1.10.18

October 01, 2018

अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें जानते हैं कुछ बेसिक टिप्स - Indian first News

यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन के स्लो या बार बार हैंग होने से परेशान हैं तो आपको इसे fast करने के लिए कुछ बेस्ट टिप्स में इस post में बताने जा रहा हूँ|
1 . उन एप्स को अनइंस्टाॅल करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं|

2. कैशे डाटा को क्लीयर करें|

3. एनीमेशन विजेटस और लाइव वालपेपर से दुर रहें |

4. आखिरी उपाय - फैक्ट्री रिसेट करें|


यदि आप अपने एनीमेशन को fast करना चाहते हैं. और गेमिंग के शौकीन हैं. तो आपके लिए phone को fast  करने का एडवांस तरिका भी है. जो आप नीचे post में पढ सकते हो|

आपके काम की पोस्ट >> Gmail में पुराने massege को oto dilit kaise kare

>> नींद नहीं आती है तो अब टेक्नोलॉजी सुलाएगी आपको जानिये कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में

Smartphone को काम में लेते समय कौन कौन सी चीजों से बचना चाहिए

यूं करें डेवलपर्स मोड आॅन :

डवलपर मोड एंड्रॉइड फोन में बाय-डिफाल्ट आॅन नहीं होता है यह एडवांस फीचर वाला आप्शन है. और आप इसे अपने फोन में आॅन कर सकते हैं. इसके लिए मैं कुछ स्टेप बाइ स्टेप बता रहा हूँ आप उसे फाॅलो करें|

1. फोन की सैटिंग में जाएं |

2. About phone पर टैप करें|

3. यहां आपको Build number का विकल्प दिखेगा|

4. Build number पर लगातार सात बार टैप कीजिए|

अब आपका डवलपर मोड अनलाॅक हो जाएगा और आपको सैटिंग में ही दिखाई देने लग जाएगा इस मोड की मदद से आप कि विकल्प चुन सकते हैं |

बढ़ाएं एनिमेशन की speed:

डवलपर मोड में आपको Window animation scale transition animation scale और animator duration scale का विकल्प मिलेगा. यह बाय-डिफाल्ट 1x पर सैट होता है आप इसे .5x पर सैट कर दिजिये इससे आपके एनिमेशन की speed लगभग दोगुनी हो जाएगी. जरुरत नहीं होने पर आप इसे फिर 1x पर सैट कर सकते हैं क्योंकि यह बैटरी जल्दी खत्म कर देता है. 

अगर दोस्तों आप मेरी पोस्ट को पढने के बाद यह टिप्स बराबर फॉलो करते हैं. तो आपकी समस्या का समाधान जरूर हो जायेगा मेरी post मन लगाकर पढने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद और आपको मेरी पोस्ट अच्छी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जैसेे Facebook, twitter, youtube, Instagram, मेरी कोशिश यह रहती है कि मैं हर रोज आपके लिए ऐसी ही काम की post लेकर आया करूं.

Adsense approve की पुरी, jankari blog about page ki jankari. blog traffic kaise badaye हिंदी mai jankari. or bhi papular story ke liy मेरे ब्लॉग के साथ आप बने रहिये -

आप यहाँ पर click करके मेरी site पर direct पहुंच सकते हैं 👉 Har tareh ki jankari hindi mai

29.9.18

September 29, 2018

Donald jon trump 45th us राष्ट्रपति का जीवन परिचय - Indian first News

दुनिया के सबसे पावरफुल देश संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति Donald trump का जन्म कब और कहां हुवा पढाई कहां तक किया और राजनीतिक करियर की शुरुआत कब और  कौनसी पार्टी से किया यह सब आपको मेरी इस पोस्ट में पढने को मिलेगा.

