की सबसे बड़ी सेवा माता-पिता की सेवा होती है. 

नये business की शुरुआत करना 

नये साल को हम लोग अपना कोई भी नया business start करके सेलिब्रेट कर सकते हैं नये साल को बहुत ही शुभ मुहूर्त माना जाता है. और कोई भी कार्य शुभ मुहूर्त पर करना बहुत ही उचित माना गया है बिजनेस के साथ साथ नये घर मे प्रवेश को भी बहुत शुभ मुहूर्त के लिए हम लोग नये साल का ही इन्तजार करते हैं इसलिए नये घर में प्रवेश कर happy new year सेलिब्रेट कर सकते हैं.

दोस्तों के साथ happy new year सेलिब्रेट करना

नये साल के दिन हम सब दोस्त एक साथ मिलकर सेलिब्रेट कर सकते हैं नये साल के दिन टाईम निकालकर सबको साथ में मुवी देखना चाहिए डीनर के लिए होटल में जाना चाहिए. सब मिलकर एक साथ अच्छी पार्टी रखने चाहिए यह सब करके हम नये साल को बहुत शानदार तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.

अगर आप जोब या कोई सर्विस करते हैं तो नये साल के दिन हमें 5 मिनट जल्दी अपनी duty join करना चाहिए. और बहुत ही मेहनत लगन से अपना काम करना शुरू कर देना चाहिए नये साल के पहले दिन की शुरुआत हम प्रकृति के लिए कुछ पेड़ पौधों को लगाकर करनी चाहिए अपने घर में सभी मेंबर को एक एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.

अपने घरवालों और बच्चों को happy new year सेलिब्रेट करने के लिए कई घुमाने का प्लान तैयार करके नये साल सेलिब्रेट कराना चाहिए बच्चों को पिकनिक पर लेकर जाना चाहिए यह सब करने से बच्चें लोग बहुत खुश होते हैं  मतलब happy new year सेलिब्रेट बहुत से ऐसे तरीके हैं जिसे हम करके एक आने वाले नया साल का जोरदार तरीके से आगाज कर सकते हैं. एक बार फिर से आप और आपके पुरे परिवार को happy new year मेरी तरफ से आप सभी को दोस्तों happy new year सेलिब्रेट कैसे करें यह मेरी post आपको कैसे लगी आप comment box mai अपनी राय जाहिर जरूर करना और अपने सभी दोस्तों को happy new year जरूर बोलना. 

14.12.18

December 14, 2018

Blogger Blog POST Mai Image Kaise Upload/Add Kare - Best Jankari Hindi Mai

जब नये Blogger ब्लोगिंग की दुनिया में कदम रखते हैं. तो उन्हें ब्लोगिंग में सक्सेस होने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. और बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है क्योंकि जब तक उनको ब्लोगिंग की पुरी गणित समझ में नहीं आती है. और यह बात सही भी की जब तक हम किसी भी काम में सफल होने के लिए हम उस की झङ तक नहीं पहुंच पाते हैं. तब तक हम वो काम करने में सफल नहीं होते हैं. और आज की मेरी post में आपको जानकारी दूँगा की ब्लॉग post में photo कैसे add करें अगर आप भी एक ब्लॉगर हो और आपको ब्लोगिंग में सक्सेस होना है. तो आज की यह मेरी पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
आज मेरी post में जानकारी दुंगा कि आप अपनी post में photos कैसे add करें और add करना क्यों जरूरी होता है.
Read more >> Instagram Account ki privacy policy kaise badaye

जब आप अपने Blog पर कोई भी post publis करते हो तो आपकी हर post में एक या दो photo add करना जरूरी होता है. एक image 2000 words के बराबर होती है visitors आपकी image को देखकर समझ जाता है कि आपकी post किस topic पर है. image से visitors को post समझने में help होती है. अब में आपका ज्यादा time नहीं लेते हुए सीधा post topic पर आता हूँ और अब हम जानते हैं कि ब्लॉग post में photo कैसे add करें.

Blog post में image add करने के लिए आप सबसे पहले अपने Blogger के post iditor पर जायें अब जहां पर आपको photo add करना है अपनी post पर वहां पर insert image पर click करना है. यहां पर click करने के बाद screenshot में बतायें अनुसार एक नया page open होगा.
अब आप chose file पर click करें इसके बाद आप अपने कंप्यूटर या आपने जहां पर अपनी photo को सेवकिया है वहां पर जाकर photo को select करना है. और add selected की button पर click करने के आपका photo post में save हो जायेगा.
Post में photo save करते टाईम बहुत सी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है वो में आपको नीचे post में ताने जा रहा हूँ.

