8.10.18

October 08, 2018

Contact Us page Blog par kaise add kare 9tips in hindimai - 2018

स्वागत है आप सभी का indian first News पर. आज के समय में हर कोई blogging में अपना भाग्य आजमाना चाहता है. लेकिन जब तक आप अपने काम की पुरी ABCD नहीं जानते हो तब तक आप सक्सेस नहीं हो सकते हैं. मेरी इस post - Contact Us page Blog par kaise add kare 9tips in hindimai - 2018 Post में Blog पर Contact Us Page केसे Add करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
आपके काम की पोस्ट >> About us page kaise बनायें और blog par setting kaise kare

Contact Us Page किसे कहते हैं:?

Contact us page में जो question Email add subject और Message यह चीजें होती है. लेकिन यह सब हम पर dipend करता है कि हमें Contact us page में क्या क्या रखना चाहते हैं.

आप लोग जानना चाहेंगे कि contact us page बनाना क्यों जरूर होता है. Blog और website के लिए. और अगर आपकी site पर Contact Us Page add नहीं हो तो क्या फर्क पड़ता है इसके लिए में आपको बताना चाहता हूं अगर आपकी site या blog पर Contact Us Page add है तो कोई भी user , readers, Blog Admin से directly contact कर सकता है. Contact us page होने से आपकी site professional लगती है. यह एक सरल रास्ता है blog Admin से contact करने का. और अगर आप अपने site के लिए Google Adsense के लिए Apply करना चाहते हैं तो भी contact us page का होना जरूरी है. अगर आपकी site पर यह page नहीं है तो Adsense disapprove होने के ज्यादा चांसेज होता है.

Blog पर Contact Us Page केसे Add करें:?
मेरी इस Post में आपको बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहा हूँ. जिसमें अगर आपको codding बिल्कुल भी नहीं आती है. तो भी आप आसानी से Blog पर Contact Us Page add  कर सकते हो. 

अब आप मेरी post को step by step follow किजिये.
Step-1
सबसे पहले आप - Foxyform.Com के site पर चले जाइये.
Step-2
अब आप foxyform.Com. की site पर जाने के बाद Right corner में your oftion में से आपके contact us page में क्या क्या डालना है. उस पर Mark कर दिजिये और अगर आप किसी fild को compulsory रखना चाहते हैं तो उसके आगे Required fild को भी Tik mark कर दें. 
Step-3
उसके बाद Advanced settings में अगर आप Form का Background color, font size font color चेंज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. 
Step - 4
Target Email address में आपको वो Email address डालना है. जिसपर आप इस Form की Quation Receive करना चाहते हैं इसका मतलब है अगर  User आपसे contact करना चाहता है. तो आपको वो Message उस Email id पर आयेगा निचे contact cod को सही तरीके से fill up करके create for mular पर click करें. 

Step - 5
 यह सब करने के बाद आपको एक Html cod मिलेगा उसे copy कर लें. 
Step-6
Cod को copy करने के बाद आप Blogger.com पर चले जाएं और वहां Dashboard से Page पर जाकर New page create करें. 
Step - 7
Page को html view में open करें और उस cod को यहाँ पर paste कर दें.
Step - 8
अगर आपको इस Page पर comments disable करना चाहते हैं तो आप page settings पर जाकर कर सकते हैं. 
Step-9
अब आप contact us page को publishकर सकते हो. और उस page को open करके एक बार try करलो की आपको message receive हो रहा है या नहीं. 
तो इस तरह बिल्कुल simple तरिके से हम अपने Blog website पर Contact us page को add कर सकते हैं. 

मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको मेरी post - Contact Us page Blog par kaise add kare 9tips in hindimai - 2018 पसंद आई होगी. और अगर आपको contact us page Blog पर add करने में कोई तकलीफ होती है. तो आप मुझे comments box में अपना questions पुछ सकते हो में आशा करता हूँ कि आपकी help जरूर करूंगा. 

4.10.18

October 04, 2018

SEO क्या है website के लिए जरूरी क्यों होता है Top jankari हिंदी में

नमस्कार दोस्तों. अगर आपने blog बनाया है और आपको SEO  की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो मेरी यह post आपके लिए बहुत काम की होगी. में इस post SEO क्या है website के लिए जरूरी क्यों होता है Top jankari हिंदी में  में आपको बताउंगा कि seo किसे कहते हैं और अपने blog या website के लिए कितना जरूरी होता है.

