Showing posts with label BLOGGING. Show all posts
Showing posts with label BLOGGING. Show all posts

6.10.24

October 06, 2024

YouTube channel कैसे बनाये - हिंदी में जानकारी

हैलौ दोस्तों नमस्कार, आज में मेरी पोस्ट में आपको बताऊंगा की Youtube channel कैसे बनाये, youtube आज के समय में बहुत ही फैमस social विडियो साइट है.  और हर रोज लाखोँ विडियो youtube पर अपलोड  किये जाते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं.  जो लाखों रुपये हर महीने youtube channel से कमाते हैं इस internet के युग में हर कोई एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करता है.  और सभी एंड्रॉयड फोन में लगभग youtube आता है.  जो लोग अपना खुद का चैनल youtube पर बना लिया है.  उनके लिए और जो अभी नया चैनल बनाना चाहते हैं. तो आप इस post - YouTube channel कैसे बनाये - हिंदी में जानकारी को अंत तक step by step जरूर पढें.

 Account बनायें 

अगर आप youtube पर अपना चैनल बनाना है तो आप अपना GOOGLE Account काम में ले सकते हैं और अगर आपको दुसरे अकाउंट से चैनल बनाना है.  तो आप www.youtub.com पर जाने के बाद top left पर बने बड़े साइन-इन पर क्लिक करके आगे के स्टेप्स फॉलो करे. 
 यह भी read करें Blogger Blog ko website Mai kaise badhlen?

अपना channel सेटअप करें 

Youtube पर अकाउंट बन जाने के बाद आप अपना youtube channel बना सकते हैं इसके लिए top raght पर जाकर Frofil fichar पर क्लिक करें और अपना चैनल का चुनाव करें इसके बाद आपको अपने चैनल का नाम देना होता है.  नाम ऐसा रखें जो दिखने और पढने मे व्यूअरस को सुंदर लगे और अपनी और आकर्षित करता हो फिर उसके बाद आपको कस्टमाइज चैनल बटन पर क्लिक करते हैं तो चैनल आर्ट और अपना Frofil fichar ऐड कर सकते हो.  

Video apload kaise kare 

Video  अपलोड करने के लिए Frofil fichar पर क्लिक करके youtube studeo ओॅप्शन पर जाकर आप विडियो अपलोड कर सकते हैं.  किस किस को विडियो दिखाना चाहते हैं इसके लिए आप पब्लिक प्राइवेट, अनलिस्टेड और शेड्यूल का विकल्प चुन सकते हैं विडियो अपलोड होने के बाद आप टाइटल टैग संबंधित जानकारी जोड़ सकते हो.  

अपने channel का मोनेटाइज करके पैसा कमाऐ

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो youtube channel से लाखों रुपये हर महीने कमाते हैं अगर आप भी अपने चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं.  तो अपने चैनल को मोनेटाइज करना जरूरी होता है.  इसके लिए आपके चैनल पर लास्ट 12 महीने में चार हजार वाॅच्ड आवर्स होना जरूरी है और कम से कम एक हजार सब्सक्राइबर होना भी जरूरी है 
यह सब होने के बाद अपने चैनल को google adsense Account approved करवाना पडता है अगर अपने चैनल को approwe मिल जाता है तो हम अपने चैनल पर एड लगाकर सुपर चैट से कमाई कर सकते हैं.  

मुझे उम्मीद है कि आपको आज की मेरी post YouTube channel कैसे बनाये - हिंदी में जानकारी,  अच्छी लगी होगी आपको अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box पुछ सकते हो दोस्तों पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. 

5.3.22

March 05, 2022

ADS LIMIT GOOGLE ADSENSE SE KAISE REMOVE KARE_HATAyE

 Hallo दोस्तों बहुत दिनों से गूगल AdSense ने कुछ adsense account publisar पर ad limit कर दिया है जिसके कारण से बहुत सारे blogger को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी erning ना बराबर हो रही है ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen सभी ब्लॉगर के मन में यह ही बात चुबती होगी की adsense ने ऐसा क्यों और किसलिए ऐसा किया जब मैने बहुत सारी website और ब्लॉग के कॉमेंट बॉक्स ऐसे सवाल देखे तो आज मैंने यह पोस्ट के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता हूं की क्या जरूरत थी google adsense को की उनको ad लिमिट करना पड़ा मैंने इस पोस्ट मैं विस्तार से पूरी जानकारी दी है आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें

Adsense ad limit esliy लगाई की बहुत सारे ब्लॉगर फेक ट्रैफिक ला रहे हैं जो adsense पॉलिसी का पालन नहीं करती है। adsense चाहता है की जो भी ब्लॉगर हैं वो असली ट्रैफिक जैसे google orginic se यूजर आए । ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen इसके बहुत सारे कारण है उसको आप सही तरीके से काम करोगे तो आपकी site se ad limit remove ho jayega wo es प्रकार है।

700-800 शब्द डेली एक post अपने ब्लॉग पर कम से कम लिखना शुरू करना होगा ऐसा आपको एक महीने तक लगातार अपडेट post share करना पड़ेगा अपने social platfarm जैसे facebook tvitet whatsaap इन सब पर अपनी पोस्ट को बिल्कुल भी शेयर नहीं करना हैं अपनी site ka link भी कोई दूसरी site ya वेबसाइट से link नही करना होगा। आजकल एक नया trend चल रहा है की blogger अपनी साइट को paisa देकर traffic खरीद करते हैं ऐसा भूल कर भी ब्लॉगर को नही करना चाहिए क्यों की google adsense को सब मालूम पड़ जाता है की कौनसी traffic फेक अकाउंट से आई और कौनसी रीयल है esliy भी आपकी site par ad limit ho सकती हैं।

New ब्लॉगर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में अपनी साइट पर बहुत सारे ऐसे हतखंडे अपनाते हैं जो adsense policy के विपरीत होती हैं। और उनका खामयाजा उनको ad limit se भुगतना पड़ता है ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen ad limit अगर आपकी site पर लग गया है तो aap apne adsense account मैं auto ad चालू भी कर सकते हैं।

जिसने अभी ब्लॉगिंग मैं कदम रखा है उन लोगों को खासकर ध्यान रखना चाहिए जितना ham सोचते हैं उतना सरल नहीं है blogging करना। बहुत कठिन मेहनत करना पड़ता है। आपको एक खास बात बताना चाहता हूं कि अगर आप अपनी site यानी blog par ad limit se बचना चाहते हैं तो जो मैने ऊपर bathen बताई है उस पर अमल करना ही होगा। शुरुवात मैं आपको कठिनाई होगी लेकिन सब्र करोगे तो फल bahut मीठा प्राप्त होगा। ADS LIMIT Google AdSense se kaise remove kare_hatayen

Aap logon ko meri post kaisi lagi muje comment box jarur batana apne dosthon aur risthedaron ke sath apne social account par bhi jarur share karna ।

6.6.19

June 06, 2019

Blogger Mai Popular Post Widget Kaise Add Kare - Indian first News

अगर आपने अभी अभी ब्लोगिंग में कदम रखा है. और आपको Blog में popular post widget add करना नहीं आता है. तो मेरी यह post - Blogger Mai Popular Post Widget Kaise Add Kare! आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है में यहां आपको step by step बता रहा हूँ आप मेरी post को बराबर follow किजिए :

Step - 1. सबसे पहले आपको www.blogger.com की site  को open करके अपने अकाउंट में login करना है फिर उसके बाद Blog के Dashboard में जाना है.

- Layout पर click करना है.
2- उसके बाद add a Gadget पर click करना है.
आपके काम की पोस्ट जरूर पढ़े

Step-2. अब आपके सामने एक popup window open होगी जिसमें से आपको popular post widget पर click करना है.
Step - 3

यह सब करने के बाद आपके सामने popular post  का setting का page  आयेगा इसमें आपको नंबर और तीर का निशान लगाकर आपको में बताने जा रहा हूँ. 
1- यहां से आप इस Widget का कुछ भी नाम रख सकते हैं.

2- यहाँ से आप अपने blog में कौनसी post दिखाना चाहते हैं वो सलेक्ट कर सकते हैं.

3- अगर आप अपने post में image को भी दिखाना चाहते हैं तो यहां पर टिक कर दे.

4- आप अपने popular post widget में Title के साथ शुरूआत की कुछ लाइनों को दिखाना चाहते हैं तो यहां पर टिक कर दे.

5- widget में कितनी post दिखानी है वो सलेक्ट करें यह सब करने के बाद लास्ट में save की button पर click करके save कर दे.

मेरी- Blogger Mai Popular Post Widget Kaise Add Kare  post में बताए गए step अगर आपने बराबर follow किया है. तो आपके blog पर popular post widget जरूर add हो गया होगा और हां यह सब करने के बाद भी अगर आपको कोई problem आये तो आप नीचे comment box में अपना question रख सकते हैं. 

14.12.18

December 14, 2018

Blogger Blog POST Mai Image Kaise Upload/Add Kare - Best Jankari Hindi Mai

जब नये Blogger ब्लोगिंग की दुनिया में कदम रखते हैं. तो उन्हें ब्लोगिंग में सक्सेस होने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. और बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है क्योंकि जब तक उनको ब्लोगिंग की पुरी गणित समझ में नहीं आती है. और यह बात सही भी की जब तक हम किसी भी काम में सफल होने के लिए हम उस की झङ तक नहीं पहुंच पाते हैं. तब तक हम वो काम करने में सफल नहीं होते हैं. और आज की मेरी post में आपको जानकारी दूँगा की ब्लॉग post में photo कैसे add करें अगर आप भी एक ब्लॉगर हो और आपको ब्लोगिंग में सक्सेस होना है. तो आज की यह मेरी पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
आज मेरी post में जानकारी दुंगा कि आप अपनी post में photos कैसे add करें और add करना क्यों जरूरी होता है.
Read more >> Instagram Account ki privacy policy kaise badaye

जब आप अपने Blog पर कोई भी post publis करते हो तो आपकी हर post में एक या दो photo add करना जरूरी होता है. एक image 2000 words के बराबर होती है visitors आपकी image को देखकर समझ जाता है कि आपकी post किस topic पर है. image से visitors को post समझने में help होती है. अब में आपका ज्यादा time नहीं लेते हुए सीधा post topic पर आता हूँ और अब हम जानते हैं कि ब्लॉग post में photo कैसे add करें.

Blog post में image add करने के लिए आप सबसे पहले अपने Blogger के post iditor पर जायें अब जहां पर आपको photo add करना है अपनी post पर वहां पर insert image पर click करना है. यहां पर click करने के बाद screenshot में बतायें अनुसार एक नया page open होगा.
अब आप chose file पर click करें इसके बाद आप अपने कंप्यूटर या आपने जहां पर अपनी photo को सेवकिया है वहां पर जाकर photo को select करना है. और add selected की button पर click करने के आपका photo post में save हो जायेगा.
Post में photo save करते टाईम बहुत सी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है वो में आपको नीचे post में ताने जा रहा हूँ.

आप जो भी photo post में यूज करने वाले हो वो पोस्ट से related का ही होना चाहिए फालतू का image यूज नहीं करना चाहिए पोस्ट से related photo होगा तो आपके blog पर आने वाले visitors को आपकी post समझने में help होगी और उनको मालूम पड़ जायेगा कि किस topic पर आपने post publis किया है.

जब भी post में image यूज करते हो तो image size को बिल्कल छोटा size में रखना जरूरी होता है. अगर आपकी photo size बड़ी होगी तो उसको google में load होने में ज्यादा टाईम लगेगा जिससे आपकी ब्लॉग पर आने वाली ट्राफिक असर पङ सकता है.