आप जो भी photo post में यूज करने वाले हो वो पोस्ट से related का ही होना चाहिए फालतू का image यूज नहीं करना चाहिए पोस्ट से related photo होगा तो आपके blog पर आने वाले visitors को आपकी post समझने में help होगी और उनको मालूम पड़ जायेगा कि किस topic पर आपने post publis किया है.

जब भी post में image यूज करते हो तो image size को बिल्कल छोटा size में रखना जरूरी होता है. अगर आपकी photo size बड़ी होगी तो उसको google में load होने में ज्यादा टाईम लगेगा जिससे आपकी ब्लॉग पर आने वाली ट्राफिक असर पङ सकता है.

तो दोस्तों मुझे पुरी उम्मीद है. कि आप भी अपने Blog post में photo add कर लोगे आज की मेरी post Blogger Blog post mai photo kaise add kare आपको पसंद आयी होगी आप अपने दोस्तों के साथ facebook watsaap tviter instagram youtube share करना ना भूलें.

7.12.18

December 07, 2018

एंड्रॉइड फोन को ओवरहीटींग से कैसे बचायें - बेस्ट टिप्स हिंदी में

प्रिय: मित्रों आप सब का स्वागत है. और आज में आपके लिए एक ऐसी post लेकर आया हूँ जो आपके एंड्रॉइड फोन के बारे में कुछ जानकारी देने वाला हुं. कि अपने एंड्रॉइड फोन को ओवरहीटींग से कैसे बचाया जा सकता है. क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति के पास एंड्रॉइड फोन रहता है  इसलिए एंड्रॉइड फोन में होने वाली कुछ तकलीफों के बारे में भी हमें पुरी जानकारी होना जरूरी होता है. और हम एंड्रॉइड फोन में आने वाली तकलीफों को कैसे दुर करें वो में इस post के माध्यम से आपके साथ share कर रहा हूं जो आप नीचे post में पढ सकते हो.

ओवरहीटींग से बचाने के लिए बैकग्राउंड एप्स बंद करें. - 

कई बार बैकग्राउंड में चलने वाले अनचाहे एप्स आपका डेटा भी कन्ज्यूम करते हैं. और Phone को overheeting कर देते हैं. इसे बचने के लिए आप ऐसे एप्स को अपने एंड्रॉइड फोन से dilit कर दें ऎसे एप्स जो आपके कुछ काम में नहीं आते हैं उनको अपलोड करने से बचना जरूरी है.

Phone displays ब्राइटनेस कम रखना चाहिए.

एंड्रॉइड फोन का डिस्प्ले ब्राइटनेस अगर आप फुल रखते हैं. तो आपका एंड्रॉइड फोन गर्म होने का खतरा ज्यादा रहता है. phone को गर्म होने से बचाने के लिए आपका फोन का डिस्प्ले ब्राइटनेस 60% या इसे कम रखना जरूरी होता है.

Phone का कैमरा रिज्याॅल्यूशन कम रखना. -

आज के समय में हम कई घुमने जाते हैं या कोई शादी समारोह में शामिल होते हैं. तो हमारा एक ही फोकस रहता है. कि सेल्फी लेना या विडियो बनाना इसमें ज्यादा रुचि रखते हैं. लेकिन इसमें भी हमें यह ध्यान रखना होगा कि कई बार phone कैमरे का रिज्याॅल्यूशन भी phone को ओवरहीटींग कर सकता है इसलिए विडियो शूट करते समय रिज्याॅल्यूशन कम रखना जरूरी होता है.

Phone एयरप्लेन मोड पर रखें. -

एंड्रॉइड फोन को सभी तरह की कनेक्टिविटी से दूर करने के लिए इसे एयरप्लेन मोड पर लें आयें. कुछ time के लिए मोड पर रहने के बाद देखें कि अब वो उतना ही गर्म है या कम हुवा है. 

वाई-फाई और जीपीएस बंद कर दें. -

कई बार एंड्रॉइड फोन वाई-फाई और जीपीएस के लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के कारण से भी ओवरहीट हो सकता है. इसलिए कुछ समय के लिए वाई-फाई और जीपीएस के कनेक्टिविटी से फोन को दुर कर देना चाहिए और फिर पता करें की इसके बाद भी एंड्रॉइड फोन ओवरहीटींग हो रहा है या बन्द हो गया.

एंड्रॉइड फोन के केस को हटा देना चाहिए. -

एंड्रॉइड फोन के प्लास्टिक केस इसे इंसुलेट कर देते हैं जिसे अंदर की हीट बाहर नहीं निकल पाए सकती है. यह केस हवा के प्रवाह को रोक सकते हैं. इसलिए आप फोन का केस हटाकर देखें की यह सब करने के बाद भी आपका एंड्रॉइड फोन गर्म हो रहा है.

