Showing posts with label INTERNET. Show all posts
Showing posts with label INTERNET. Show all posts

6.10.24

October 06, 2024

YouTube channel कैसे बनाये - हिंदी में जानकारी

हैलौ दोस्तों नमस्कार, आज में मेरी पोस्ट में आपको बताऊंगा की Youtube channel कैसे बनाये, youtube आज के समय में बहुत ही फैमस social विडियो साइट है.  और हर रोज लाखोँ विडियो youtube पर अपलोड  किये जाते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं.  जो लाखों रुपये हर महीने youtube channel से कमाते हैं इस internet के युग में हर कोई एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करता है.  और सभी एंड्रॉयड फोन में लगभग youtube आता है.  जो लोग अपना खुद का चैनल youtube पर बना लिया है.  उनके लिए और जो अभी नया चैनल बनाना चाहते हैं. तो आप इस post - YouTube channel कैसे बनाये - हिंदी में जानकारी को अंत तक step by step जरूर पढें.

 Account बनायें 

अगर आप youtube पर अपना चैनल बनाना है तो आप अपना GOOGLE Account काम में ले सकते हैं और अगर आपको दुसरे अकाउंट से चैनल बनाना है.  तो आप www.youtub.com पर जाने के बाद top left पर बने बड़े साइन-इन पर क्लिक करके आगे के स्टेप्स फॉलो करे. 
 यह भी read करें Blogger Blog ko website Mai kaise badhlen?

अपना channel सेटअप करें 

Youtube पर अकाउंट बन जाने के बाद आप अपना youtube channel बना सकते हैं इसके लिए top raght पर जाकर Frofil fichar पर क्लिक करें और अपना चैनल का चुनाव करें इसके बाद आपको अपने चैनल का नाम देना होता है.  नाम ऐसा रखें जो दिखने और पढने मे व्यूअरस को सुंदर लगे और अपनी और आकर्षित करता हो फिर उसके बाद आपको कस्टमाइज चैनल बटन पर क्लिक करते हैं तो चैनल आर्ट और अपना Frofil fichar ऐड कर सकते हो.  

Video apload kaise kare 

Video  अपलोड करने के लिए Frofil fichar पर क्लिक करके youtube studeo ओॅप्शन पर जाकर आप विडियो अपलोड कर सकते हैं.  किस किस को विडियो दिखाना चाहते हैं इसके लिए आप पब्लिक प्राइवेट, अनलिस्टेड और शेड्यूल का विकल्प चुन सकते हैं विडियो अपलोड होने के बाद आप टाइटल टैग संबंधित जानकारी जोड़ सकते हो.  

अपने channel का मोनेटाइज करके पैसा कमाऐ

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो youtube channel से लाखों रुपये हर महीने कमाते हैं अगर आप भी अपने चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं.  तो अपने चैनल को मोनेटाइज करना जरूरी होता है.  इसके लिए आपके चैनल पर लास्ट 12 महीने में चार हजार वाॅच्ड आवर्स होना जरूरी है और कम से कम एक हजार सब्सक्राइबर होना भी जरूरी है 
यह सब होने के बाद अपने चैनल को google adsense Account approved करवाना पडता है अगर अपने चैनल को approwe मिल जाता है तो हम अपने चैनल पर एड लगाकर सुपर चैट से कमाई कर सकते हैं.  

मुझे उम्मीद है कि आपको आज की मेरी post YouTube channel कैसे बनाये - हिंदी में जानकारी,  अच्छी लगी होगी आपको अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box पुछ सकते हो दोस्तों पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें. 