Donald trump का जन्म 14 जून 1946 को क्वींस न्यूयार्क सिटी में हवा था इनके माता पिता का नाम मरियम ऐनी और प्रेड ट्रंप था. ट्रंप प्रेम्बिटेरियम ईसाई धर्म को मानते हैं tramp ने अर्थ शास्त्र में डिग्री प्राप्त की है. donald trump ने अभी तक तीन शादीयां की हैं पहली शादी इवाना  ( पुर्व ओलिंपिक खिलाड़ी) से कई थी 1977 में हुई यह शादी 1991 तक चली उसके बाद 1993 में marla अभिनेत्री को अपना जीवन साथी बनाया और 1999 में उसको तलाक दे दिया फिर 2005 में मेलानिया ( माॅडल) से शादी की,

पहली पत्नी इवाना से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इवाना ट्रम्प और एरिक ट्रंप दुसरी पत्नी marla से टिफनी ट्रंम्प तिसरी पत्नी मेलानिया से विलियम ट्रम्प नामक बच्चे हुए फोर्डम विश्वविद्यालय और पेल्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में वार्डन स्कूल आॅफ फाइनेंस एंड कंपनी से Donald trump कोलेज के समय से ही पिता के कम्पनी से ही इन्होने काम की शुरुआत कर दी थी.

राजनीतिक की शुरुआत - 2001 से 2008 तक डेमोक्रेटिक पार्टी में और 2009 से रिपब्लिकन पार्टी में शामिल रहे कर राजनीतिक गतिविधियों में रहे. वर्ष 2016 में रिपब्लिकन पार्टी से ही राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन किये गये 9 नवंबर 2016 को राष्ट्रपति चुनाव जीत कर संयुक्त राज्य अमेरिका के 45 राष्ट्रपति पद पर कार्यरत हुवे.

इन्होने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया. donald trump का निवास स्थान ट्रम्प मैनहैटन है इनकी कुल संपत्ति 400 करोड़ डॉलर हे ट्रंप रियल एस्टेट कारोबारी बिजनेसमैन टिवी पर्सन लिटी और राजनेता भी रहे हैं.

27.9.18

September 27, 2018

Gmail में old massege oto dilit kaise kare :4tips in hindi- indian first News

नमस्कार दोस्तों, आज की मेरी post में आपको जीमेल मैसेज आॅटो डिलीट kaise kare की जानकारी दूँगा आपको कुछ tips बताने जा रहा हूँ आपके लिए यह post बहुत महत्वपूर्ण है gmail google के ही द्वारा मुुफ्त site है
यदि आप बार बार अपने gmail inbox के ful हो जाने से परेशान हैं तो इन टूल्स की मदद से आप old massege को आॅटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं और अपने जीमेल इनबॉक्स को कुछ खूबियों से भी जोड़ा जा सकता है

जरुरी पोस्ट आपके लिए >> अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें जानते हैं कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में

ईमेल स्टूडियो फाॅर जीमेल :

इस एड-आॅन की मदद से आप वे सभी मैसेज आॅटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं जो एक माह से अधिक पुराने हों और किसी विशेष सेंडर ने भेजे हों या फिर किसी खास folder में मौजूद हों. आप तीन माह से अधिक पुराने मैसेज को आर्काइव कर सकते हैं या उन्हें मार्क एज रीड भी कर सकते हैं जीमेल एड-आॅन यहां से इंस्टाल करें https://goo.gl/nydsqo

जीमास:मेल मर्ज फाॅर जीमेल यदि आपको एक ही मेल को कई सेंडर को भेजना हो तो और आप चाहें कि सभी ईमेल पर उस सेंडर को अलग से संबोधित किया जाए तो यह काम भी जीमेल के एक एड-आॅन से हो सकता है इसके लिए आप खास एप्स को इंस्टॉल करें https://goo.gl/kh49qp

एनिमेटेड जिफ में रिप्लाई:

Facebook और watsaap जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने इन दिनों एनिमेटेड जिफ मे रिप्लाई शुरू किए हैं जो काफी मजेदार होते हैं यदि आप भी  gmail में ऐसे ही रिप्लाई देना चाहते है तो इस एड-आॅन की मदद लें https://goo.gl/mxsVDd

बी टेम्पलेटस फॉर जीमेल :

अगर आप जीमेल के डिफाॅल्ट Template से बोर हो गए हैं और इसे सुन्दर तथा आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इस खास एड-आॅन की मदद ले  सकते हैं https://goo.gl/WkDHNP

यह टूल्स आपके लिये काफी फायदा वाला हो सकते हैं एक बार जरूर यूज करना अगर आप को अच्छा लगा तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करना 

26.9.18

September 26, 2018

Google Adsense work kaise करता है all tips hindi mai - Indian first News

मेरी पिछली post में आपको बताया था कि google adsense क्या होता है में आशा करता हूँ कि तुम सब को मेरी post पढकर यह तो मालूम चल गया होगा कि google adsense क्या है और आज की इस post में जानकारी दूँगा की adsense काम कैसे करता है
हम लोग जो भी अपनी site में ads डालते हैं उन्हें publishar कहा जाता है और site पर जो ads हमें दिखाई देता है वो Advertiser होते हैं जैसे हम मान लेते हैं हमारे blog में idea का ads दिखाई देता है तो इसका मतलब यह एक Advertiser है.

अगर आप किसी company का ad अपनी site पर दिखाना चाहते हैं तो यह सम्भव नहीं है कि आप उस company के साथ direct जुङ जावो. ऐसे में आप कितनी company के साथ बात करोगे. इसलिए google ने adward के नाम से एक product शुरू किया है. इसके जरिए बड़ी बड़ी company या जो कोई भी अपना products world में promote करना चाहते हैं वो उसके साथ ragister कर सकता है और अपना ads add
कर सकते हो.
सभी company और products के keywords होते हैं और keywords वो होते हैं. जिसको लोग google पर सर्च करते हैं अगर आपकी website पर किसी products का keyword है तो आपकी website उसी keyword के साथ related ads दिखाई देगा. और जब google के robots आपके blog पर visit करते हैं और आपकी website में कोई keyword डिटेक्ट करते हैं तो वो उसे AdWords से match कराके उसके जो product है वो ही ads दिखायेगा.

जैसे आपने अपने blog में job के बारे में जानकारी दी है तो आपके blog में job से related advertise दिखाई देता है यह सब ad  उन company के है जो Google AdWords में अपनी products के keywords डाले है. और जब भी हम अपनी post में उनके keywords को use करते हैं तो हमें उनके ही ads दिखाई देता है.

Interest based advertising - जब कोई आप e-commerce या कोई product के website visit करते हैं तो सबकी history और date आपकी browser में save  हो जाती है. और फिर कभी आप blog या website पर visit करते हैं तो जिसमें adsense के ad  है तो वो आपकी browser के date को  access करके आपके पिछली visit  किये गये page के हिसाब से ads  दिखाता है adsense यह मानता है कि आपको उसमें interest है तो आपके उससे relatade ad show करता है जैसे आपने flipkart  का website visit  किया और उसमे एक bike खोज रहे हैं तो आपका next adsense ad bike के related ही show होगा.

Google adsense कैसे काम करता है आपको मेरी post अच्छी लगी होगी और अगर आपको समझने में कोई problem होती है तो मुझे comment box mai अपना सवाल पुछ सकते हैं मेरा प्रयास यही रहेगा कि मैं आपकी हर तरह से halp करूं.
September 26, 2018

Google Adsense kya hai हिंदी mai जानकारी - Indian first News

Namskar, अगर आप ब्लॉग या youtube के बारे में कुछ भी जानकारी रखते हो तो आपको adsense के बारे में जरुर मालुम होगा आज मेरी पोस्ट उन लोगों के लिए है जिन्होंने अभी अभी blogging या youtube channel पर अपना भाग्य आजमाने के लिए कदम रखा है new visitors आपके लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है flz आप ध्यान लगाकर इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े |
Adsense की जानकारी हिंदी में :
Adsense एक google का ही प्रोडक्ट है जो pupliser के blog या website पर automatic text images और video के ads दिखाता है. इसी वजह से ज्यादातर लोग blogging को ही अपना केरियर चुनते हैं.