दोस्तों जब आप एंड्रॉइड फोन को यूज करते हो और आपका फोन गर्म होने लगे तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. जरा सी हमारी सावधानी अपने फोन को खराब होने से बचा सकती है. मेरी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ facebook WhatsApp Instagram tviter youtube linkden etc पर share जरूर करें . 

1.12.18

December 01, 2018

बिजनेस के लिए अपनी टीम को सक्सेस कैसे बनायें टीम लिडर को क्या क्या करना चाहिए - कुछ खास टिप्स जानें

आज के समय में हर कोई अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है. क्योंकि सभी को सरकारी नौकरी मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है इसी बात को फॉलो करते हुए मैं आपके लिए यह पोस्ट लेकर आया हूँ. कि हम भी एक टीम बनाकर हमारा खुद का बिजनेस कैसे चालू करने के साथ अपनी टीम पर मजबूत पकड़ कैसे बनाये और बिजनेस में सक्सेस जल्दी कैसे हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि बिजनेस के लिए अपनी टीम को सक्सेस कैसे बनायें टीम लिडर को क्या क्या करना चाहिए - कुछ खास टिप्स जानें 

यह भी पढें - KYC का क्या मतलब होता है और यह क्यों जरुरी है


Teem लीडर हर समय अपने टीम सदस्यों को मोटिवेट रखता है. ताकि टीम का हर सदस्य अपनी पुरी क्षमता से अपना work कर सकें इसलिए आज की post में आपको जानकारी दूँगा की अगर आप बोस है. और अपनी टीम को कैसे बेहतरीन बना सकते हो अगर आपकी टीम पर पकङ मजबूत होगी तो आप अपने बिजनेस में सक्सेस जल्दी हो जावोगे कहते हैं .ना कि जिस परिवार का मुखिया अच्छा हो परिवार बहुत तरक्की करता है और एक साथ मिलकर रहते हैं वैसे ही लिडर को अपनी टीम को परिवार की तरह रखना चाहिए और हर सदस्य को अपना मान कर चलना चाहिए .

एक लक्ष्य बनाकर टीम को चुनौती दें. 

टीम लीडर के तौर पर आपको अपनी Teem को लक्ष्य को पुरा करने के लिए चुनौती देनी चाहिए और लक्ष्य तक पहुंचने में टीम मेंम्बर में रुचि पैदा करनी चाहिए अगर लक्ष्य ज्यादा चुनौती वाला है .तो टीम सदस्य इसे प्राप्त करने के लिए पुरी कोशिश करेंगे अपनी टीम में लक्ष्य के प्रति जोश पैदा करने का प्रयास करते रहना चाहिए. अपनी टीम को मुकाम तक पहुंचाने के लिए क्रिएटिव तरीके से सोचने के लिए प्रेरित करना चाहिए जब आप अपने काम से फ्री हो तब अपनी टीम के कार्यों की समीक्षा भी करते रहना चाहिए.

जिम्मेदारी का अहमियत बतायेंं.

अपनी टीम के सदस्यों के अंदर जिम्मेदारी की भावना होगी तो वह अपना काम करने में ज्यादा रुचि रखते हैं. अपना काम पुरी शिद्दत से करने का प्रयास करेंगे अगर आपने पुरी टीम को जिम्मेदारी दे दी है तो आपको हर सदस्य के पिछे भागना नहीं पङेगा और अपना समय भी बच जायेगा. इसके साथ साथ अपने टीम मेंम्बर के सदस्यों को बताये की उनके काम का company में कितना महत्व है . 

नियमित रिव्यू करते रहें. 

टीम लीडर होने के नाते आप सोच सकते हैं. कि कुछ काम आप ही बेहतर तरीके से पुरे कर सकते हैं. पर आपको काम अपनी company mambers के साथ बांटने की कला आनी चाहिए इससे टीम के सदस्य खुद को सशक्त महसूस करते हैं और बेहतर प्रदर्शन करते हैं. 

काम के साथ साथ प्रशंसा भी करें. 

लीडर को टीम के हर जीत को सेलिब्रेट करना चाहिए इससे टीम के सदस्यों का काॅन्फिडेंस बढता है. परफॉर्मेंस में गड़बड़ी होने पर भी प्रोत्साहन करते रहना चाहिए. अच्छे वर्कर्स की सबके सामने प्रशंसा करनी चाहिए व नेगेटिव फीडबैक हमेशा अकेले में देना चाहिए और अपनी टीम परफॉर्मेंस पर हर वक्त निगरानी रखनी चाहिए. 

नियमित प्लानिंग करना. 