25.3.19

March 25, 2019

FACEBOOK POKE KYA Hota HAI - एक दुसरे को POKED YOU क्यों करते हैं

Hallo friends we'll come to you Indian first News. दोस्तों आज का जमाना INTERNET का है. और अगर हम internet socail की बात करते हैं.  तो भला FACEBOOK को कैसे भुल सकते हैं आज world में 2 miliyan facebook users लगभग है. और आज के समय की सबसे popular sites है Facebook,   दोस्तों आज की मेरी post का topic है.  की FACEBOOK POKE क्या है. और FACEBOOK यूजर्स एक दूसरे को POKE क्यों करते हैं. इसी विषय पर मेने यह पुरी post लिखी  है. दोस्तों आपको बिल्कुल सरल और आसान शब्दों में  facebook poke क्या है.  यह समझाने की कोशिश की है. अगर आपको मेरी post अच्छी लगे तो अपनो दोस्तों के साथ share जरूर करना.
 Facebook account  बनाना बहुत ही आसान है कोई भी नया user अपना अकाउंट बना लेता है. और अपनी Photo video अपने विचार share  करते हैं. एक दुसरे के साथ जुड़कर अपने विचारों का आदान प्रदान करना हर तरह की जानकारी facebook पर मिल जाती है.  इसके साथ साथ facebook ने और भी कई useful features भी एड किये  है. इनमें से कुछ feature ऐसे भी हैं.  जिनकी जानकारी हर facebook user को नहीं होती है.  और इसी में से एक है facebook poke इस शब्द को ज्यादातर नये यूजर्स नहीं जानते हैं या इसका पता ना बराबर मालुम होता है. की यह facebook poke क्या है.  और यह क्यों जरुरी है. और किसी दूसरे को कब poke करना जरूरी होता है. 

जब नये  user को facebook Notification में POKED you लिखा हुवा आता है.  तो वो सोच में पड़ जाते हैं कि यह क्या और क्यों आया है और इसका मतलब क्या होता है. मेरी जहां तक जानकारी और एक अध्ययन के मुताबिक लगभग 80-85% facebook user को इसका अर्थ मालुम नहीं होता है.  और उन लोगों को जब poke का option दिखाई देता है तो बिना कुछ सोचे समझे एक दुसरे को POKE कर देते हैं.
Read more >> Instagram Account ki privacy policy kaise badaye

FACEBOOK POKE करने से क्या होता है? 

POKE शब्द का अर्थ अगर हम हिन्दीं में समझने की कोशिश करें तो इसका मतलब होता है. " प्रहार "  अगर आपको कोई poke करता है तो आपके facebook notification में POKED you  लिखा हुवा आता है. मतलब आप पर किसी ने facebook poke यानी  प्रहार किया गया है. इसको दुसरे नजरिया से देखें तो इसका मतलब आपको कोई बात याद दिलाना और आपको परेशान करना अगर कोई facebook user बार बार किसी को POKE करता है तो उसकी ID block होने का भी खतरा हो जाता है.

कोई भी facebook users कब कब poke कर सकता है। इसका उत्तर में आपको सरल और आसान शब्दों में आपको बताने जा रहा हूँ.  दोस्तों जैसे आप कभी कभी गल्ती से facebook पर ज्यादा comment sharing spam links share करते हैं तो facebook को लगता है.  कि आपकी वजह से facebook पर जो दुसरे यूजर्स है. उनको problm हो रही है इसलिए fb आपकी ID को थोड़े समय के लिए block कर देता है और  block  होने के बाद आप कई भी comment share spamlinks कुछ भी नहीं कर सकते हैं. 

जब आपकी ID block को unblock  कराने के लिए आप अपने दोस्तों को बोलकर आपको poke करा सकते हो ऐसा करने से facebook को लगता है.  कि यह real ID है और वो आपको जल्द ही spamming से बहार निकाल देते हैं एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि हमें भी किसी को भी ज्यादा poke नहीं करना चाहिए हो सकता है। facebook हमारी भी ID को block  कर दे. 