तो दोस्तों मुझे पुरी उम्मीद है. कि आप भी अपने Blog post में photo add कर लोगे आज की मेरी post Blogger Blog post mai photo kaise add kare आपको पसंद आयी होगी आप अपने दोस्तों के साथ facebook watsaap tviter instagram youtube share करना ना भूलें.

16.10.18

October 16, 2018

Domain Name Kya Hai Website/Blog Ke Liye Kyo Jaruri Hota Hai - Hindi info

Namaskar. सभी पाठकों का स्वागत है Indianfirstnews.com पर. आज की मेरी post में आपको जानकारी दूँगा. की Domain Name क्या है और यह Website Blog पर कैसे काम करता है. Domains कितने प्रकार के होते हैं. अब जब आप मेरी post पर आ ही गये तो last तक पुरी फॉलो करें.

Domain name क्या होता है?

Internet की दुनिया में Domain name का मतलब एक Address के लिए होता है. जिसके द्वारा आप किसी भी website या blog पर आसानी से पहुंच जाते हैं जैसे मान लेते हैं. मेरी site का नाम Indianfirstnews.com है अगर आप मेरी site पर आना चाहते हैं. या मेरी site से आपको कोई जानकारी चाहिए. तो आप google search में मेरी site का नाम अपने browser लिख कर search करते हैं. उसी नाम को Domain Name कहा जाता है.
अगर हम सरल शब्दों में कहें तो जैसे गांव या शहर में अपने घर का address अलग अलग अपने नाम से मिलता है वैसे ही internet पर कोई भी site को ढुढनें के लिए उसके नाम से search करना ही domain name कहलाता है.

उदाहरण के लिए - Facebook.com Google.Com YouTube.Com tviter.Com abpnews.Com Indianfirstnews.com यह सब domain name ही है

यह भी पढें >> POWERED BY BLOGGER को KAISE REMOVE KARE?

>> अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें :

>>Blogger Blog mai popular post widget kaise add kare

>>Blog Dashboard complete jankari हिंदी में

Domain name website पर कैसे काम करता है?

अब तक आपने पढ़ा की Domain Name क्या है और अब आप जानिये की Domain Name website पर work कैसे करता है. जब internet पर शुरूआत में बहुत कम वेबसाइट होती थी. तो उसको IP Address से पहचाना जा सकता था और उनका IP address संख्या के आधार पर होता था और website का address इस तरह से मिलता था. जैसे 284.299.355.845. और जब internet पर साइटों की तादाद बढती गई. यह सब याद रखना बहुत मुश्किल हो गया. हम भी अगर किसी आदमी या जगह का नाम संख्या से रखते हैं. तो कितना मुश्किल हो जाता है की कौनसे आदमी की संख्या क्या थी इसलिए किसी भी चीज का नाम याद रखना बहुत सरल है.

Internet पर भी यह समस्या ज्यादा होने लगी तब इसको सुलझाने के लिए Domain Name system को बनाना पडा़ और इसको  short में DNS के नाम से जाना जाता है. Domain provide करने का काम America की company Icann ( Internet corporation for assigned names and nambers) करती है.

DNS( Domain name system) work कैसे करता है?

DNS को डोमेन नाम प्रणाली के माध्यम से भी जाना जाता है. DNS हमारे काम को बहुत सरल कर देता है और इसे याद भी हम आसानी से रख सकते हैं. Example - Indianfirstnews.com 

Domain IP address को एक बिलकुल सरल विकल्प देता है. जो हमें domain नाम के रूप में दिखाई देता है. लेकिन internet पर बाद में domain name का IP address में बदल दिया जाता है. और अगर कोई internet user अपने web browser में किसी website में DNS search करता है. तो वह server पर जाकर एक IP address में चेंज हो जाता है. और हम आसानी से IP पता तक यानी website पर पहुंच जाते हैं यह Domain Name जो सबसे बड़ा काम करता है. वो यह है. कि हमारी site का नाम हम बिल्कुल छोटा कर सकते हैं जिसके कारण  हमारे visitor को site नाम याद रखने में भी आसानी रहती है.

Domain name कितने प्रकार के होते हैं?