जब आप किसी भी लक्ष्य को तारगेट करके चलते हैं. तो रोजाना की गतिविधियों को परिभाषित करना चाहिए और तय करना चाहिए कि दिन के अंत तक हर काम पूरा हो सुनिश्चित करें कि प्राप्त करने योग्य लक्ष्य बनाये सदस्यों का समान करना बहुत जरूरी होता है टीम के सदस्यों में एक दुसरे के प्रति मन मुटाव नहीं होने दें.

सबसे ज्यादा आपका यह कर्तव्य बनता है कि आपको हर काम में विश्वास पैदा करना चाहिए की आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपको बताता चलु की घर में जो झाडू होती है. वो मान लो उसका अगर एक तिनका अलग कर लेते हैं. तो वो उसका कोई काम नहीं रहता है और अगर सब तिनकों को मिला लिया जाए तो वो झाडू बन जाती है. और पुरे घर की सफाई कर देती है वैसे ही company लिडर को अपने सारे टीम मेंम्बर को काम करने के प्रति बांधकर रखना जरूरी होता है.
पोस्ट - बिजनेस के लिए अपनी टीम को सक्सेस कैसे बनायें टीम लिडर को क्या क्या करना चाहिए - कुछ खास टिप्स जानें  अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. 

24.11.18

November 24, 2018

SMARTPHONE इस्तेमाल करते समय कौन कौन सी चीजों से बचना जरूरी है BEST Tarika In Hindhi Mai - Indian first News

आज के समय में Smartphone सबसे ज्यादा काम में लेने वाला गैजेट है. और यह बहुत जरूरी भी हो गया है क्योंकि  आज के Time में बहुत से ऐसे काम है जो Phone से ही हम करते हैं. इसलिए हम ऐसा कहे की Smartphone हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है इन सब के साथ Smartphone काम लेते समय हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है. जो में आपको निचे Post में बताने जा रहा हूँ और आज की मेरी पुरी पोस्ट इसी Topic पर है.

1- अपने Smartphone को शर्ट की ऊपर की जेब में रखने से बचें. 

 हमें अपने phone को शर्ट की ऊपर की जेब में नही रखना चाहिए हांलाकि विशेषज्ञों में इसे लेकर अभी वाद विवाद बना हुआ है. पर डाक्टर की सलाह माने तो हमें ऐसा करने से बचना चाहिए और ऐसा करने से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. 

2- Smartphone सोते समय पास में ना रखें. 

सोते समय अपने smartphone को बेड से थोड़ा दूर रखकर सोना चाहिए कभी कभी हम सोचते हैं. कि मोबाइल फोन को अपने तकिये के नीचे रख देते हैं लेकिन उसे भी हमारे स्वास्थ्य पर खतरनाक असर पड सकता है. 

3-  स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए. 

जब हम पुरे दिन भागदौड़ में रहते हैं और हमें एक जगह बैठने का टाईम नहीं मिलने के कारण हम शाम को घर पर आते ही अपने फोन को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं. या की घंटों तक चार्ज करने की आदत हो जाती है. तो ऐसा करने से smartphone में ओवरहीटिंग की समस्या हो जाती है एक बार Phone चार्ज करने के बाद उसे पावर आउटलेट से अनप्लग कर देना चाहिए. 

4- Smartphone को चार्ज करते समय इयरफ़ोन प्लग इन ना करें और म्यूजिक भी ना सुने. 

अभी हाल ही में एक प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया की Smartphone को चार्ज करते समय म्यूजिक सुनने के लिए इयरफ़ोन को प्लग इन करने से बचना चाहिए इससे बिजली का झटका भी लग सकता है. 

5- अपने Smartphone को अनलाॅक्ड ना रखना चाहिए. 

Phone की संवेदनशील जानकारियां को किसी के साथ भी share करना खतरनाक हो सकता है. बायोमैट्रिक आॅथेटिकेशन जैसे फिंगरप्रिंट या कठिन passward से phone को सुरक्षित बना लेना चाहिए. 

6- smartphone को चार्ज करते समय केस हटाना ना भूलें. 

जब आप अपने smartphone को चार्ज करते हैं तो उस दौरान इसका केस हटा देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो चार्जिंग के दौरान केस को नुकसान भी पहुंच सकता है. 

7- अज्ञात स्रोतों से एप्स Download करने से बचें. 

जब हम नया नया smartphone काम में लेते हैं तो हम बिना जाने समझे कि से भी कुछ भी online कुछ एप्स लोड कर लेते हैं. यह एप्स हमारे निजी डाटा चुरा लेते हैं और वायरस इंस्टॉल कर phone को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

8- हैंडसेट चार्ज करने के लिए सस्ते अडैप्टरस काम में नहीं लेना चाहिए. 