तो दोस्तों मुझे पुरी उम्मीद है कि आपने मेरी post अंन्त तक जरुर पढी होगी मेने पुरी कोशिश किया आपको सरल और आपकी भाषा में कई facebook poke क्या है. और इसे क्यों करते हैं में आशा करता हूं आपको यह post जरूर पसंद आई होगी। 

19.1.19

January 19, 2019

Instagram Account ki privacy kaise Badaye /praivet rakhe - 5Tipsinhindi

हैलो दोस्तों नमस्कार आप सब का एक बार फिर से स्वागत है, आज हम बात करेंगे की Instagram पर अपने Account को प्राइवेट और सिक्योर कैसे रख सकते हैं. इस post में मेंने बिल्कुल सरल language में बताया है जिसको आप बराबर follow करके अपने Instagram Account को प्राइवेट रख सकते हैं. लेकिन मैं आपको एक बार फिर से याद दिलाता चलूँ की यह जो मेने post में tips दिया है उसको बराबर follow करना है.

Facebook प्रोफाइल अनलिंक करना जरूरी है -

Facebook का आज के समय में सब इस्तेमाल करते हैं और सब friends घर परिवार के साथ में मिले होते हैं. अगर आप Instagram का इस्तेमाल business के लिए करते हैं. तो आपको को दोनों की आॅडियंस को एक साथ नहीं करना चाहिए अगर आपको अपने Instagram पर यह सब करना हो तो आपको Instagram Account की settings में जाकर facebook account को अनलिंक करना होगा ईसके लिए settings में linked accounts का आप्शन मिलेगा.

आपके काम की पोस्ट - Media.Net Amazon Affiliate india se online paisa kaise kamaye

Activity status disble kare -

जैसे हम whatsaap यूज करते हैं और chatbox में last seen को छुपाते हैं. वैसे ही Instagram Account में भी आप लास्ट कब active हुवे कितनी time पहले हुवे इन सब को privet रखने के लिए settings में activity status ko khojiye aur use disble kar dijiye.

ऑटोमैटिक post को रोकना -

जब कोई भी व्यक्ति आपको Photo में tag करता है तो वो photo Instagram oto मेटिकली Apko profile page में दिखाई देने लगती है. इसको of करने के लिए अपने Instagram Account ki setting में पहुंच कर photos of you पर जाकर इसके oto आप्शन को of कर दें.

अपने Account को प्राइवेट करना -

Social sites पर कोई भी अगर आपका Account है तो सबसे पहला काम होता है. कि अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना जरूरी होता है. और हर तरह से अपने visitor पर control रखना भी जरूरी है. Instagram Account को भी आप अपने हिसाब से privet कर सकते हैं. इसके अपने Account setting में privacy option में मिल जायेंगे और आप यह जान सकते हैं. कि हमारी post किन किन लोगों ने देखी गई है. और किसको किसको दिखाना चाहते हैं यह सब करने में आपके Followers में कोई कमी नहीं होगी.

दोस्तों आज की post में आपको बताया था कि Instagram Account की privacy कैसे करें मुझे पुरी उम्मीद है. कि आप लोगों को post read करने के बाद अपने Instagram Account को प्राइवेट और सिक्योर रखने में मदद मिलेगी तो दोस्तों अगर आपको लगता है कि यह हमारे काम की है तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ facebook whatsaap twiter instagram पर share जरूर करना है. 

20.10.18

October 20, 2018

Instagram Followers Kaise Badaye - Indian first News

अभी सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कुछ ना कुछ करता रहता है. जैसे Facebook, twitter, youtube और instagram, आज में आपको बताउंगा कि Instagram पर अपनी followers और likes कैसे बढाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहा हूँ आप मेरी post को बराबर follow करें .
Top  हैशटेग

इसके लिए आपको यह जानना जरूरी होता है. की instagram पर top trading हैशटेग कौनसे है यह जानने के लिए मेने निचे website के link दिया है.


Https://Goo.gl/GxKJxr :

इस website पर जाने के बाद आपको पता चल जायेगा की आपको अपनी तस्वीर या विडियो के साथ किस तरह के हैशटेग काम में लेना है. और इसके साथ साथ आपको instagram के आॅटो कम्प्लीट फिर का भी उपयोग करना चाहिए. जैसे ही आप हैश सिंबल के साथ कोई letter लिखते हैं तो insta आपको ऑटोमैटिक कोई अच्छा हैशटेग आपके सामने पेश कर देता है.

Best हैशटेग बाय topic :

अगर मान लो आप किसी topic पर pichar या video post कर रहे हैं. तो आप उसके संबंधित हैशटेग पाए सकते हैं जैसे यदि आप जानवर की तस्वीर post करते हैं. तो यह Website आपको उस topic से रिलेटेड अच्छे हैशटेग उपलब्ध करवा देती है और इस website का link मेनें यहां नीचे दिया है.

Https://Goo.gl/7ii4jX :

इस  website ite पर आप lion या cat लिखकर search करते हो तो इस श्रेणी से मिलती जुलती 35 best हैशटेग उपलब्ध करा देती है.

Photo upload कर भी आप अच्छा हैशटेग प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए नीचे मेनें एक एंड्रॉइड एप का link दिया hai

https://Goo.gl/XRCVod :

इस website को आप open करके जैसे ही कोई photo विडियो upload करेंग ऑटो विजुअलाइजेशन फीचर के द्वारा photo से मिलती जुलती हैशटेग आपके सामने कर देता है.
Instagram Followers Kaise Badaye मेरी जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. मेरा यही प्रयास रहता है कि visitor के लिए में नयी नयी जानकारी लाता रहुं.  

8.10.18

October 08, 2018

Media.Net Amazon Affiliate India से online paisa kaise कमाये - indian first News

Media.Net Amazon Affiliate India से online paisa kaise कमाये - indian first News

Enternet पर बहुत ऐसी online site है. जो आपको घर बैठे पैसे देती है इसका मतलब यह नहीं कि बिलकुल फ्री में आपको पैसा देगी. इसके लिए हमें कुछ work करना होता है अगर आपके पास अपनी वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप इन साइटों से अच्छी income कर सकते हो. आज मेरी  post में ऐसी ही कुछ site के बारे में आपको जानकारी देने वाला हुं जिनसे आप online paisa kama sakte ho बस aap meri post ke sat bane रहना.
 Read more post GoDaddy account kaise bnaye 

जो दो site के बारें में आपको जानकारी दे रहा हूं वो बहुत अच्छी साइट है. 1. Media.Net aur amazon Affiliate इंडिया.
Media.Net site kya hai aur paisa kaise कमाये?

Media.Net google adsense की तरह ही एक online advertising network है. जिसको yahoo aur bing ने बनाया है यह साइट  hindi website par work नहीं करता है. इसके लिए आपका ब्लॉग English में होना जरूरी होता है अगर आपकी website English में है और us country से jayda traffic आता है जैैसे  canada, amerika, England, और भी English country तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो. 

Media.Net par account create kaise kare?

इसके लिए आपको media.net site पर singup करना होगा singup करने के बाद आपकी साइट का review किया जायेगा. aur अगर आपकी साइट media.net की policy के अनुरूप है. तो आपको 2-3 दिनों में Approoval मिल जायेगा आपकी साइट approval होने के बाद आपको adsense की तरह यहां पर भी add create करना होगा और फिर उस add को copy करके अपने blog पर लगाना होता है. 
Media.Net payment kaise करता है?

Media.Net se aap cpm ads aur cpc ads se paise kama sakte hai jiska minimum payout $100 है. 
इसकी सबसे अच्छी खासयत यह है कि यह adsense की तरह ही payment करती है इसका payment आप direct bank transfer aur payble से receve कर सकते हैं.  जिस blogger का किसी कारण adsense approve nahi होता है उसके लिए media.net  एक best विकल्प है.