मान लो आपके पास ब्लॉग website adsense approve है तो आप भी adsense ads  अपनी website पर डाल सकते हो और अपनी अच्छी income कर सकते हैं. Adsense से आप दो तरह से पैसा कमा सकते है

Impressions:

यह रोज आपके ads कितनी बार देखा गया है उस के हिसाब से आपको पैसा देता है जैसे आपके ads को 1000 view होने पर आपकी कमाई 1 डॉलर यानी लगभग 70 रूपये के आसपास होगी.
Clicks:
Clicks का मतलब होता है किसी link  पर जाना, और आपके ads पर जितने ज्यादा click होते हैं आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी

 अपनी website या blog पर अगर adsense approve है तो आप अपने हिसाब से ads  को लुक दे सकते हो और यह भी dicide कर सकते हैं कि वो आपके blog पर कहा दिखेगा जब आपके blog पर visitors आयेंगे और ads  को देखकर ads पर clicks करेंगे तो आपकी earnings बढती जायेगी
Adsense blog website के अलावा youtube पर भी काम करता है आज के समय में youtube का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है सभी को विडियो देखना अच्छा लगता है और इसी लिए youtube world नंबर 3th best website है. जब हम youtube पर video देखते हैं तो बीच बीच में जो ad आते हैं वो google adsense के ही होते हैं अगर आपके भी youtube channel है और 10000 से ज्यादा vivuj आपके चैनल पर है तो आप भी adsense approve हो जाने के बाद adsense ad लगा सकते हो. 
Google adsense online paisa kamane ki ak bahut hi achi site hai lekin aapko iski policy ka palan karna jaruri hota hai agar adsense policy se hatkar kuch or karte ho to aapka adsense account blok kar diya jayega.

Adsense kya hai. मेरी is post mai aapko लगभग मालुम चल गया होगा इसके अलावा अगर आपको कोई problem आये तो आप नीचे comment box में अपना सवाल पुछ सकते हैं में आपकी सहायता जरूर करूंगा और मेरी पोस्ट tume achi lagi hai to flz apne freinds के sat share bhi karna.

25.9.18

September 25, 2018

Youtube Affiliate marketing fiverr से online Erning kaise kare - Indian first News

Wellcome to indian first News freinds, दोस्तों हमने और आपने सुना होगा कि कई लोग internet से online अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी online internet से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो. मेरी इस पोस्ट में आपको youtube, Affiliate marketing, or fiverr से पैसा कमाने के बारे में पुरी जानकारी मिलेगी.Youtube
YouTube से online income kaise kare >YouTube को internet की दुनिया में कौन नहीं जानता यह एक ऐसा flatfrom है जहां पर आप किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं. आप नये विडियो देख और शेयर भी कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई टैलेंट है जैसे सीलिंग, डांसिंग,और कुछ भी टैलेंट हो तो आप youtube पर शेयर करके अपनी एक अलग पहचान बना भी सकते हो. और साथ साथ में अच्छी online income भी कर सकते हो. और आपके पास कोई क्रिएटिव आइडियाज है तो आप कुछ विडियो बना लीजिए और youtube पर अपना चैनल बनाकर वो विडियो शेयर कर देना है. जितना ज्यादा विडियो लोगों को पसंद आयेगा आपका चैनल उतना ही papular होगा.  अगर आपके विव्युज की संख्या 10000 से अधिक हो जाती है तो आप उस पर ad लगाकर अच्छी income कर सकते हो आजकल हजारों लोग youtube पर लाखों रुपये कमा रहे हैं. 
Affiliate marketing से पैसा कमाना >
आज के समय में affiliate marketing बहुत ज्यादा papular हो रहा है कई लोग इसमें काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए आपको किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को online सेल करना होता है इसके बदले में आपको कमिशन मिलता है इसके लिए आपके पास blog website या youtube चैनल होना जरूरी है. कम्पनी के प्रोडक्ट का एड आपको अपने ब्लॉग website youtube  पर लगाना होता है जिस पर रोजाना हजारों लोग आते हैं और आपके प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो आपको उस पर कमिशन मिलता है. 