Smartphone के साथ आने वाला चार्जर्स काम में लेना सही रहता है यह कम्पनियों का ओरिजिनल चार्जर्स होते हैं. अगर आपके चार्जर्स खराब हो जाता है या खो जाता है तो इसे ब्रांडेड चार्ज से रिप्लेस कर देना चाहिए.
यह तो जानकारी थी कि आप अपने smartphone को काम में लेते समय क्या क्या सावधानी रखना चाहिए यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है. अगर आप post में बतायी गयी बातों को बराबर follow करो तो मुझे उम्मीद है आपको मेरी जानकारी पसंद आयी होगी आप हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद यह post अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भुलें.

20.10.18

October 20, 2018

Instagram Followers Kaise Badaye - Indian first News

अभी सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है. जैसे Facebook, twitter, youtube और instagram, आज में आपको बताउंगा कि Instagram पर अपनी followers और likes कैसे बढाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहा हूँ आप मेरी post को बराबर follow करें .
Top  हैशटेग

इसके लिए आपको यह जानना जरूरी होता है. की instagram पर top trading हैशटेग कौनसे है यह जानने के लिए मेने निचे website के link दिया है.


Https://Goo.gl/GxKJxr :

इस website पर जाने के बाद आपको पता चल जायेगा की आपको अपनी तस्वीर या विडियो के साथ किस तरह के हैशटेग काम में लेना है. और इसके साथ साथ आपको instagram के आॅटो कम्प्लीट फिर का भी उपयोग करना चाहिए. जैसे ही आप हैश सिंबल के साथ कोई letter लिखते हैं तो insta आपको ऑटोमैटिक कोई अच्छा हैशटेग आपके सामने पेश कर देता है.

Best हैशटेग बाय topic :

अगर मान लो आप किसी topic पर pichar या video post कर रहे हैं. तो आप उसके संबंधित हैशटेग पाए सकते हैं जैसे यदि आप जानवर की तस्वीर post करते हैं. तो यह Website आपको उस topic से रिलेटेड अच्छे हैशटेग उपलब्ध करवा देती है और इस website का link मेनें यहां नीचे दिया है.

Https://Goo.gl/7ii4jX :

इस  website ite पर आप lion या cat लिखकर search करते हो तो इस श्रेणी से मिलती जुलती 35 best हैशटेग उपलब्ध करा देती है.

Photo upload कर भी आप अच्छा हैशटेग प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए नीचे मेनें एक एंड्रॉइड एप का link दिया hai

https://Goo.gl/XRCVod :

इस website को आप open करके जैसे ही कोई photo विडियो upload करेंग ऑटो विजुअलाइजेशन फीचर के द्वारा photo से मिलती जुलती हैशटेग आपके सामने कर देता है.
Instagram Followers Kaise Badaye मेरी जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. मेरा यही प्रयास रहता है कि visitor के लिए में नयी नयी जानकारी लाता रहुं.  

16.10.18

October 16, 2018

Domain Name Kya Hai Website/Blog Ke Liye Kyo Jaruri Hota Hai - Hindi info

Namaskar. सभी पाठकों का स्वागत है Indianfirstnews.com पर. आज की मेरी post में आपको जानकारी दूँगा. की Domain Name क्या है और यह Website Blog पर कैसे काम करता है. Domains कितने प्रकार के होते हैं. अब जब आप मेरी post पर आ ही गये तो last तक पुरी फॉलो करें.

Domain name क्या होता है?

Internet की दुनिया में Domain name का मतलब एक Address के लिए होता है. जिसके द्वारा आप किसी भी website या blog पर आसानी से पहुंच जाते हैं जैसे मान लेते हैं. मेरी site का नाम Indianfirstnews.com है अगर आप मेरी site पर आना चाहते हैं. या मेरी site से आपको कोई जानकारी चाहिए. तो आप google search में मेरी site का नाम अपने browser लिख कर search करते हैं. उसी नाम को Domain Name कहा जाता है.
अगर हम सरल शब्दों में कहें तो जैसे गांव या शहर में अपने घर का address अलग अलग अपने नाम से मिलता है वैसे ही internet पर कोई भी site को ढुढनें के लिए उसके नाम से search करना ही domain name कहलाता है.

उदाहरण के लिए - Facebook.com Google.Com YouTube.Com tviter.Com abpnews.Com Indianfirstnews.com यह सब domain name ही है

यह भी पढें >> POWERED BY BLOGGER को KAISE REMOVE KARE?

>> अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें :

>>Blogger Blog mai popular post widget kaise add kare

>>Blog Dashboard complete jankari हिंदी में

Domain name website पर कैसे काम करता है?