SEO का full from नाम होता है search engine optimization. Search engine क्या होता है. यह हम सबको पता है google पुरे world का सबसे popular search engine हे और इसके अलावा Bing. Yahoo जैसे और भी search engine उपलब्ध है seo की मदद से हम अपनी website या blog की सभी पोस्ट N. - 1 पर ला सकते हैं .

google पर जाकर हम कुछ भी keyword type करके search करते हैं तो उस keyword से related जितने भी content होते हैं वो सभी अलग अलग blog से आते हैं और जो result हमको सबसे पहले दिखाई देता है वो google में नम्बर एक पर होता है. और नम्बर वन का मतलब होता है कि उस  blog में seo का इस्तेमाल अच्छी तरह से किया गया है जब blog mai seo ka ईस्तेमाल सही होगा तो visitor भी ज्यादा आयेंगे और आपका blog fames भी ज्यादा होगा.

SEO हमारे blog ko Google में नम्बर - 1 रैंक  पर लाने के लिए मदद करता है. और यह एक तकनिक होती है जो आपके website को search engine के सभी results पर सबसे पहले रख कर उसमें visitor को बढावा देता है अगर आपका website search result में सबसे ऊपर होता है तो internet user sabse पहले आपकी site पर ही visit करेगा जिसे आपकी साइट की traffic भी अच्छी बढ जायेगी और आपकी income भी अच्छी होने लगेगी.

SEO blog के लिए क्यों जरुरी है?

अपनी वेबसाइट को लोगों तक पहुंचाने के लिए हम seo का इस्तेमाल करते हैं. मान लिजिए राम ने एक website बनाई और उसमें अच्छी अच्छी high quality content भी publish कर दिया लेकिन अगर राम ने अपनी साइट पर seo का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया तो वो वेबसाइट लोगों तक नहीं पहुंच पायेगी और उनको website बनाने का कोई फायदा नहीं होगा.


SEO को समझना इतना भी मुश्किल नहीं है. अगर आपने इसे सीख लिया तो अपने blog को बहुत ही अच्छा बना सकते हो और उसकी value search engine में बढा सकते हो जब आप seo friendly post करेंगे तो उसका फायदा धीरे धीरे दिखने लगेगा सब्र का फल बहुत मिठा होता है.

SEO दो प्रकार के होते हैं : on page seo or of page seo

On page seo - का काम आपके website में होता है इसका मतलब है कि आपकी website को ठीक तरह से disign करना जो seo friendly होना चाहिए. आप seo के ruls को follow जरूर करें. अपने blog में Template का इस्तेमाल करना अच्छे Content लिखना और उनमें best keyword use karna jo search engine mai top par search kiya jata hai. Keywords का प्रयोग post में सही जगह करना जैसे titel,meta discription content में keyword का प्रयोग करना यह सब करने से google को आपकी site पहचानने में कोई तकलीफ नहीं होती है कि आपके content किस topic पर है. और जल्दी आपके ब्लॉग को google page पर rank में लाने के लिए मदद करता है यह सब करने से आपकी site पर ट्रैफिक भी बहुत अच्छी होती है.

Of-page seo -

इसका पुरा work blog से बहार होता है. और अपने blog को promotion करना होता है इसमे आपको अलग अलग page जैसे facebook, youtube, estagram, tviter, Google page, यह सब बनाकर आपको अपनी site को share करना होता है. और बड़े बड़े bloggers की site par comments करना ही of-page seo ही होता है यह सब से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा आयेगी. 

〓 मुझे विश्वास है कि SEO क्या है website के लिए जरूरी क्यों होता है Top jankari हिंदी में  आपको समझ में आ गया होगा और फिर भी आपको कोई problem होती है तो आप मुझे comment box में अपना question रख सकते हो में आपकी help करने के लिए हर वक्त तैयार हुं. 