Fiverr से online paisa kamana >
Internet से online पैसा कमाने के लिए fiverr बहुत ही अच्छी और जानी मानी website है. अगर आपको किसी भी चीज पर नोलेज हे जैसे विडियो एडिटिंग ग्राफिक्स कंटेट मार्केटिंग इत्यादि तो fiverr आपके लिए best website है. fiverr पर आपको कुछ टास्क करने होते हैं जो भी दिया जाता है उसकी किमत 5 डॉलर यानी तकरीबन 300 रुपये के लगभग से शुरू होती है. और काम के आधार पर प्राइज आप तय कर सकते हैं यहाँ पर fiverr आपके द्वारा कमाये हुए पैसे से अपना हिस्सा काट कर आपको pemment करता है. दोस्तौं आप भी fiverr. Com पर जाकर online कमाई कर सकते हो बस आप में कुछ करने का हुनर होना चाहिए. 

मुझे आशा है कि आप सबको मेरी पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको कुछ फायदा होता है तो आप लोग इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर कोई तकलीफ होती है तो आप मुझे comment box में अपनी समस्या बता सकते हैं में आपकी मदद जरूर करूंगा |

24.9.18

September 24, 2018

Powered By Blogger को ब्लॉक से कैसे chupaye- Indian first News

दोस्तों स्वागत है आप सभी का, आज की मेरी पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगी की  Blogger Blog से powered By Blogger को kaise डिलीट kare ya chupaye. हमारे blog में niche powered By Blogger is का मतलब होता है कि हमारा Blog  है वो हमनें Blogger.Com पर बनाया है. अगर आप भी अपने ब्लॉग को कुछ अलग जैसे professional website की तरह दिखाना चाहते हैं तो मेरी इस पोस्ट को step by step पुरा जरूर पढ़े.
Free blog बनाने के बाद आपको उसके बहुत से credit link मिलते हैं. जैसे किसी Template का credit link, blog का credit link, Disign का credit link, और इन सब के अलावा powerved by blogger का link  भी होता है. और इसे remove करना बहुत जरूरी होता है. 

शुरूआत में नये blogger इसे remove करने के लिए Layout menu widget section में जाते हैं लेकिन वहां पर remove button नहीं होता है. क्योंकि यह blog template का Html code में इसका Lock लगा रहता है  अगर आपको CSS आती है तो इसे आप Easily Remove/Hide कर सकते हो और बिना CSS  से blog से powered by blogger को remove करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. मेरी इस पोस्ट में बताये method को आप follow करोगे तो आप easily powerved by blogger को अपनी site या blog से remove कर सकते हो और इसके लिए आपको कोई proffesinal Hire भी नहीं करनी होगी.

Read more >> Blog Dashboard complete jankari हिंदी में 


Blog से Powerved By Blogger को Remove करना क्यों जरूरी है? 

जब आपके Blog/site पर powered by blogger add है. तो आपकी site पर आने वाले visitor को मालुम पड़ जाता है. कि यह एक free website है और आपको भी मालूम है. आज के समय में free वाली चीजें को कौन पसंद करता है दुसरी बात आपकी site professional भी नहीं लगती है. इसलिए आपकी site पर आने वाले visitor आपकी site को ज्यादा महत्व नहीं देंगे. और ऐसा होने से आपके blog की traffic भी नहीं होगी. और आप ब्लॉगिंग में सक्सेस भी नहीं हो सकते हैं इसलिए blog से powered by blogger को remove करना जरूरी हो जाता है. 