अब तक आपने पढ़ा की Domain Name क्या है और अब आप जानिये की Domain Name website पर work कैसे करता है. जब internet पर शुरूआत में बहुत कम वेबसाइट होती थी. तो उसको IP Address से पहचाना जा सकता था और उनका IP address संख्या के आधार पर होता था और website का address इस तरह से मिलता था. जैसे 284.299.355.845. और जब internet पर साइटों की तादाद बढती गई. यह सब याद रखना बहुत मुश्किल हो गया. हम भी अगर किसी आदमी या जगह का नाम संख्या से रखते हैं. तो कितना मुश्किल हो जाता है की कौनसे आदमी की संख्या क्या थी इसलिए किसी भी चीज का नाम याद रखना बहुत सरल है.

Internet पर भी यह समस्या ज्यादा होने लगी तब इसको सुलझाने के लिए Domain Name system को बनाना पडा़ और इसको  short में DNS के नाम से जाना जाता है. Domain provide करने का काम America की company Icann ( Internet corporation for assigned names and nambers) करती है.

DNS( Domain name system) work कैसे करता है?

DNS को डोमेन नाम प्रणाली के माध्यम से भी जाना जाता है. DNS हमारे काम को बहुत सरल कर देता है और इसे याद भी हम आसानी से रख सकते हैं. Example - Indianfirstnews.com 

Domain IP address को एक बिलकुल सरल विकल्प देता है. जो हमें domain नाम के रूप में दिखाई देता है. लेकिन internet पर बाद में domain name का IP address में बदल दिया जाता है. और अगर कोई internet user अपने web browser में किसी website में DNS search करता है. तो वह server पर जाकर एक IP address में चेंज हो जाता है. और हम आसानी से IP पता तक यानी website पर पहुंच जाते हैं यह Domain Name जो सबसे बड़ा काम करता है. वो यह है. कि हमारी site का नाम हम बिल्कुल छोटा कर सकते हैं जिसके कारण  हमारे visitor को site नाम याद रखने में भी आसानी रहती है.

Domain name कितने प्रकार के होते हैं?

चलिये अब हम आगे बढते हैं और जानते हैं कि Domain name कितने प्रकार के होते हैं इसके लिए में आपको जानकारी देना चाहता हूं कि ऐसे तो डोमेन नाम बहुत प्रकार के होते हैं कुछ free और कुछ paid domain name internet पर  मौजूद हैं free domain Name के बारे में आपको में बताना चाहता हूं कि free domain को Google search engine में rank नहीं देता है और इसलिए मेरी इस Post में आपको दो प्रकार के paid Domain Name की जानकारी आपके साथ शेयर करूंगा

और दुसरी बात यह है कि अगर आपके पास website या blog है तो आप paid domain ही खरीदे अब जो दो प्रकार के paid domain है उसको आपके सामने रख रहा हूँ -

TLD और ccTLD domain name :

तो पहले हम TLD के बारे में बात करते हैं TLD  का पुरा नाम Top level domain होता है Top level domain के बारे में बताना चाहता हूं कि यह कौन कौन से होते हैं. NET ( natworking). Com ( commercial  ). info ( information ). Gov ( government) यह सब top level domain नाम है 

CcTLD - ( country code top level domain)


इसका मतलब अपना देश या country नाम से होता है आप जिस country से आते हैं उसके नाम से Domain खरीदना जैसे. In ( India). Au ( Australia). Us (united states America) . Ru (rusiya) .jm ( jarmany) . EG(ENGLAND )

अपनी SITE के लिए DOMAIN NAME कहा से खरीदे?

आप अपनी  SITE के लिए DOMAIN NAME खरीदना चाहते हैं. तो में आपको WORLD में सबसे POPULAR SELLING WEBSITE का नाम आपको बता रहा हूँ. आप उस WEBSITE से अपनी BLOG /SITE के लिए अच्छा DOMAIN NAME खरीद सकते हैं. 

अभी के समय में जो सबसे BEST DOMAIN NAME PROVIDER WEBSITE SERVICES है वो नाम में आपके सामने पेश कर रहा हूं. उनकी LIST इसप्रकार है. 

1. GODUDDY. COM 
2. BIG ROCK 
3. CRAZY DOMAINS 
4.TLD6.COM

इस प्रकार आप इन WEBSITE पर जाकर अपनी SITE के लिए DOMAIN खरीद सकते हैं.

 DOMAIN NAME क्या है और यह WEB SITE BLOG पर कैसे WORK करता है. यह मेरी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अगर मेरी POST से आपको फायदा हुआ है. तो आप अपने आसपास के लोगों के साथ भी मेरी POST को शेयर जरूर करें. और अपने SOCIAL MEDIA NETWORK जैसे FACEBOOK . TVITER . GOOGLE. सब पर भी शेयर करें. 

यह सब जानने के बाद अगर आपको कोई PROBLEM आये तो आप नीचे COMMENT BOX में अपना QUTION पुछ सकते हैं. मेरी कोशिश यही रहेगी कि में आपकी HALP जरूर करूंगा. 

