24.4.21

April 24, 2021

BSTC COURSE कैसे करें बीएसटीसी क्यों जरूरी है

 बीएसटीसी राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग course होता है और यह कोर्स राजस्थान राज्य में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है।primery स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए ये एक आवश्यक course माना गया है 12वीं पास करने के बाद हर स्टूडेंट मे इस कोर्स को लेकर उत्सुकता बहुत बढ़ जाती है। जो भी स्टूडेंट राजस्थान राज्य में teachir बनाना चाहते हैं तो वो बीएसटीसी के बारे में जानकारी लेना जरूर चाहेगा की बीएसटीसी कैसे होती है इसके लिए क्या और कौनसी कौनसी योग्यता होना जरूरी होती हैं। इसी लिए आज हम आपके लिए खासकर इस टॉपिक को ध्यान मैं रखते हुए BSTC COURSE कैसे करें। बीएसटीसी क्या और क्यों जरूरी है इस post मैं आपको पूरी har tarhe से बिल्कुल बारीक और सरल तरीके से बताया गया है मेरी इस पोस्ट को अंत तक read करना ना भूलें।

Har कोई स्टूडेंट 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद अपने हिसाब से कोई भी लेवल चुन सकते है क्यों कि अपना carriar बनाने के लिए कई ऑप्शन आपके पास मौजूद रहते हैं यहां पर आपको एक बात की गांठ बांध लेना चाहिए कि जो भी क्षेत्र को चुने आपको उसकी पूरी जानकारी होना भी जरूरी होता है तब आपको अपने मुखाम या अपने लक्ष्य तक पहुंचने में आसानी होगी और आप जल्द ही अपने carriar को सफल बना लेंगे

BSTC क्या है? - बीएसटीसी एक या दो साल का कोर्स होता है जो 12वीं कक्षा के बाद इस कोर्स को किया जाता है राजस्थान में आपको सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनाना है तो इस कोर्स को करना बहुत जरूरी होता है इस bstc course मैं विद्यार्थियों को primery कक्षायों को पढ़ान  के लिए ट्रेनिग दी जाती है आपको एक जानकारी देना जरूरी हैं कि इस कोर्स को आप कई विषयों में किया जा सकता है।

Read more post Paralysisसे मुक्ति मात्र सात दिनों में

जो student tiching के fild मै जॉब करना चाहते हैं उनके लिए बीएसटीसी course करना अति आवश्यक होता है अब आपके मन में सवाल उठता होगा की इतनी अच्छी जानकारी मिली लेकिन bstc का मतलब क्या होता है बताया नही तो आपके मन के सवाल का हल करते हैं बीएसटीसी मतलब -Basic school seaching certification कोर्स करने के बाद स्टूडेंट sarkari teacher की भर्ती प्रक्रिया सामिल हो सकता है।

बीएसटीसी कैसे करें? - bstc course करने के लिए bstc enternece exam या bstc प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती हैं यह परीक्षा har साल आयोजित की जाती है इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप बीएसटीसी कॉलेज में प्रवेश कर सकते हो बीएसटीसी entranee exam har साल फरवरी या मार्च के महीनों मैं किया जाता है बीएसटीसी के लिए क्या क्या योग्यता होना जरूरी है आइए जानते है इसके बारे में-

बीएसटीसी करने के लिए क्या क्या योग्यता होना जरूरी है - यह बात तो हम सब जानते है कि कोई भी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की जाती है। उसी तरीके से बीएसटीसी परीक्षा के आवेदन करने के लिए aualification को सामिल किया गया है बीएसटीसी परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त bourd से 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी होता है

Bstc उम्मीदवार राजस्थान राज्य का निवासी और भारतीय नागरिक होना जरूरी होता है bstc जनरल कैंडिडेंट 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए एससी/एसटी वर्ग उम्मीदवार 45%अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।28 साल से ज्यादा उम्र का अभ्यार्थी bstc में परीक्षा नही दे सकता है तो प्रिय मित्रों BSTC COURSE कैसे करें बीएसटीसी क्यों जरूरी होता है आज की मेरी यह post आपको कैसी लगी आप मुझे जरूर बताएं हमारा यह प्रयास रहेगा की हमारी पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी दोस्तों इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ whatsaap facebook tviter google instagram पर share जरूर करना अपनी राय comment box मैं जरूर बताएं हम हर समय आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे


10.5.20

May 10, 2020

रेगिस्तान का जहाज किसे कहा जाता है

आज हम ऐसे जानवर की बात करेंगे जो भारत में ही नहीं पूरे विश्व में अपनी अलग ही पहचान बनाई है उसी का नाम है ऊंट ( Camel )
रेगिस्तानी इलाकों में और खासकर जहां बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है उस जगह यह सवारी ढोने के काम बहुत आते हैं भारत में ऊंटों की संख्या लगातार घट रही हैं विश्व के 2.4 प्रतिशत ऊंट पाले जाते हैं पूरे हिन्दुस्थान में यहां चार लाख ऊंटों में सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत अकेले राजस्थान राज्य में पाले जाते है बाकी पंजाब, हरियाणा, गुजरात, यूपी, और मध्यप्रदेश में पाले जाते हैं भारत में एक कुबड़ वाला और अरब देशों में दो कुबड़ वाला ऊंट पाया जाता हैं आइए अब जानते है की किस कारण से ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता हैं
ऊंट रेगिस्तान का एक अति महत्वूर्ण एवं उपयोगी पशु है। ऊंट के पैर गद्दीदार होने के कारण रेतीली टीबो में नहीं धसतें है और वो तेज गति से रेगिस्तान में आसानी से दौड़ सकते है। पेड़ों के पते और झाड़ियों को खाकर अपना पेट भर लेता है। मलमूत्र गाढ़ा व चमड़ी मोटी होने के कारण पसीना कम आने से ऊंट को जल की आवश्यकता बहुत कम होती हैं जिसे वो 50 डिग्री तापमान में भी 8-10 दिनों तक बिना पानी पिए आसानी से रहे सकता है इसलिए गरम व शुष्क भागों में ऊंटों को आसानी से पाला जा सकता है यह भारी बोझ ढो सकता है और एक दिन में 45-50 किलोमीटर दूर तक चल सकता है।

ऊंट ( camel ) के होठ मोटे और लम्बे होते हैं। जिससे वह रेगिस्तान में पाए जाने वाले कांटेदार पौधे भी आसानी से खा पाता है। और इसकी लंबी गर्दन की वजह से वो ऊंचे पेड़ों की पत्तियों को भी खा पाता है। इसके पेट और घुटनों पर रबर जैसी त्वचा होती है जिससे वह बैठते समय रेत के संपर्क में आने पर भी इसका बचाव हो सके। यह त्वचा ऊंट के उम्र  5 -6 वर्ष का होने के बाद बनती है। 
 
ऊंट के शरीर के रंग की वजह से भी इसे रेगिस्तान के मौसम में रहने में आसानी होती है। इसके शरीर पर बालों की एक मोटी परत होती है जिससे यह धूप सह लेता है अरब देशों और खासकर जहां रेतीली जगह ज्यादा है वहां ऊंट ज्यादा पाले जाते हैं।

रेगिस्तान में ऊंट की उपयोगिता के कारण ही सैनिक टुकड़ियां सवारी व बोझा ढोने के लिए ऊंट का उपयोग करते हैं। ऊंटों में वर्षों बाद भी मार्ग याद रखने की अदभुत क्षमता होती है रेतीले मरुस्थल में परिवहन के साधन के रूप में ऊंट का कोई विकल्प नहीं है इसलिए ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता हैं।
ऊंट सवारी करने के अतिरक्त खेतों में हल जोतने, बोझा ढोने, कुवों से पानी निका लने सिंचाई करने, गाड़ी खींचने, बहुत सारे काम में ऊंटों को उपयोग में लाया जाता हैं ऊंट के बालों से रस्सियां, कम्बल, दरिया, व चमड़े से काठी, थैले, तेल रखने की कुपिया और जूतियां बनाई जाती हैं। इसका दूध बहुत आयुर्वेद दवाइयां बनाने में काम आता है और पीने के काम भी बहुत आता है तो दोस्तों यह रेगिस्तान का जहाज किसे कहा जाता है सारी जानकारी अगर आपको मेरी post अच्छी लगी हो तो आप इसे share करें

24.4.20

April 24, 2020

Facebook Page kaise Create-karen

आज का युग Internet का युग है. और हम सब किसी ना किसी तरीके से एंड्रायड फोन के साथ सब इंटरनेट से जुड़े हुवे है जितने भी इंटरनेट यूजर्स है वो  इन सब app का इस्तेमाल जरूर करतें हैं. जैसे Facebook whatsaap instagram tviter youtube और भी बहुत सारी ऐसी ऐप्स है जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत लाभदायक होती हैं जिसे हम मनोरंजन के साथ साथ व्यापार bissness photo video यह सब एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने के काम में लेते हैं. facebook का उपयोग तो हर internet यूजर्स करतें हैं लेकिन facebook page क्या होता है और यह कैसे बनाया जाता है वो सबको मालूम नहीं होता है इसलिए आज की मेरी post का titel भी यही है कि - Facebook Page kaise Create-karen

Facebook page create kaise karen

Facebook page बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले फेसबुक पर अपना खुद का account होना जरूरी होता है. अगर आप new यूजर हो और अभी तक facebook पर अपना खाता नहीं है तो सबसे पहले अपनी gmail id से facebook पर लोग इन करके अपना एक account बना लीजिए अगर आपको अकाउंट बनाना नहीं आता है. तो आप youtube और google पर देख कर आसानी से facebook अकाउंट बना सकते हैं वो भी सिर्फ 5 मिनट में, अब में post topic पर आता हूं और आपको बिल्कुल सरल शब्दों में पूरी जानकारी हिंदी में देता हूं कि Facebook Page kaise Create-karen

Read more post
  • सबसे पहले अपने facebook account में log In कीजिए ।
  • Create page- login करने के बाद उपर left side menu के option पर click करें इसमें आपको page का ऑप्शन मिलेगा उस पर click करें उसके बाद create page पर click करें।
  • Get started- जब आप क्रिएट पेज पर click करेंगे तो एक page open होगा उसमें आपको Get started पर click करना है.
  • अपना page नाम इन्टर करें- Get start पर click करनें के बाद में जो page open होगा उसमें आपको अपने facebook page का जो भी नाम रखना चाहते है वो नाम इन्टर करना है page नाम लिखने के बाद Next पर click करना होगा।
  • Select any option- यहां पर आपको अपना page किसके लिए बनाना है उस पर टिक करना होगा।
  • Select category- अब आपको select category को select करने को कहा जायेगा नीचे जो भी आपके page से रिलेटेड category है उस पर टिक कर दीजिए और फिर Next पर click कर देना है।
  • अपनी website url inter करें- अगर आपके पास कोई Blog या website अपनी खुद की है तो उसकी url अपने page में जरूर डालें इसे आपके page पर जो भी यूजर आएंगे वो आपकी site पर भी जाएंगे जिसे आपकी trafic बढ़ने का चांस ज्यादा होगा। फिर भी आपके पास कोई भी यूआरएल नहीं है तो skip पर click कर दें।
  • Select frofile picture- यहां पर आपको अपनी एक अच्छी सी फ्रोफाइल picture aplod करनी है जो आपके page से रिलेटेड हो frofile add करने के बाद next button पर क्लिक कर दें।
  • Add a cover photo- अपने page के लिए एक cover photo जरूर लगाएं यह सब करने के बाद visit page पर click करना होगा।
Dhanewad: अब आपका facebook page बनकर तैयार हो गया facebook page का आपको बहुत फायदा होता है क्यों कि facebook पर हम 5000 से ज्यादा दोस्त नहीं बना सकते है और fb page से हम लाखों लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं google भी facebook page को सबसे उपर रेंक देता है।
तो दोस्तों मैं आशा और उम्मीद करता हूं कि मेरी यह post Facebook Page kaise Create-karen आपको अपना खुद का facebook page बनाने में बहुत मदद करेगी फिर भी आप लोगों को इसमें कोई प्रॉब्लम होती हैं तो आप मुझे comment box में अपने सवाल पूंछ सकते हो मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि में आपकी सहायता जरूर करूंगा। इसी आशा के साथ की आप सभी लोग मेरी इस post को facebook whatsapp tviter youtube पर share जरूर करेंगे।