2.10.18

October 02, 2018

Adsense account approved kaise karaye best tarika hindi mai (2019)- Indian first News

नये blogger का एक ही सबसे बडा़ सपना होता है कि Adsense Account Approved जल्दी हो जाए लेकिन बहुत से नये ब्लॉगर का यह सपना ही रहे जाता है. Adsense को बाकि Advertise Program से अलग माना जाता है क्योंकि यह सब से अलग pay करता है आज के समय में बहुत से युवा ब्लॉगिंग में अपना  Career शुरू करते हैं की उनका Adsense में Account Approved हो जायेगा. और उनसे वो blogging के साथ साथ अच्छी income  भी कर लेगें लेकिन यह जितना हम सोचते हैं उतना आसान नहीं है.

अगर आप भी blogger हो और आपका Adsense approve nahi ho raha hai तो यह post आपके बहुत काम की है लेकिन आपको Adsense approve कराने के लिए मेरी पोस्ट को बराबर Follow करना होगा में 100%गांरन्टी लेता हूँ कि आपका काम जरूर हो जायेगा.

आपके काम की पोस्ट - ब्लॉग क्या है ब्लॉग की जानकारी हिंदी में पढिये

Google Adsense kya hai हिंदी में जानकारी

Google Adsense work kaise karta hai all tips hindi mai

Blog Dashboard complete jankari हिंदी में
Adsense सबके लिए नहीं काम करता है अगर आपके पास blog या website है तो आप Adsense का लाभ उठा सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं. Adsense approve कराने के कुछ खास और मोस्ट जानकारी में आपके सामने रख रहा हूँ flz आप ध्यान लगाकर पढ़े. 

WRITE HIGH - Quality contents -

Content is the most important blog post , content का मतलब होता है कि जो Articles आप लिखते हैं उसको बोलते हैं और यह high quality content  का मतलब होता है अगर आपका contact नया है और दुसरों से बिल्कुल अलग है और कई से भी copy किया गया नहीं है तो इसे quality content हम कह सकते हैं. 
आजकल नये blogger यही सोचते हैं कि हम दुसरों का copy करके अपना नया contact बना सकते हैं लेकिन google को यह सब मालूम चल जाता है google में index हुए हर page वो check करता है और उसको मालूम पड़ जाता है कि आपकी सामग्री copy raghit है तो आपका adsense approve कभी नहीं हो सकता है और आप ऐसा करने से जरूर बचें.

Post content words -

आप जो भी post share करते है वो कम से कम 700 words की और 100% originally होनी चाहिए इसे आपके Adsense approved के चांस 95%तक बढ़ जाता है. आप अपने Article को जितना disign करके लिखेगें आपके blog के लिये उतना ही अच्छा रहेगा.

Blog domain age -

Google के गाइडलाइंस के हिसाब से वो कुछ country's में Adsense को लेकर कुछ ristriction किया गया है. इसके लिए आपका blog या website 6 महीना पुराना होना जरूरी है और आप इसे पहले adsense अप्लाई नहीं कर सकते हैं. और इसका निवारण यह है कि अगर आपके blog के सारे post high quality के है और high content है तो आप पहले भी अप्लाई कर सकते हैं और adsense approve भी हो सकता है. 

Sufficient contents or posts - 

बड़े बड़े blogger से मेनें यही सुना है कि Adsense approved के लिए कम से कम 30,40 post का होना जरूरी है. लेकिन मैं ऐसा कतई नहीं मानता हूं अगर आपकी हर पोस्ट 800 से 1000 words के बीच में है और high quality content है. तो आप 10,15 post से ही आपको adsense approve मिल जायेगा जितना हम लोग हमारी post में ज्यादा words यूज करेंगे उतना ही adsense के लिए अच्छा रहेगा.

illegal content कभी भी नहीं लिखें -

अगर आपके blog या website पर आप adult content, gambling, हैकिंग से संबंधित post लिखते हैं है. तो आप Adsense के बारें में कभी भी मत सोचना क्यों कि google यह सब शब्द बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है और जब आप adsense अप्लाई करते हैं तो ऐसी पोस्ट को डिलीट जरूर कर दें.

Page का होना जरूरी है -

Contact page, about us page, disclaimer page, comment page, यह सब page का होना जरूरी होता है ऐसा नहीं है कि आप इन page के बिना adsense approve नही करा सकते हो जायेगा. लेकिन अगर आप page बना लोगे तो सही रहेगा यह सब page में आपके ब्लॉग की सारी जानकारी होती है कि आपका blog किस topic पर है और इसमें कौनसी जानकारी share की जाती है इस visitor को आपको और आपके blog को जानने में आसानी रहती है.

आपका blog seo friendly जरूर होना चाहिए -

जब आप adsense approved के लिए अप्लाई करते हैं तो उसे पहले अपने blog को seo friendly जरूर बना लें. जैसे अपने blog को google search engine में submit करना bing, yahoo, में सबमिट करें or sitemap जरूर बना लें इससे आपको जल्दी approw मिल जायेगी और आपका blog google में भी rank करेगा.

REMOVE OTHER AD Networks

JAB Aap adsense aplai karte hai to aapke blog par dusre  jaise Affiliate or advertising company ka ad nahi hona chahiye agar aapne ad laga rakha hai to flz remove jarur kar deve.

Blog disigning -

Jab aap free blog banate hai to blog disign par bilkul bhi dhyan nahi dete hai lekin adsense aplai karne se pahle ak bar jarur is chij par apna dhyan karna jaruri hota hai aapki blog ki template ki disign simpal or dikhne mai sunder hona chahiye jise visitors aapke blog ko jyada पंसद करते हैं or post read karne mai aasani reheti hai templat seo friendly bhi hona chahiye जिसे आपको Approval bhi jaldi mil jayega.

Apni website ke liy visitors kabhi na  खरिदे -

Google real visitors ko पंसद करता है और जो visitor search results से आती है या  सोशल नेटवर्किंग साइट से आता है google उसको ही ज्यादा मान्यता देता है अपनी site के traffic के लिए आप visitor खरीद भी सकते हैं लेकिन उसके लिए आपका adsense approve कभी नहीं होगा क्योंकि adsense paid traffic को कभी पसंद नहीं करता है अगर आपका accounts approved भी है तो आप ऐसा करने से adsense disapprove हो जायेगा आपकी site par 70 visitors लगभग डेली आते हैं तो भी आपका adsense approve हो जायेगा क्योंकि adsense visitors से ज्यादा आपकी site के quality or content को देखता है visitors को नहीं. 

मुझे आशा है कि मेरी post, adsense approve kaise karaye. आपको अच्छी लगी होगी और अगर आपको समझने में कोई problem होती है तो आप comment box में  सवाल पुछ सकते हैं में आपकी हर प्रकार की सहायता करने के लिए तत्पर हुं.

Blog की जानकारी, adsense की जानकारी, papular story यह सब आपको मेरे ब्लॉग पोस्ट पर पढने को मिलेगी इसके लिए direct is link par click kare. Har tareh ki jankari hindhi mai

1.10.18

October 01, 2018

अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें जानते हैं कुछ बेसिक टिप्स - Indian first News

यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन के स्लो या बार बार हैंग होने से परेशान हैं तो आपको इसे fast करने के लिए कुछ बेस्ट टिप्स में इस post में बताने जा रहा हूँ|
1 . उन एप्स को अनइंस्टाॅल करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं|

2. कैशे डाटा को क्लीयर करें|

3. एनीमेशन विजेटस और लाइव वालपेपर से दुर रहें |

4. आखिरी उपाय - फैक्ट्री रिसेट करें|


यदि आप अपने एनीमेशन को fast करना चाहते हैं. और गेमिंग के शौकीन हैं. तो आपके लिए phone को fast  करने का एडवांस तरिका भी है. जो आप नीचे post में पढ सकते हो|

आपके काम की पोस्ट >> Gmail में पुराने massege को oto dilit kaise kare

>> नींद नहीं आती है तो अब टेक्नोलॉजी सुलाएगी आपको जानिये कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में

Smartphone को काम में लेते समय कौन कौन सी चीजों से बचना चाहिए

यूं करें डेवलपर्स मोड आॅन :

डवलपर मोड एंड्रॉइड फोन में बाय-डिफाल्ट आॅन नहीं होता है यह एडवांस फीचर वाला आप्शन है. और आप इसे अपने फोन में आॅन कर सकते हैं. इसके लिए मैं कुछ स्टेप बाइ स्टेप बता रहा हूँ आप उसे फाॅलो करें|

1. फोन की सैटिंग में जाएं |

2. About phone पर टैप करें|

3. यहां आपको Build number का विकल्प दिखेगा|

4. Build number पर लगातार सात बार टैप कीजिए|

अब आपका डवलपर मोड अनलाॅक हो जाएगा और आपको सैटिंग में ही दिखाई देने लग जाएगा इस मोड की मदद से आप कि विकल्प चुन सकते हैं |

बढ़ाएं एनिमेशन की speed:

डवलपर मोड में आपको Window animation scale transition animation scale और animator duration scale का विकल्प मिलेगा. यह बाय-डिफाल्ट 1x पर सैट होता है आप इसे .5x पर सैट कर दिजिये इससे आपके एनिमेशन की speed लगभग दोगुनी हो जाएगी. जरुरत नहीं होने पर आप इसे फिर 1x पर सैट कर सकते हैं क्योंकि यह बैटरी जल्दी खत्म कर देता है. 

अगर दोस्तों आप मेरी पोस्ट को पढने के बाद यह टिप्स बराबर फॉलो करते हैं. तो आपकी समस्या का समाधान जरूर हो जायेगा मेरी post मन लगाकर पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद और आपको मेरी पोस्ट अच्छी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जैसेे Facebook, twitter, youtube, Instagram, मेरी कोशिश यह रहती है कि मैं हर रोज आपके लिए ऐसी ही काम की post लेकर आया करूं.

Adsense approve की पुरी, jankari blog about page ki jankari. blog traffic kaise badaye हिंदी mai jankari. or bhi papular story ke liy मेरे ब्लॉग के साथ आप बने रहिये -

आप यहाँ पर click करके मेरी site पर direct पहुंच सकते हैं 👉 Har tareh ki jankari hindi mai

29.9.18

September 29, 2018

Donald jon trump 45th us राष्ट्रपति का जीवन परिचय - Indian first News

दुनिया के सबसे पावरफुल देश संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति Donald trump का जन्म कब और कहां हुवा पढाई कहां तक किया और राजनीतिक करियर की शुरुआत कब और  कौनसी पार्टी से किया यह सब आपको मेरी इस पोस्ट में पढने को मिलेगा.

Donald trump का जन्म 14 जून 1946 को क्वींस न्यूयार्क सिटी में हवा था इनके माता पिता का नाम मरियम ऐनी और प्रेड ट्रंप था. ट्रंप प्रेम्बिटेरियम ईसाई धर्म को मानते हैं tramp ने अर्थ शास्त्र में डिग्री प्राप्त की है. donald trump ने अभी तक तीन शादीयां की हैं पहली शादी इवाना  ( पुर्व ओलिंपिक खिलाड़ी) से कई थी 1977 में हुई यह शादी 1991 तक चली उसके बाद 1993 में marla अभिनेत्री को अपना जीवन साथी बनाया और 1999 में उसको तलाक दे दिया फिर 2005 में मेलानिया ( माॅडल) से शादी की,

पहली पत्नी इवाना से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इवाना ट्रम्प और एरिक ट्रंप दुसरी पत्नी marla से टिफनी ट्रंम्प तिसरी पत्नी मेलानिया से विलियम ट्रम्प नामक बच्चे हुए फोर्डम विश्वविद्यालय और पेल्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में वार्डन स्कूल आॅफ फाइनेंस एंड कंपनी से Donald trump कोलेज के समय से ही पिता के कम्पनी से ही इन्होने काम की शुरुआत कर दी थी.

राजनीतिक की शुरुआत - 2001 से 2008 तक डेमोक्रेटिक पार्टी में और 2009 से रिपब्लिकन पार्टी में शामिल रहे कर राजनीतिक गतिविधियों में रहे. वर्ष 2016 में रिपब्लिकन पार्टी से ही राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन किये गये 9 नवंबर 2016 को राष्ट्रपति चुनाव जीत कर संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 राष्ट्रपति पद पर कार्यरत हुवे.

इन्होने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया. donald trump का निवास स्थान ट्रम्प मैनहैटन है इनकी कुल संपत्ति 400 करोड़ डॉलर हे ट्रंप रियल एस्टेट कारोबारी बिजनेसमैन टिवी पर्सन लिटी और राजनेता भी रहे हैं.

27.9.18

September 27, 2018

Gmail में old massege oto dilit kaise kare :4tips in hindi- indian first News

नमस्कार दोस्तों, आज की मेरी post में आपको जीमेल मैसेज आॅटो डिलीट kaise kare की जानकारी दूँगा आपको कुछ tips बताने जा रहा हूँ आपके लिए यह post बहुत महत्वपूर्ण है gmail google के ही द्वारा मुुफ्त site है
यदि आप बार बार अपने gmail inbox के ful हो जाने से परेशान हैं तो इन टूल्स की मदद से आप old massege को आॅटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं और अपने जीमेल इनबॉक्स को कुछ खूबियों से भी जोड़ा जा सकता है

जरुरी पोस्ट आपके लिए >> अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें जानते हैं कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में

ईमेल स्टूडियो फाॅर जीमेल :

इस एड-आॅन की मदद से आप वे सभी मैसेज आॅटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं जो एक माह से अधिक पुराने हों और किसी विशेष सेंडर ने भेजे हों या फिर किसी खास folder में मौजूद हों. आप तीन माह से अधिक पुराने मैसेज को आर्काइव कर सकते हैं या उन्हें मार्क एज रीड भी कर सकते हैं जीमेल एड-आॅन यहां से इंस्टाल करें https://goo.gl/nydsqo

जीमास:मेल मर्ज फाॅर जीमेल यदि आपको एक ही मेल को कई सेंडर को भेजना हो तो और आप चाहें कि सभी ईमेल पर उस सेंडर को अलग से संबोधित किया जाए तो यह काम भी जीमेल के एक एड-आॅन से हो सकता है इसके लिए आप खास एप्स को इंस्टॉल करें https://goo.gl/kh49qp

एनिमेटेड जिफ में रिप्लाई:

Facebook और watsaap जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने इन दिनों एनिमेटेड जिफ मे रिप्लाई शुरू किए हैं जो काफी मजेदार होते हैं यदि आप भी  gmail में ऐसे ही रिप्लाई देना चाहते है तो इस एड-आॅन की मदद लें https://goo.gl/mxsVDd

बी टेम्पलेटस फॉर जीमेल :

अगर आप जीमेल के डिफाॅल्ट Template से बोर हो गए हैं और इसे सुन्दर तथा आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इस खास एड-आॅन की मदद ले  सकते हैं https://goo.gl/WkDHNP

यह टूल्स आपके लिये काफी फायदा वाला हो सकते हैं एक बार जरूर यूज करना अगर आप को अच्छा लगा तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करना 

26.9.18

September 26, 2018

Google Adsense work kaise करता है all tips hindi mai - Indian first News

मेरी पिछली post में आपको बताया था कि google adsense क्या होता है में आशा करता हूँ कि तुम सब को मेरी post पढकर यह तो मालूम चल गया होगा कि google adsense क्या है और आज की इस post में जानकारी दूँगा की adsense काम कैसे करता है
हम लोग जो भी अपनी site में ads डालते हैं उन्हें publishar कहा जाता है और site पर जो ads हमें दिखाई देता है वो Advertiser होते हैं जैसे हम मान लेते हैं हमारे blog में idea का ads दिखाई देता है तो इसका मतलब यह एक Advertiser है.

अगर आप किसी company का ad अपनी site पर दिखाना चाहते हैं तो यह सम्भव नहीं है कि आप उस company के साथ direct जुङ जावो. ऐसे में आप कितनी company के साथ बात करोगे. इसलिए google ने adward के नाम से एक product शुरू किया है. इसके जरिए बड़ी बड़ी company या जो कोई भी अपना products world में promote करना चाहते हैं वो उसके साथ ragister कर सकता है और अपना ads add
कर सकते हो.
सभी company और products के keywords होते हैं और keywords वो होते हैं. जिसको लोग google पर सर्च करते हैं अगर आपकी website पर किसी products का keyword है तो आपकी website उसी keyword के साथ related ads दिखाई देगा. और जब google के robots आपके blog पर visit करते हैं और आपकी website में कोई keyword डिटेक्ट करते हैं तो वो उसे AdWords से match कराके उसके जो product है वो ही ads दिखायेगा.

जैसे आपने अपने blog में job के बारे में जानकारी दी है तो आपके blog में job से related advertise दिखाई देता है यह सब ad  उन company के है जो Google AdWords में अपनी products के keywords डाले है. और जब भी हम अपनी post में उनके keywords को use करते हैं तो हमें उनके ही ads दिखाई देता है.

Interest based advertising - जब कोई आप e-commerce या कोई product के website visit करते हैं तो सबकी history और date आपकी browser में save  हो जाती है. और फिर कभी आप blog या website पर visit करते हैं तो जिसमें adsense के ad  है तो वो आपकी browser के date को  access करके आपके पिछली visit  किये गये page के हिसाब से ads  दिखाता है adsense यह मानता है कि आपको उसमें interest है तो आपके उससे relatade ad show करता है जैसे आपने flipkart  का website visit  किया और उसमे एक bike खोज रहे हैं तो आपका next adsense ad bike के related ही show होगा.

Google adsense कैसे काम करता है आपको मेरी post अच्छी लगी होगी और अगर आपको समझने में कोई problem होती है तो मुझे comment box mai अपना सवाल पुछ सकते हैं मेरा प्रयास यही रहेगा कि मैं आपकी हर तरह से halp करूं.
September 26, 2018

Google Adsense kya hai हिंदी mai जानकारी - Indian first News

Namskar, अगर आप ब्लॉग या youtube के बारे में कुछ भी जानकारी रखते हो तो आपको adsense के बारे में जरुर मालुम होगा आज मेरी पोस्ट उन लोगों के लिए है जिन्होंने अभी अभी blogging या youtube channel पर अपना भाग्य आजमाने के लिए कदम रखा है new visitors आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है flz आप ध्यान लगाकर इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े |
Adsense की जानकारी हिंदी में :
Adsense एक google का ही प्रोडक्ट है जो pupliser के blog या website पर automatic text images और video के ads दिखाता है. इसी वजह से ज्यादातर लोग blogging को ही अपना केरियर चुनते हैं.

मान लो आपके पास ब्लॉग website adsense approve है तो आप भी adsense ads  अपनी website पर डाल सकते हो और अपनी अच्छी income कर सकते हैं. Adsense से आप दो तरह से पैसा कमा सकते है

Impressions:

यह रोज आपके ads कितनी बार देखा गया है उस के हिसाब से आपको पैसा देता है जैसे आपके ads को 1000 view होने पर आपकी कमाई 1 डॉलर यानी लगभग 70 रूपये के आसपास होगी.
Clicks:
Clicks का मतलब होता है किसी link  पर जाना, और आपके ads पर जितने ज्यादा click होते हैं आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी

 अपनी website या blog पर अगर adsense approve है तो आप अपने हिसाब से ads  को लुक दे सकते हो और यह भी dicide कर सकते हैं कि वो आपके blog पर कहा दिखेगा जब आपके blog पर visitors आयेंगे और ads  को देखकर ads पर clicks करेंगे तो आपकी earnings बढती जायेगी
Adsense blog website के अलावा youtube पर भी काम करता है आज के समय में youtube का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है सभी को विडियो देखना अच्छा लगता है और इसी लिए youtube world नंबर 3th best website है. जब हम youtube पर video देखते हैं तो बीच बीच में जो ad आते हैं वो google adsense के ही होते हैं अगर आपके भी youtube channel है और 10000 से ज्यादा vivuj आपके चैनल पर है तो आप भी adsense approve हो जाने के बाद adsense ad लगा सकते हो. 
Google adsense online paisa kamane ki ak bahut hi achi site hai lekin aapko iski policy ka palan karna jaruri hota hai agar adsense policy se hatkar kuch or karte ho to aapka adsense account blok kar diya jayega.

Adsense kya hai. मेरी is post mai aapko लगभग मालुम चल गया होगा इसके अलावा अगर आपको कोई problem आये तो आप नीचे comment box में अपना सवाल पुछ सकते हैं में आपकी सहायता जरूर करूंगा और मेरी पोस्ट tume achi lagi hai to flz apne freinds के sat share bhi karna.