11.10.18

October 11, 2018

Disclaimer page kaise create kare or blog websites के लिए क्यों जरूरी होता है - Indian first News

नमस्कार. आज हम बात करेंगे blog और website के लिए disclaimer page क्यों होता है और यह कैसे बनाया जाता है इसे पहले मेनें आपको contact page, about us , page कैसे बनाया जाता है और ब्लॉग पर कैसे add करें. यह सब जानकारी आपको बतायी थी Disclaimer page Blog या website पर add करने से क्या फायदा होता है. यह सारी जानकारी आपको मेरी Disclaimer page kaise create kare or blog websites के लिए क्यों जरूरी होता है post में step by step read करनें को मिलेगी.

Blog या website के लिए क्यों जरूरी है Disclaimer page :?


Disclaimer page blog or site के लिए बहुत जरूरी होता है जैसे हम privecy page Blog पर बनाते हैं. इसलिए ताकि हम अपनी site को fake froud लिस्ट में शामिल होने से बचाया जा सकता है और सबसे बड़ी बात  यह है. कि हमारी site  पर यह सब page जैसे privecy page, contact page about us page commnet policy page disclaimer page का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब Adsense के लिए अप्लाई करते हो तो आपकी साइट को जल्दी approval मिलता है. 

Disclaimer page क्या होता है ?
आपके blog के page में सभी post और post में दी गई जानकारी या फिर किसी कारण कोई problem हो जाती है. तो site  admin की इस पर कोई गारंटी नहीं होती है और Tarms conditions copy write, holds, harmless, reserve righit advertiser, contact information इत्यादि, यह सब जानकारी disclaimer page में रहती है. 

Disclaimer blog में add करने से क्या फायदा होगा?
अपनी  site या blog के post में अगर आपने ऐसी जानकारी दी है. या link add  किया और readers उस link पर click करके उस site पर जायेगा अगर वो site fake या froud होती है. तो आपके visitors disclaimer page ना होने के कारण आपकी site छोड़ भी सकते हैं जिसका सीधा नुकसान यह होगा कि आपकी site पर traffic कम हो जायेगी और आपके blog की ranking भी गिर जायेगी. यह सब को रोकने के लिए ब्लॉग पर disclaimer page का होना जरूरी होता है. 

अगर आपकी site पर disclaimer page add है तो तुम्हारी site पर कोई objection नहीं उठा सकता है. कि आपने यह information अपने readers को गलत बताई है और वो आप पर कानून कार्यवाही भी नहीं कर सकता है क्योंकि आपकी site पर साफ लिखा हुआ है कि ब्लॉग owner किसी भी loss के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. 

Disclaimer page को ganerate kaise kare? 
Disclaimer page कैसे बनाये यह में आपको step by step बता रहा हूँ. आप उसकी मदद से अपनी site के लिए Disclaimer page create कर सकते हो अब आप मेरी post को बराबर follow किजिये.

Step - 1.

सबसे पहले आप अपने ब्रावजर में जाकर यह link open करें.

Step - 2- अब आप अपनी साइट की पुरी information add contact में site titel site अपनी site की url contact link id no. encryption पर tick करें और last में ganerete disclaimer page पर click करें. 

Step - 3
अब आपकी website/blog की disclaimer page ganerate हो गया है html code के form में अब आपका disclaimer जो कई html code के form में है preview your disclaimer - अब एक web page open होगा इसमें आपके Disclaimer page code है उसको copy कर लें. 

यह सब करने के बाद आपका अगला कदम होता है कि Disclaimer page को अपने blog site पर कैसे add करें. यह में मेरी post में step by step निचे बताने जा रहा हूँ आप मेरी यह  post पढकर अपने blog website पर disclaimer page add कर सकते हो अगर आपको कोई तकलीफ आती है तो comment box में मुझे question पुछ सकते हो.
तो एक बार फिर से तैयार हो जावो  Disclaimer page add करने के लिए आप मेरी पोस्ट को ध्यान से पढिये.

 1. सबसे पहले आप www.blogger.com पर click करें 

2. उसके बाद gmail id और ganerate fill करके sing in पर click करिये. 
3. अब आप अपने blog पर पहुंच गए हैं. 
4. Blog पर जाने के बाद Dashboard में जाकर newpage पर click करें.
5. Newpage पर click करने के बाद screen sot में बताये अनुसार एक box open होगा उसमें titel में Disclaimer नाम लिखना है. और जो निचे वाला box है उसमें जो हमने Disclaimer page उपर बनाकर code copy किया था उसको इस box में paste करना है.
अब आपका Disclaimer page successfully blog पर add हो गया है. और last में हम जैसे blog post लिखने के बाद publish करते हैं वैसे ही इस page को publish कर देना है. 

में उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट- Disclaimer page kaise create kare or blog websites के लिए क्यों जरूरी होता है अच्छी लगी होगी तो आप इसे social media tviter facebook google पर share भी करना जिसे अपने दोस्तों को भी यह सब जानकारी मिल सकती है. 

8.10.18

October 08, 2018

Media.Net Amazon Affiliate India से online paisa kaise कमाये - indian first News

Media.Net Amazon Affiliate India से online paisa kaise कमाये - indian first News

Enternet पर बहुत ऐसी online site है. जो आपको घर बैठे पैसे देती है इसका मतलब यह नहीं कि बिलकुल फ्री में आपको पैसा देगी. इसके लिए हमें कुछ work करना होता है अगर आपके पास अपनी वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप इन साइटों से अच्छी income कर सकते हो. आज मेरी  post में ऐसी ही कुछ site के बारे में आपको जानकारी देने वाला हुं जिनसे आप online paisa kama sakte ho बस aap meri post ke sat bane रहना.
 Read more post GoDaddy account kaise bnaye 

जो दो site के बारें में आपको जानकारी दे रहा हूं वो बहुत अच्छी साइट है. 1. Media.Net aur amazon Affiliate इंडिया.
Media.Net site kya hai aur paisa kaise कमाये?

Media.Net google adsense की तरह ही एक online advertising network है. जिसको yahoo aur bing ने बनाया है यह साइट  hindi website par work नहीं करता है. इसके लिए आपका ब्लॉग English में होना जरूरी होता है अगर आपकी website English में है और us country से jayda traffic आता है जैैसे  canada, amerika, England, और भी English country तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो. 

Media.Net par account create kaise kare?

इसके लिए आपको media.net site पर singup करना होगा singup करने के बाद आपकी साइट का review किया जायेगा. aur अगर आपकी साइट media.net की policy के अनुरूप है. तो आपको 2-3 दिनों में Approoval मिल जायेगा आपकी साइट approval होने के बाद आपको adsense की तरह यहां पर भी add create करना होगा और फिर उस add को copy करके अपने blog पर लगाना होता है. 
Media.Net payment kaise करता है?

Media.Net se aap cpm ads aur cpc ads se paise kama sakte hai jiska minimum payout $100 है. 
इसकी सबसे अच्छी खासयत यह है कि यह adsense की तरह ही payment करती है इसका payment आप direct bank transfer aur payble से receve कर सकते हैं.  जिस blogger का किसी कारण adsense approve nahi होता है उसके लिए media.net  एक best विकल्प है.

Amazon Affiliate India क्या है?
यह एक Affiliate networking site hai jisko world की सबसे बड़ी online shopping site Amazon चलाता है इस साइट पर aap Affiliate बनकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो.
इस साइट पर पैसा कमाने के लिए आपको पहले register करना होगा उसके बाद अपनी पुरी information इस साइट पर submit करनी होती है .जेसे की pancard, bankaccount info, etc. यह सब जानकारी आपको भरनी रहेती है. यह सब करने के बाद आपको उस site के prodact को sell करने के लिए select करना होगा जब आप prodact select करेंगे तब आपको एक Affiliate link create करना होगा.

Affiliate Link create karne ke bad aap us link ko kai bhi post kar sakte hai apne blog youtube video par ya aapke social media page par share kar sakte hai jab koi us link se kuch buy to uska comission मिलेगा.

Har ak category ke liye alag alag comission मिलता है aur us comission को अगर आप चेक करना चाहते हैं .तो Amazon comission page par check kar sakte hai Amazon india mai Neft ( National Electronic funds transfer) aur cheque se payment aapko karta hai Neft bank transfer se 1000 rs se uper comission hota hai to bad 60 din bad aur cheque se jab comission rs2500 से उपर होता है तो उसके 60 दिन बाद आपको payment milta hai.

Media.Net और Amazon Affiliate India से पैसा कैसे आप कमा सकते हो यह मेने इस पोस्ट में बिल्कुल सरल तरीका आपके सामने रखा है मुझे पुरी आशा है कि आपको मेरी पोस्ट से फायदा जरूर होगा अगर आगे भी ऐसी ही पोस्ट पाने के लिए आप indian first News के साथ बने रहिये मेरी पुरी कोशिश यह रहेगी कि में इसे भी बेहतर पोस्ट आपके सामने लेकर आऊंगा
कहते हैं कि किसी भी काम को हासिल करने के लिए हमें मेहनत करना बहुत जरूरी होता है अगर हम मेहनत करेंगे तो कामयाबी सामने से आकर पेर छुयेगी
मेरी Media.Net Amazon Affiliate India से online paisa kaise कमाये - indian first News  आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें