तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाना चाहिए शुभमन को _गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा की शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप देना चाहिए। शुभमन गिल बहुत ही प्रतिभा शाली खिलाड़ी है आपने देखा होगा जब उनको टेस्ट टीम का पहली बार कप्तान बनाया गया और वो भी पहली टूर्नामेंट इंग्लैंड के साथ तब उन्होंने बहुत बढ़िया कप्तानी किया था।
गांगुली ने आगे कहा कि अभी मुझे ईडन गार्डन में किसी ने पूछा कि शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है तो मैने बोला भाई अपने तीन महीने पहले इंग्लैंड में सब देखा था वो सबको पसंद भी आया था।
क्यों तीनों फॉर्मेट का एक कप्तान जरूरी है।
क्यों कि जब तीनों फॉर्मेट के अलग अलग कप्तान होते हैं तो टीम कोच को अलग अलग कप्तान के साथ तालमेल बिठाने में बहुत दिक्कत होती है टेस्ट मैच में अलग खेल के लिए अलग विचार विमर्श वनडे मैच के लिए अलग रणनीति और टी20 के लिए अलग रणनीति इसलिए कोच और कप्तानों के बीच सही निर्णय नहीं हो पाता है।
साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में गर्दन में जोर से दर्द होने के कारण shub man gill को बीच बल्लेबाजी करते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा था अब वो साउथ अफ्रीका 5 t 20 macho के लिए फिट हो गए हैं गिल को चाहने वालों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।