चलिये अब हम आगे बढते हैं और जानते हैं कि Domain name कितने प्रकार के होते हैं इसके लिए में आपको जानकारी देना चाहता हूं कि ऐसे तो डोमेन नाम बहुत प्रकार के होते हैं कुछ free और कुछ paid domain name internet पर  मौजूद हैं free domain Name के बारे में आपको में बताना चाहता हूं कि free domain को Google search engine में rank नहीं देता है और इसलिए मेरी इस Post में आपको दो प्रकार के paid Domain Name की जानकारी आपके साथ शेयर करूंगा

और दुसरी बात यह है कि अगर आपके पास website या blog है तो आप paid domain ही खरीदे अब जो दो प्रकार के paid domain है उसको आपके सामने रख रहा हूँ -

TLD और ccTLD domain name :

तो पहले हम TLD के बारे में बात करते हैं TLD  का पुरा नाम Top level domain होता है Top level domain के बारे में बताना चाहता हूं कि यह कौन कौन से होते हैं. NET ( natworking). Com ( commercial  ). info ( information ). Gov ( government) यह सब top level domain नाम है 

CcTLD - ( country code top level domain)


इसका मतलब अपना देश या country नाम से होता है आप जिस country से आते हैं उसके नाम से Domain खरीदना जैसे. In ( India). Au ( Australia). Us (united states America) . Ru (rusiya) .jm ( jarmany) . EG(ENGLAND )

अपनी SITE के लिए DOMAIN NAME कहा से खरीदे?

आप अपनी  SITE के लिए DOMAIN NAME खरीदना चाहते हैं. तो में आपको WORLD में सबसे POPULAR SELLING WEBSITE का नाम आपको बता रहा हूँ. आप उस WEBSITE से अपनी BLOG /SITE के लिए अच्छा DOMAIN NAME खरीद सकते हैं. 

अभी के समय में जो सबसे BEST DOMAIN NAME PROVIDER WEBSITE SERVICES है वो नाम में आपके सामने पेश कर रहा हूं. उनकी LIST इसप्रकार है. 

1. GODUDDY. COM 
2. BIG ROCK 
3. CRAZY DOMAINS 
4.TLD6.COM

इस प्रकार आप इन WEBSITE पर जाकर अपनी SITE के लिए DOMAIN खरीद सकते हैं.

 DOMAIN NAME क्या है और यह WEB SITE BLOG पर कैसे WORK करता है. यह मेरी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अगर मेरी POST से आपको फायदा हुआ है. तो आप अपने आसपास के लोगों के साथ भी मेरी POST को शेयर जरूर करें. और अपने SOCIAL MEDIA NETWORK जैसे FACEBOOK . TVITER . GOOGLE. सब पर भी शेयर करें. 

यह सब जानने के बाद अगर आपको कोई PROBLEM आये तो आप नीचे COMMENT BOX में अपना QUTION पुछ सकते हैं. मेरी कोशिश यही रहेगी कि में आपकी HALP जरूर करूंगा. 

11.10.18

October 11, 2018

Disclaimer page kaise create kare or blog websites के लिए क्यों जरूरी होता है - Indian first News

नमस्कार. आज हम बात करेंगे blog और website के लिए disclaimer page क्यों होता है और यह कैसे बनाया जाता है इसे पहले मेनें आपको contact page, about us , page कैसे बनाया जाता है और ब्लॉग पर कैसे add करें. यह सब जानकारी आपको बतायी थी Disclaimer page Blog या website पर add करने से क्या फायदा होता है. यह सारी जानकारी आपको मेरी Disclaimer page kaise create kare or blog websites के लिए क्यों जरूरी होता है post में step by step read करनें को मिलेगी.

Blog या website के लिए क्यों जरूरी है Disclaimer page :?


Disclaimer page blog or site के लिए बहुत जरूरी होता है जैसे हम privecy page Blog पर बनाते हैं. इसलिए ताकि हम अपनी site को fake froud लिस्ट में शामिल होने से बचाया जा सकता है और सबसे बड़ी बात  यह है. कि हमारी site  पर यह सब page जैसे privecy page, contact page about us page commnet policy page disclaimer page का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब Adsense के लिए अप्लाई करते हो तो आपकी साइट को जल्दी approval मिलता है. 

Disclaimer page क्या होता है ?
आपके blog के page में सभी post और post में दी गई जानकारी या फिर किसी कारण कोई problem हो जाती है. तो site  admin की इस पर कोई गारंटी नहीं होती है और Tarms conditions copy write, holds, harmless, reserve righit advertiser, contact information इत्यादि, यह सब जानकारी disclaimer page में रहती है. 

Disclaimer blog में add करने से क्या फायदा होगा?
अपनी  site या blog के post में अगर आपने ऐसी जानकारी दी है. या link add  किया और readers उस link पर click करके उस site पर जायेगा अगर वो site fake या froud होती है. तो आपके visitors disclaimer page ना होने के कारण आपकी site छोड़ भी सकते हैं जिसका सीधा नुकसान यह होगा कि आपकी site पर traffic कम हो जायेगी और आपके blog की ranking भी गिर जायेगी. यह सब को रोकने के लिए ब्लॉग पर disclaimer page का होना जरूरी होता है. 

अगर आपकी site पर disclaimer page add है तो तुम्हारी site पर कोई objection नहीं उठा सकता है. कि आपने यह information अपने readers को गलत बताई है और वो आप पर कानून कार्यवाही भी नहीं कर सकता है क्योंकि आपकी site पर साफ लिखा हुआ है कि ब्लॉग owner किसी भी loss के लिए जिम्मेदार नहीं होगा. 

Disclaimer page को ganerate kaise kare? 
Disclaimer page कैसे बनाये यह में आपको step by step बता रहा हूँ. आप उसकी मदद से अपनी site के लिए Disclaimer page create कर सकते हो अब आप मेरी post को बराबर follow किजिये.

Step - 1.

सबसे पहले आप अपने ब्रावजर में जाकर यह link open करें.

Step - 2- अब आप अपनी साइट की पुरी information add contact में site titel site अपनी site की url contact link id no. encryption पर tick करें और last में ganerete disclaimer page पर click करें. 

Step - 3
अब आपकी website/blog की disclaimer page ganerate हो गया है html code के form में अब आपका disclaimer जो कई html code के form में है preview your disclaimer - अब एक web page open होगा इसमें आपके Disclaimer page code है उसको copy कर लें. 

यह सब करने के बाद आपका अगला कदम होता है कि Disclaimer page को अपने blog site पर कैसे add करें. यह में मेरी post में step by step निचे बताने जा रहा हूँ आप मेरी यह  post पढकर अपने blog website पर disclaimer page add कर सकते हो अगर आपको कोई तकलीफ आती है तो comment box में मुझे question पुछ सकते हो.
तो एक बार फिर से तैयार हो जावो  Disclaimer page add करने के लिए आप मेरी पोस्ट को ध्यान से पढिये.

 1. सबसे पहले आप www.blogger.com पर click करें 

2. उसके बाद gmail id और ganerate fill करके sing in पर click करिये. 
3. अब आप अपने blog पर पहुंच गए हैं. 
4. Blog पर जाने के बाद Dashboard में जाकर newpage पर click करें.
5. Newpage पर click करने के बाद screen sot में बताये अनुसार एक box open होगा उसमें titel में Disclaimer नाम लिखना है. और जो निचे वाला box है उसमें जो हमने Disclaimer page उपर बनाकर code copy किया था उसको इस box में paste करना है.
अब आपका Disclaimer page successfully blog पर add हो गया है. और last में हम जैसे blog post लिखने के बाद publish करते हैं वैसे ही इस page को publish कर देना है. 

में उम्मीद करता हूं आपको मेरी पोस्ट- Disclaimer page kaise create kare or blog websites के लिए क्यों जरूरी होता है अच्छी लगी होगी तो आप इसे social media tviter facebook google पर share भी करना जिसे अपने दोस्तों को भी यह सब जानकारी मिल सकती है. 