Powered By Blogger को Blog से कैसे chupaye -

Blog से छुपाने के लिए आपको simple एक line का CSS code है उसको अपने Template में एड करना है CSS code को कैसे एड करना है वो आपको अब मैं बताने जा रहा हूँ |

Step - 1 > 

सबसे पहले आप अपने blogger के Dashboard में जाने के बाद Template के section में जावो अब Template पर जाने के बाद customise के button पर क्लिक करो.

Step-2 > 
अब blogger template disiner का page खुल जायेगा. 
1. Advanced पर click karo. 
2. उसके बाद आगे वाले sction में scroll down करके add CSS पर click karo.

Step-3 >
 अब जो add custom CSS का box आयेगा उसमें यह CSS code डालो. 
CSS code. #ATTRIBUTION1 {DISPLAY :NONE ;}
STEP-4 >
 CODE डालने के बाद APLY TO BLOG की BUTTON पर CLICK करो.
दोस्तों यह सब करने के बाद आपके BLOG के नीचे जो POWERED BY BLOGGER आता है वो डीलट हो जायेगा. 
मेरी पोस्ट पढने के बाद अगर आपको कोई PROBLEM आये तो आप नीचे COMMENT BOX में अपना सवाल पुछ सकते हैं |

21.9.18

September 21, 2018

Search engine क्या होता है.जानने के लिए link पर click करें.

नमस्कार दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग है और आज के समय में हर कोई internet यूज करता है और सभी काम लगभग online हो गया है अगर आपने blog बनाया है और बिल्कुल भी विजिटर्स ( traffic ) नही आ रही हैं तो आपके लिए मेरी यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है

Google search engine

सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि search engine होता क्या है. और यह केसे काम करता है search engine एक ऐसा alogihum है. जो हमारे द्वारा internet पर search की गई जानकारी की information हमें देता है. इसके लिए वह अपना डेटा base में मौजूद जानकारी को fasty और index  और rank देता है जिसे SERP कहते हैं. और इसका fullform नाम होता है search engine result page होता है. किसी भी page को search results में top पर लाने के लिए seo की बहुत बड़ी भूमिका होती है google . Yahoo. Bing. यह सब search engine ही है.

आज के समय में google search engine सबसे ज्यादा popular है. क्योंकि हमें internet पर कुछ भी search करना होता है तो हम लोग google search engine का उपयोग करते हैं. world में 70% लोग google को यूज करते हैं जब आपको google पर कुछ भी search करना होता है तो google आपको best results देने के लिए 200 factor का इस्तेमाल करता है. जो articles google के इन मापदंडों के अनुसार होता है वह आपको google First page पर show  करता है. जिसे हमें सही जानकारी मिल सके.

Search engine काम कैसे करता है >>

अगर आप google पर सर्च करते हो '' Narendra Modi '' तो search engine पहले से ही crawl और index की हुई Ranking list को आपके सामने ले आता है. जिसे search engine के bots और spider लगातार 24 hours crawl और index करके अपनी Ranking list बना लेते हैं. और जैसे ही आप कुछ google पर search करते हैं तो वह आपको search engine results page ( SERP) पर दिखाई देती है.

Google पर सभी search engine के काम करने का तरीका अलग अलग Technic होती है और सब search engine तीन step में काम करता है. 

मुझे उम्मीद है कि आप सबको मेरी जो search engine के बारे में मेनें जो आपको बताया वो समझ में आ गया होगा. अगर हां और भी कोई भी froblm आपको होती है तो आप comment box में अपना सवाल पुछ सकते हो indian first News आपकी मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करेगा.