Amazon Affiliate India क्या है?
यह एक Affiliate networking site hai jisko world की सबसे बड़ी online shopping site Amazon चलाता है इस साइट पर aap Affiliate बनकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो.
इस साइट पर पैसा कमाने के लिए आपको पहले register करना होगा उसके बाद अपनी पुरी information इस साइट पर submit करनी होती है .जेसे की pancard, bankaccount info, etc. यह सब जानकारी आपको भरनी रहेती है. यह सब करने के बाद आपको उस site के prodact को sell करने के लिए select करना होगा जब आप prodact select करेंगे तब आपको एक Affiliate link create करना होगा.

Affiliate Link create karne ke bad aap us link ko kai bhi post kar sakte hai apne blog youtube video par ya aapke social media page par share kar sakte hai jab koi us link se kuch buy to uska comission मिलेगा.

Har ak category ke liye alag alag comission मिलता है aur us comission को अगर आप चेक करना चाहते हैं .तो Amazon comission page par check kar sakte hai Amazon india mai Neft ( National Electronic funds transfer) aur cheque se payment aapko karta hai Neft bank transfer se 1000 rs se uper comission hota hai to bad 60 din bad aur cheque se jab comission rs2500 से उपर होता है तो उसके 60 दिन बाद आपको payment milta hai.

Media.Net और Amazon Affiliate India से पैसा कैसे आप कमा सकते हो यह मेने इस पोस्ट में बिल्कुल सरल तरीका आपके सामने रखा है मुझे पुरी आशा है कि आपको मेरी पोस्ट से फायदा जरूर होगा अगर आगे भी ऐसी ही पोस्ट पाने के लिए आप indian first News के साथ बने रहिये मेरी पुरी कोशिश यह रहेगी कि में इसे भी बेहतर पोस्ट आपके सामने लेकर आऊंगा
कहते हैं कि किसी भी काम को हासिल करने के लिए हमें मेहनत करना बहुत जरूरी होता है अगर हम मेहनत करेंगे तो कामयाबी सामने से आकर पेर छुयेगी
मेरी Media.Net Amazon Affiliate India से online paisa kaise कमाये - indian first News  आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 

27.9.18

September 27, 2018

Gmail में old massege oto dilit kaise kare :4tips in hindi- indian first News

नमस्कार दोस्तों, आज की मेरी post में आपको जीमेल मैसेज आॅटो डिलीट kaise kare की जानकारी दूँगा आपको कुछ tips बताने जा रहा हूँ आपके लिए यह post बहुत महत्वपूर्ण है gmail google के ही द्वारा मुुफ्त site है
यदि आप बार बार अपने gmail inbox के ful हो जाने से परेशान हैं तो इन टूल्स की मदद से आप old massege को आॅटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं और अपने जीमेल इनबॉक्स को कुछ खूबियों से भी जोड़ा जा सकता है

जरुरी पोस्ट आपके लिए >> अपने एंड्रॉइड फोन को सुपरफास्ट कैसे करें जानते हैं कुछ खास एप्स और गैजेट्स के बारे में

ईमेल स्टूडियो फाॅर जीमेल :

इस एड-आॅन की मदद से आप वे सभी मैसेज आॅटोमेटिकली डिलीट कर सकते हैं जो एक माह से अधिक पुराने हों और किसी विशेष सेंडर ने भेजे हों या फिर किसी खास folder में मौजूद हों. आप तीन माह से अधिक पुराने मैसेज को आर्काइव कर सकते हैं या उन्हें मार्क एज रीड भी कर सकते हैं जीमेल एड-आॅन यहां से इंस्टाल करें https://goo.gl/nydsqo

जीमास:मेल मर्ज फाॅर जीमेल यदि आपको एक ही मेल को कई सेंडर को भेजना हो तो और आप चाहें कि सभी ईमेल पर उस सेंडर को अलग से संबोधित किया जाए तो यह काम भी जीमेल के एक एड-आॅन से हो सकता है इसके लिए आप खास एप्स को इंस्टॉल करें https://goo.gl/kh49qp

एनिमेटेड जिफ में रिप्लाई:

Facebook और watsaap जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने इन दिनों एनिमेटेड जिफ मे रिप्लाई शुरू किए हैं जो काफी मजेदार होते हैं यदि आप भी  gmail में ऐसे ही रिप्लाई देना चाहते है तो इस एड-आॅन की मदद लें https://goo.gl/mxsVDd

बी टेम्पलेटस फॉर जीमेल :

अगर आप जीमेल के डिफाॅल्ट Template से बोर हो गए हैं और इसे सुन्दर तथा आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इस खास एड-आॅन की मदद ले  सकते हैं https://goo.gl/WkDHNP

यह टूल्स आपके लिये काफी फायदा वाला हो सकते हैं एक बार जरूर यूज करना अगर आप को अच्छा लगा तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करना 

25.9.18

September 25, 2018

Youtube Affiliate marketing fiverr से online Erning kaise kare - Indian first News

Wellcome to indian first News freinds, दोस्तों हमने और आपने सुना होगा कि कई लोग internet से online अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी online internet से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो. मेरी इस पोस्ट में आपको youtube, Affiliate marketing, or fiverr से पैसा कमाने के बारे में पुरी जानकारी मिलेगी.Youtube
YouTube से online income kaise kare >YouTube को internet की दुनिया में कौन नहीं जानता यह एक ऐसा flatfrom है जहां पर आप किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं. आप नये विडियो देख और शेयर भी कर सकते हैं. अगर आपके पास कोई टैलेंट है जैसे सीलिंग, डांसिंग,और कुछ भी टैलेंट हो तो आप youtube पर शेयर करके अपनी एक अलग पहचान बना भी सकते हो. और साथ साथ में अच्छी online income भी कर सकते हो. और आपके पास कोई क्रिएटिव आइडियाज है तो आप कुछ विडियो बना लीजिए और youtube पर अपना चैनल बनाकर वो विडियो शेयर कर देना है. जितना ज्यादा विडियो लोगों को पसंद आयेगा आपका चैनल उतना ही papular होगा.  अगर आपके विव्युज की संख्या 10000 से अधिक हो जाती है तो आप उस पर ad लगाकर अच्छी income कर सकते हो आजकल हजारों लोग youtube पर लाखों रुपये कमा रहे हैं. 
Affiliate marketing से पैसा कमाना >
आज के समय में affiliate marketing बहुत ज्यादा papular हो रहा है कई लोग इसमें काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. affiliate marketing से पैसा कमाने के लिए आपको किसी कम्पनी के प्रोडक्ट को online सेल करना होता है इसके बदले में आपको कमिशन मिलता है इसके लिए आपके पास blog website या youtube चैनल होना जरूरी है. कम्पनी के प्रोडक्ट का एड आपको अपने ब्लॉग website youtube  पर लगाना होता है जिस पर रोजाना हजारों लोग आते हैं और आपके प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो आपको उस पर कमिशन मिलता है. 

Fiverr से online paisa kamana >
Internet से online पैसा कमाने के लिए fiverr बहुत ही अच्छी और जानी मानी website है. अगर आपको किसी भी चीज पर नोलेज हे जैसे विडियो एडिटिंग ग्राफिक्स कंटेट मार्केटिंग इत्यादि तो fiverr आपके लिए best website है. fiverr पर आपको कुछ टास्क करने होते हैं जो भी दिया जाता है उसकी किमत 5 डॉलर यानी तकरीबन 300 रुपये के लगभग से शुरू होती है. और काम के आधार पर प्राइज आप तय कर सकते हैं यहाँ पर fiverr आपके द्वारा कमाये हुए पैसे से अपना हिस्सा काट कर आपको pemment करता है. दोस्तौं आप भी fiverr. Com पर जाकर online कमाई कर सकते हो बस आप में कुछ करने का हुनर होना चाहिए. 

मुझे आशा है कि आप सबको मेरी पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको कुछ फायदा होता है तो आप लोग इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर कोई तकलीफ होती है तो आप मुझे comment box में अपनी समस्या बता सकते हैं में आपकी मदद जरूर करूंगा |