8.10.18

October 08, 2018

Contact Us page Blog par kaise add kare 9tips in hindimai - 2018

स्वागत है आप सभी का indian first News पर. आज के समय में हर कोई blogging में अपना भाग्य आजमाना चाहता है. लेकिन जब तक आप अपने काम की पुरी ABCD नहीं जानते हो तब तक आप सक्सेस नहीं हो सकते हैं. मेरी इस post - Contact Us page Blog par kaise add kare 9tips in hindimai - 2018 Post में Blog पर Contact Us Page केसे Add करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
आपके काम की पोस्ट >> About us page kaise बनायें और blog par setting kaise kare

Contact Us Page किसे कहते हैं:?

Contact us page में जो question Email add subject और Message यह चीजें होती है. लेकिन यह सब हम पर dipend करता है कि हमें Contact us page में क्या क्या रखना चाहते हैं.

आप लोग जानना चाहेंगे कि contact us page बनाना क्यों जरूर होता है. Blog और website के लिए. और अगर आपकी site पर Contact Us Page add नहीं हो तो क्या फर्क पड़ता है इसके लिए में आपको बताना चाहता हूं अगर आपकी site या blog पर Contact Us Page add है तो कोई भी user , readers, Blog Admin से directly contact कर सकता है. Contact us page होने से आपकी site professional लगती है. यह एक सरल रास्ता है blog Admin से contact करने का. और अगर आप अपने site के लिए Google Adsense के लिए Apply करना चाहते हैं तो भी contact us page का होना जरूरी है. अगर आपकी site पर यह page नहीं है तो Adsense disapprove होने के ज्यादा चांसेज होता है.

Blog पर Contact Us Page केसे Add करें:?
मेरी इस Post में आपको बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहा हूँ. जिसमें अगर आपको codding बिल्कुल भी नहीं आती है. तो भी आप आसानी से Blog पर Contact Us Page add  कर सकते हो. 

अब आप मेरी post को step by step follow किजिये.
Step-1
सबसे पहले आप - Foxyform.Com के site पर चले जाइये.
Step-2
अब आप foxyform.Com. की site पर जाने के बाद Right corner में your oftion में से आपके contact us page में क्या क्या डालना है. उस पर Mark कर दिजिये और अगर आप किसी fild को compulsory रखना चाहते हैं तो उसके आगे Required fild को भी Tik mark कर दें. 
Step-3
उसके बाद Advanced settings में अगर आप Form का Background color, font size font color चेंज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. 
Step - 4
Target Email address में आपको वो Email address डालना है. जिसपर आप इस Form की Quation Receive करना चाहते हैं इसका मतलब है अगर  User आपसे contact करना चाहता है. तो आपको वो Message उस Email id पर आयेगा निचे contact cod को सही तरीके से fill up करके create for mular पर click करें. 

Step - 5
 यह सब करने के बाद आपको एक Html cod मिलेगा उसे copy कर लें. 
Step-6
Cod को copy करने के बाद आप Blogger.com पर चले जाएं और वहां Dashboard से Page पर जाकर New page create करें. 
Step - 7
Page को html view में open करें और उस cod को यहाँ पर paste कर दें.
Step - 8
अगर आपको इस Page पर comments disable करना चाहते हैं तो आप page settings पर जाकर कर सकते हैं. 
Step-9
अब आप contact us page को publishकर सकते हो. और उस page को open करके एक बार try करलो की आपको message receive हो रहा है या नहीं. 
तो इस तरह बिल्कुल simple तरिके से हम अपने Blog website पर Contact us page को add कर सकते हैं. 

मुझे पुरी उम्मीद है कि आपको मेरी post - Contact Us page Blog par kaise add kare 9tips in hindimai - 2018 पसंद आई होगी. और अगर आपको contact us page Blog पर add करने में कोई तकलीफ होती है. तो आप मुझे comments box में अपना questions पुछ सकते हो में आशा करता हूँ कि आपकी help जरूर करूंगा.